NEET 2024 : नीट एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। केंद्र की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है। अब वह नीट परीक्षा को दोबारा करने के पक्ष में नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में बेस हलफनामे सरकार मैं कहां है कि अभि सुनिश्चित कर रहे हैं। 23 लाख विद्यार्थियों पर अप्रमाणित अशाकाओ के आधार पर दोबारा एग्जाम का बोझ ना डाला जाए। इस मामले की सुनवाई गुरुवार को CGI चंद्रचूड़ की बेच करेगी ।
केंद्र सरकार ने हलफनामे बताया है कि आईआईटी मद्रास के द्वारा किए गए डेटा विश्लेषण में कोई असामान्यता या कोई सामूहिक गड़बड़ी नहीं दिखाई दी। सरकार ने उठाए मुद्दों पर विचार करने के लिए 7
सदस्यीय कमेटी का प्रस्ताव रखा है। ताकि भविष्य में इस तरह का कोई पेपर लिक ना हो।
जुलाई के तीसरे हफ्ते में शुरू होगी काउंसिलिंग।
सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि नीट की काउंसलिंग जुलाई के तीसरे हफ्ते से शुरू होगी। जो चार राउंड चलेगी। अगर किसी भी कैंडिडेट को पेपर लीक में दोषी पाया जाता है। तो काउंसलिंग के बाद किसी भी स्तर पर रोका जा सकते हैं। सरकार ने बताया है कि वह इस मामले पर काफी सतर्कता से निगरानी रख रही है।
टेक्निकल एनालिसिस करवाया।
आपको बता दे की केंद्र सरकार ने आईआईटी मद्रास के विशेषज्ञों से टेक्निकल एनालिसिस करवाया है। और इस एनालिसिस में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले। ऐसा भी नहीं है कि कहीं उम्मीदवारों को एब्रामल नंबर के जरिए फायदा मिला हो। और नंबरों के मामले में भी सभी बच्चों में बढ़ोतरी हुई है। 550 से 720 के बीच सभी शहरों और सभी सेंटरों में देखा गया। और इसका मुख्य कारण है 25 फीसदी सिलेबस और इसलिए सरकार नहीं चाहती की परीक्षा को दोबारा कराया जाए।
-
Kashmir History in hindi : इतिहास की वो घटना जिसने कश्मीर के राजा हरि सिंह को भारत में विलय के लिए झुका दिया।
Kashmir History in hindi – भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुए, अब दोनों देशो के सामने अनेक चुनौतियां भी थी, देश में फैली 557 रियासतों को तय करना था, कि वे भारत या पाकिस्तान में से किस देश में विलय करना चाहते हैं, या उन्हें स्वतंत्र रहना है, इतिहास…
-
Andolan:भारतीय आजादी के 5 बड़े आंदोलन,स्वतंत्रता संग्राम की अमिट गाथा
Andolan से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की गाथा लिखी गई है, जो साहस, बलिदान और संघर्ष से भरी हुई है । इतिहास के पन्नों में दर्ज इन आंदोलनों ने न केवल ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती दी, बल्कि भारतीय जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया । यहां हम विस्तार से भारत के पांच प्रमुख…
-
HEALTH TIPS : सुबह उठकर खाली पेट गुनगुना पानी पीने के जबरदस्त फायदे
HEALTH TIPS सुबह की शुरुआत अगर सेहतमंद तरीके से की जाए, तो पूरा दिन ऊर्जा से भरपूर और स्वस्थ रहा जा सकता है। ऐसे में सुबह उठकर खाली पेट गुनगुना पानी पीना एक ऐसी आदत है जिसकी आज के समय के अनुभवी डाक्टर और आयुर्वेदिक चिकित्सक भी सलाह देते हैं । कहा जाता है कि…