नहीं सह पाया काम का प्रेशर तो रोबोट ने की आत्महत्या Showking News 😮
South Korea Robot suicide case :- दक्षिण कोरिया के गुमि सिटी में एक सरकारी कार्यालय में काम करने वाले रोबोट ने की आत्महत्या कर ली है वाकई यह खबर लोगों को चौंकाने वाली है आपने इंसानो को आत्महत्या करते हुए सुना है लेकिन यह पहली बार है जब किसी रोबोट ने आत्महत्या की है जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है
आजकल लोगों पर काम का प्रेशर ज्यादा बढ़ गया है जिसके चलते लोग कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिससे उनका जीवन समाप्त हो जाता है, आप अक्सर ऐसी खबरें पढ़ते हो जिनमें इंसानों को आत्महत्या करते हुए सुना होगा लेकिन दुनिया में यह पहली बार है जब उत्तर कोरिया की एक टेक्नोलॉजी कंपनी में काम करने वाले रोबोट ने सीढीओ से कूद कर आत्महत्या कर ली है खबर कुछ चौंकाने वाली है लेकिन आपने सही पढ़ा
दरअसल यह पूरा मामला उत्तर कोरिया के गुमि सिटी काउंसिल का है जिसने दुनिया को चौंका दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि आत्महत्या करने वाले रोबोट को कैलिफोर्निया की स्टार्टअप कंपनी Bear Robotics ने बनाया था यह रोबोट गुमि सिटी काउंसिल बिल्डिंग में काम करता था और कार्यालय के बाकी लोग इस रोबोट से बहुत खुश थे और इसी के चलते लोगो ने इनका नाम रोबोट सुपरवाइजर रखा हुआ था फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ की सिटी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से नीचे आने वाली सीढ़ीयो के पास इस रोबोट के टुकड़े-टुकड़े मिले कार्यालय के लोगों का कहना है कि आत्महत्या से पहले रोबोट का व्यवहार कुछ बदला – बदला लग रहा था जैसे इंसान कभी किसी प्रेशर में होने के बाद करते हैं जिसके चलते लोगों का मानना है की रोबोट ने सीढ़ीयो से कूद कर आत्महत्या की है ।
वैसे इस मामले को मध्य नजर रखते हुए अभी गुमि सिटी काउंसिल ने रोबोटस को कम पर रखने की अपनी सभी योजनाओं को रोकने का फैसला लिया है वाकई में यह आश्चर्यजनक है
दक्षिण कोरिया दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां पर रोबोट को आए दिन कंपनियों और कार्यालयों में काम पर रखा जा रहा है वहां पर ऐसे निर्णय लेना वाकई में चौंकाने वाला है
आत्महत्या का लोगो पर असर –
इस रोबोट की आत्महत्या के बाद गुमि सिटी के लोग ही नहीं दुनिया भर के लोग परेशान है जहां लोगों में रोबोट को लेकर एक सकारात्मक सोच है अब कहीं ना कहीं रोबोट मानव जाति के लिए खतरा हो सकते हैं यह बात डराने वाली है ऐसा कैसे हो सकता है कि एक रोबोट इंसानों की तरह रिएक्ट कर सके कहीं यह वैज्ञानिकों की कमी तो नहीं ?
इंसानियत के लिए खतरा
रोबोट की आत्महत्या नहीं दुनिया भर में हड़कंप मचाया हुआ है वाकई में इस खबर में वैज्ञानिकों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं क्या ऐसा हो सकता है कि एक रोबोट वैज्ञानिकों के कंट्रोल से बाहर हो जाए वहीं सूत्रों का यह भी मानना है कि यह वैज्ञानिकों की ए कमांड देने में बड़ी गलती की वजह से हुआ है अगर रोबोट वैज्ञानिकों के कंट्रोल से बाहर होते गए तो आने वाले समय में रोबोट रोबोट बड़ी घटनाओं को भी अंजाम दे सकते है और यह है मानव जाति पर एक नया खतरा हो सकता है जिस समय रहते वैज्ञानिकों को कंट्रोल करना होगा।