Spread the love

कुवैत में आग लगने की घटना में मारे गए 45 भारतीयों का पार्थोव शरीर लेकर भारतीय वायु सेना का विमान शुक्रवार की सुबह कोच्चि पहुंचा विमान में राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भी मौजूद थे। जिन्होंने शीघ्र ही वापसी सुनिश्चित करने के लिए कुवैत के अधिकारियों के साथ कार्डनिट किया।

 

विमान के कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही एर्नाकुलम के डीआईजी पुट्टा विमल आदित्य ने कहा हमने शवों को प्राप्त करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। और हमने पीड़ितों के परिवार के साथ भी बातचीत की जैसे ही शव मिल जाएंगे तो उचित तरीके से उन्हें उनके स्थान तक ले जाया जाएगा। 23 शव केरल के हैं। सात तमिलनाडु के और एक कर्नाटक का है।
 
 
भारतीय दूतावास ने पोस्ट कर कर दी जानकारी।
 
विमान कुवैत से रवाना होने से पहले, कुवैत में स्थित भारतीय दूतावास भारतीय वायु सेना के विशेष विमान रवाना होने से जुड़ी खबर एक्श पर पोस्ट की भारतीय दूतावास ने पोस्ट में लिखा कुवैत में आग लगने की घटना में 45 भारतीयों के शव को वायु सेना का विशेष विमान कोच्चि के लिए रवाना हो गया।
 
इमारत में आग लगने से 49 लोगों की हुई थी मौत। दक्षिण कुवैत के मगाफ क्षेत्र में बुधवार को एक बहुमंजीला इमारत में भिषन आग लग गई। जिसमें 49 विदेशी लोगों की मौत हो गई। और 50 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कुवैत के प्रथम उप प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री ने बताया था कि 48 शवो की पहचान कर ली गई है। में जिनमें 45 भारतीय नागरिक है।
 
केरल सरकार ने मरने वालों को पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया था।
 
  • अगर आप में ज़िद है तो आपको कोई नहीं रोक सकता।

    Spread the loveकिताबों से जानिए क्यों जरूरी नहीं है की अपनी जिद केवल लोगों को ही दिखाएं। जिंदगी में जीत और हार हमारी सोच पर निर्भर करती है। काम में उत्साह दिखाकर उसे सफल बना सकते हैं। अगर आपको गुस्सा आता है तो खुद पर गुस्सा करें। और उसी ऊर्जा को अपने काम में डालें।…

  • गर्मियों में रखें अपनी आंखों का खास ख्याल। हीट वेब से बढ़ता आई इन्फेक्शन का खतरा।

    Spread the loveहमारी बॉडी का सबसे जरूरी और संवेदनशील अंग है। हमारी आंखें। सबसे ज्यादा गर्मियों में हीट वेव के चपेट में हमारी आंखें ही आती है। लोग गर्मी के बचाव के लिए हर तरीके अपनाते हैं। लेकिन अक्सर अपनी आंखों का बचाव करना भूल जाते हैं। इंटरनेशनल जनरल आफ‌ एनवायरमेंटल हेल्थ एंड पब्लिक हेल्थ…

  • Chatgpt -नौकरी के चक्कर में अगर आप भी चैट जीपीटी से कर रहे हैं गलती।‌ तो यह खबर आपके लिए है।

    Spread the loveहाल ही में एक करियर कोच ने बताया नौकरी और रिज्यूम के लेटर बनाने के लिए सबसे ज्यादा दुरूपयोग चैट gpt किया जा रहा है। हाल ही में एक करियर कोच ने बताया नौकरी और रिज्यूम के लेटर बनाने के लिए सबसे ज्यादा दुरूपयोग चैट gpt किया जा रहा है। चैट जीटीपी का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *