मुजफ्फरनगर मैं पेड़ से जामुन तोड़ने‌ पर विवाद हुआ, दो पक्षों के बीच चली गोलीया, केस दर्ज।

मुजफ्फरनगर मैं पेड़ से जामुन तोड़ने‌ पर विवाद हुआ, दो पक्षों के बीच चली गोलीया, केस दर्ज।
Spread the love

मुजफ्फरनगर जामुन तोड़ने पर हुआ विवाद। फिर बाद में गोलियां चली। जामुन तोड़कर वापस लौट रही यूवकों कि दूसरे पक्ष के साथ कहां सुनी हो गई। इसी दौरान चली गली में एक युवा घायल हो गया। विवाद के दौरान चली गोली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।गोली लगी युवक को सीएचसी पर भर्ती करवाया गया।

मुजफ्फरनगर के कस्बा शाहपुर के गांव साझक निवास शहजाद जाकर पुलिस को बताया कि वह बुधवार को गांव की तालिब, मोहसिन वह नौमान से गांव बरवाला से मंडी जा रहे हैं। नाले की पटरी पर खड़े पेड़ से जमुना तोड़कर वापस जा रहे थे। और उसी समय बाइक सवार तीन युवा के निवासी बरवाला उन्होंने जामुन तोड़ने खाने को मना किया।

कमर को छूकर निकल गई गोली। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में कहासुनी हो गई। और वह गाली गलौज करने लगे। किसी समय क्यों अपने तमाचे से गोली चला दी। जो तालिब की कमर को छूते हुए निकल गई। और वह घायल हो गया। घायल को लेकर उसके साथी शाहपुर थाने में पहुंचे। पुलिस को बताया, पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती करवाया। यहां से उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

  • CJI BR GAVAI BIOGRAPHY image

    CJI B.R. Gavai Biography: Journey of India’s First Buddhist Chief Justice of India

  • Personal Loan vs Credit Card which is best

    Personal Loan vs Credit Card – Which Option is Best for You ?

  • Ai photo editing trends images

    The Truth of AI Photo Editing Trends: Fun, Risks, and Reality

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *