Spread the love

कुवैत में आग लगने की घटना में मारे गए 45 भारतीयों का पार्थोव शरीर लेकर भारतीय वायु सेना का विमान शुक्रवार की सुबह कोच्चि पहुंचा विमान में राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भी मौजूद थे। जिन्होंने शीघ्र ही वापसी सुनिश्चित करने के लिए कुवैत के अधिकारियों के साथ कार्डनिट किया।

 

विमान के कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही एर्नाकुलम के डीआईजी पुट्टा विमल आदित्य ने कहा हमने शवों को प्राप्त करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। और हमने पीड़ितों के परिवार के साथ भी बातचीत की जैसे ही शव मिल जाएंगे तो उचित तरीके से उन्हें उनके स्थान तक ले जाया जाएगा। 23 शव केरल के हैं। सात तमिलनाडु के और एक कर्नाटक का है।
 
 
भारतीय दूतावास ने पोस्ट कर कर दी जानकारी।
 
विमान कुवैत से रवाना होने से पहले, कुवैत में स्थित भारतीय दूतावास भारतीय वायु सेना के विशेष विमान रवाना होने से जुड़ी खबर एक्श पर पोस्ट की भारतीय दूतावास ने पोस्ट में लिखा कुवैत में आग लगने की घटना में 45 भारतीयों के शव को वायु सेना का विशेष विमान कोच्चि के लिए रवाना हो गया।
 
इमारत में आग लगने से 49 लोगों की हुई थी मौत। दक्षिण कुवैत के मगाफ क्षेत्र में बुधवार को एक बहुमंजीला इमारत में भिषन आग लग गई। जिसमें 49 विदेशी लोगों की मौत हो गई। और 50 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कुवैत के प्रथम उप प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री ने बताया था कि 48 शवो की पहचान कर ली गई है। में जिनमें 45 भारतीय नागरिक है।
 
केरल सरकार ने मरने वालों को पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया था।
 
  • Lok sabha election 2024,  पोस्टल बैलट की गिनती होगी पहले, अभिषेक मनु सिंघवी  बोले, ECI हुआ तैयार।

    Spread the love          Lok sabha election 2024,  पोस्टल बैलट की गिनती होगी पहले, अभिषेक मनु सिंघवी  बोले, ECI हुआ तैयार।     गठबंधन के नेताओं ने रविवार 2 जून को पोस्टल बैलेट की गिनती को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की थी। इन लोगों की मांग थी कि पोस्ट…

  • चोरी करने के लिए घर में घुस चोर, Ac और पंखा चलकर वही सो गया, नींद खुलने से पहले ही पहुंच गया पुलिस स्टेशन

    Spread the loveलखनऊ में डॉक्टर सुनील पांडे का मकान इंदिरा नगर सेक्टर 10 में सुनील पांडे अपने परिवार के साथ रहता है।  है वह कभी-कभार यहां आते थे। उनका कुछ फर्नीचर यहां पर रखा हुआ है। सुबह मौका मिलते ही कपिल ताला तोड़कर घर में घुसा था। उसने इनवर्टर की बैटरी गीजर कुछ अन्य सामान…

  • भीषन गर्मी के बीच आउटडोर AC में लगी आग, ऐसी घटना से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान..

    Spread the loveयह घटना पंजाब के रोपड़ की है, जिसमें AC यूनिट को भीषण रूप से जलते हुए दिखाया गया है.   सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आउटडोर एसी यूनिट (Outdoor AC unit) आग की लपटों में घिरा हुआ दिख रहा है, जो भीषण गर्मी की खबरों के बीच…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *