Deprecated: Creation of dynamic property OMAPI_Elementor_Widget::$base is deprecated in /home/u137348301/domains/dsrinspiration.com/public_html/wp-content/plugins/optinmonster/OMAPI/Elementor/Widget.php on line 41
झारखंड में बड़ा ट्रेन हादसा, पांच बोगियां पटरी से उतरकर मालगाड़ी से टकरा गई, - Dsr Inspiration

झारखंड में बड़ा ट्रेन हादसा, पांच बोगियां पटरी से उतरकर मालगाड़ी से टकरा गई,

ByMr. Sandeep Rana

July 30, 2024
झारखंड में बड़ा ट्रेन हादसा, पांच बोगियां पटरी से उतरकर मालगाड़ी से टकरा गई,
Spread the love

झारखंड के जमशेदपुर ट्रेन की पांच बोगियां पटरी से उतर कर मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में एक दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा राजखरसवा बड़ाबॉम्बे के बीच हुआ। हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस संख्या नंबर 12810 सुबह 3:40 पर यह घटना हुई। मालगाड़ी से हुई टक्कर।

मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस के पांच डब्बे पटरी से उतरकर मालगाड़ी से टकरा गए, रेलवे अधिकारियों में बताया कि इसमें एक दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के बड़े अधिकारी मौजूद है।

हादसे के बाद मची अपरा तफरी।

इस हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई, यह हादसा सुबह करीब 3:40 पर हुआ। अभी तक हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। जी पटरी से एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी। उसके बगल में ही मालगाड़ी खड़ी हुई थी। बोगियां उतारकर मालगाड़ी से टकरा गई। अधिकारियों ने बताया कि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भेज दिया गया है।

समस्तीपुर ट्रेन हादसा

बिहार के समस्तीपुर में बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। दरभंगा से दिल्ली की ओर जा रही। बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बट गई। ट्रेन का इंजन 19 बगियां छोड़कर 100 मीटर की दूरी तक चला गया। हादसे में किसी भी तरह की हताहत होने की खबर नहीं है।

बिहार संपर्क क्रांति दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची। बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समस्तीपुर जंक्शन से सुबह 9:55 पर चली। रन थ्रू स्टेशन पास करते हुए। संख्या 46/11 इंजन बगियां से अलग होकर 100 मीटर तक चला गया। बोगियां पटरी पर खिसकती चली गई। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।उधर लोको पायलट को भी इसका तुरंत पता चल गया। उसने तत्काल ट्रेन रोक दी। इंजन और बगियां को जोड़ने वाली कपलिंग की जांच की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *