मुजफ्फरनगर जामुन तोड़ने पर हुआ विवाद। फिर बाद में गोलियां चली। जामुन तोड़कर वापस लौट रही यूवकों कि दूसरे पक्ष के साथ कहां सुनी हो गई। इसी दौरान चली गली में एक युवा घायल हो गया। विवाद के दौरान चली गोली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।गोली लगी युवक को सीएचसी पर भर्ती करवाया गया।
-
चीन के वैज्ञानिकों का बड़ा कारनामा: दिमाग से रोबोट और मशीनें कंट्रोल कर रहा लकवाग्रस्त व्यक्ति
Spread the love विज्ञान और तकनीक की दुनिया में चीन ने एक बार फिर ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। चीन के वैज्ञानिकों ने ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस (BCI) तकनीक में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। इस तकनीक की मदद से एक लकवाग्रस्त व्यक्ति अब केवल अपने…
-
498A पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: वैवाहिक नोकझोंक और खर्च का हिसाब अपराध नहीं
Spread the loveसुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले को स्पष्ट करते हुए कहा है। वैवाहिक जीवन में होने वाली छोटी-मोटी नोक झोक को भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए के तहत इसे क कुरता कि श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है। अगर कोई भी पति अपनी पत्नी से अपने घर के खर्च के…
-
भुवनेश्वर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, नौकरी के नाम पर किराए के मकान में बुलाने का मामला
Spread the loveभुवनेश्वर में नाबालिग के साथ शर्मनाक वारदात, काम दिलाने का झांसा बना अपराध की वजह उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से एक बेहद चिंताजनक घटना सामने आई है, जहाँ 17 वर्ष की एक लड़की के साथ गंभीर अपराध किया गया। यह मामला शहर के एक निजी किराए के मकान से जुड़ा हुआ है। पुलिस…
मुजफ्फरनगर के कस्बा शाहपुर के गांव साझक निवास शहजाद जाकर पुलिस को बताया कि वह बुधवार को गांव की तालिब, मोहसिन वह नौमान से गांव बरवाला से मंडी जा रहे हैं। नाले की पटरी पर खड़े पेड़ से जमुना तोड़कर वापस जा रहे थे। और उसी समय बाइक सवार तीन युवा के निवासी बरवाला उन्होंने जामुन तोड़ने खाने को मना किया।
कमर को छूकर निकल गई गोली। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में कहासुनी हो गई। और वह गाली गलौज करने लगे। किसी समय क्यों अपने तमाचे से गोली चला दी। जो तालिब की कमर को छूते हुए निकल गई। और वह घायल हो गया। घायल को लेकर उसके साथी शाहपुर थाने में पहुंचे। पुलिस को बताया, पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती करवाया। यहां से उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
-

Top 10 Career Skills You Need to Learn to Stay Ahead
-

5 Best Free Tools for Personal Finance Management
-

ABVP’s Historic Victory : Delhi University Elections and the Rise of Aryan Maan







