मोबाइल में गंदी फिल्म देखकर, बगल में शो रही बहन के साथ भाई ने किया रेप, मां के सामने ही गला दबाकर कर दी हत्या।

मध्य प्रदेश के रीवा से शर्मनाक मामला सामने आया है। 13 साल के भाई ने अपने 9 साल की बहन को ही हवस का शिकार बना डाला। और इसके बाद उसको गला घोट कर मार दिया । और इन सब में परिवार ने उसकी मदद की।

मध्य प्रदेश के रीवा से ऐसा मामला सामने आया है जिस पर यकीन करना मुश्किल है। 13 साल के भाई ने अपनी छोटी बहन का रेप किया। और फिर अपनी मां के सामने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मां ने उसे डांटने की बजाय सबूत छुपाने में उसकी मदद की। बहनों ने भी उसका साथ दिया और कीड़े के काटने से मौत की वजह बताइए।

मामले की जांच का खुलासा करके पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया। यह घटना 24 जुलाई को घटित हुई। पुलिस को जब 9 साल की बच्ची की मौत का पता चला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।, जब पुलिस ने बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया तो उसमें रेप और गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई, पुलिस के बड़े अधिकारियों ने हत्या का पता लगाने के लिए गांव का दौरा किया। इस मामले को गहराई से लेते हुए एसआईटी का गठन किया।

मां के सामने गला घोट कर मारा।

जानकारी के अनुसार 13 साल के लड़के को गलत आदत पड़ गई थी। आजकल फोन में गंदी video आसानी से मिल ही जाती है। 13 साल के भाई ने साथ शो रही बहन‌ का मुंह दबाकर उसके साथ रेप किया। जब बहन कहा कि वह पिता को बताया गई। तो किशोर डर गया और उसने उसका गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की, जब उसे पता चला की बहन मर गई, तो उसने इसकी जानकारी अपनी मां को दी। जब मां ने चेक किया तो लड़की की सांसे चल रही थी। और किशोर ने उसका गला दबाकर मां के सामने ही उसे मार दिया। और इस वक्त बहने भी उठ गई। कीड़ा काटने की वजह से मौत हुई सबको यह बता दिया। पुलिस ने अब चारों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जब अपने घर पर ही लड़किया  शेफ नहीं है। तो फिर घर से बाहर कैसे शेफ होगी, 

कुछ लड़कियों के साथ तो उनके घर पर ही शर्मनाक हादसे होते रहते हैं। लेकिन वह डर की वजह से किसी को नहीं बता पाती, अगर आपके साथ कुछ गलत होता है, तो आपको बिना डरे सब कुछ अपनी फैमिली को बताना चाहिए।

क्योंकि क्राइम करना जुर्म है लेकिन क्राइम सहन करना उससे भी बड़ा जुर्म है। 

हमारी वेबसाइट को फॉलो करें।

।।जय हिंद जय भारत।।





Content writer

हेलो दोस्तों मेरा नाम Mndeep Rana , है लिखना मेरा पैशन है,एक सफल लेखक बनने का मक़सद, पिछले 2 सालों से DSR Inspiration में कंटेंट राइटर के रुप में कार्यरत हूं

Read more: मोबाइल में गंदी फिल्म देखकर, बगल में शो रही बहन के साथ भाई ने किया रेप, मां के सामने ही गला दबाकर कर दी हत्या।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *