टाटा मोटर्स 19 july को अपनी एक और कार लॉन्च करने वाली है। नई Coupe SUV Tata Curve ओटोमेकर इसे लॉन्च करने की तारीख 19 july तय की है। यह पहले Coupe SUV Tata Curve कार है। जिसे ईवी और आइस वर्जन में भारतीय बाजारों में उतारी जाएगी। फिलहाल अभी टाटा ने इन दोनों वर्जन की कीमत की जानकारी साझा नहीं की है। अनुमान लगाया जा रहा है। इस कार की कीमत का खुलासा 7 अगस्त को ही किया जाएगा।

(x Twitter images)
टाटा ने अपने टीजर वीडियो में काफी हद तक इस मॉडल के बारे में जानकारी दी है। अगर हम इसके Exterior बात कर तो, इसमें LED DRLs जो टाटा की नेक्सन से मिलते जुलते हैं। Dual Pod vertically Stacked LED headlamps अलाय वील्स फ्लश फिटिंग डोर हैंडल स्लोपिंग रूफलाइन Inverted L आकर वाली LED Taillight उपलब्ध होगी , बताया जा रहा है इसके साथ ही पीछे की तरफ एलईडी लाइट बार मिलने की भी संभावना है।
अगर हम इसके इंटीरियर के बारे में बात करें तो, इसमें सनरूफ पैडल शिफ्टर्स , वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और बड़े साइज का Infotainment सिस्टम है, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एड्स सूइट ड्राइव्स मोड्स और दो स्पोक स्टेरिंग वील्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

(x Twitter images)
टाटा मोटर्स अपनी इस कार में 1 से 2 लीटर का टर्बो पैट्रोल और साथी डेढ़ लीटर का डीजल इंजन देगा। यह मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा। अभी तक ब्रैड ने EV version के पावर टेक्नोलॉजी की कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे में इस कार को खरीदने वालों को और इंतजार करना होगा । यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।
-
चीन के वैज्ञानिकों का बड़ा कारनामा: दिमाग से रोबोट और मशीनें कंट्रोल कर रहा लकवाग्रस्त व्यक्ति

Spread the love विज्ञान और तकनीक की दुनिया में चीन ने एक बार फिर ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। चीन के वैज्ञानिकों ने ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस (BCI) तकनीक में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। इस तकनीक की मदद से एक लकवाग्रस्त व्यक्ति अब केवल अपने…
-
498A पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: वैवाहिक नोकझोंक और खर्च का हिसाब अपराध नहीं

Spread the loveसुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले को स्पष्ट करते हुए कहा है। वैवाहिक जीवन में होने वाली छोटी-मोटी नोक झोक को भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए के तहत इसे क कुरता कि श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है। अगर कोई भी पति अपनी पत्नी से अपने घर के खर्च के…
-
भुवनेश्वर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, नौकरी के नाम पर किराए के मकान में बुलाने का मामला

Spread the loveभुवनेश्वर में नाबालिग के साथ शर्मनाक वारदात, काम दिलाने का झांसा बना अपराध की वजह उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से एक बेहद चिंताजनक घटना सामने आई है, जहाँ 17 वर्ष की एक लड़की के साथ गंभीर अपराध किया गया। यह मामला शहर के एक निजी किराए के मकान से जुड़ा हुआ है। पुलिस…




