Deprecated: Creation of dynamic property OMAPI_Elementor_Widget::$base is deprecated in /home/u137348301/domains/dsrinspiration.com/public_html/wp-content/plugins/optinmonster/OMAPI/Elementor/Widget.php on line 41
यूपी के इन जिलों को गर्मी से राहत, इन जिलों को दी है चेतावनी। - Dsr Inspiration

यूपी के इन जिलों को गर्मी से राहत, इन जिलों को दी है चेतावनी।

Spread the love

यूपी में प्री मानसून की बारिश और आंधी ने यूपी के कई जिलों में गर्मी से राहत दी है। पूर्वांचल और बुंदेलखंड कई जिलोंमें बारिश तेज हवाएं चली है। और इस वजह से ही मंगलवार की रात से यहां का मौसम सुहाना हो चुका है। आज भी यूपी के कही जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी दी गई है। बेस्ट यूपी से लेकर अवध इलाकों में भारी गर्मी का सितम है। आज यूपी के 46 जिलों में हिट वेब और 30 जिलों में वार्म नाइट का अलर्ट जारी किया है

आज इन 23 जिलों में बारिश की चेतावनी

यूपी के प्रयागराज से लेकर सोनभद्र मिर्जापुर चंदौली वाराणसी संत रविदास नगर शामली मुजफ्फरनगर मेरठ सहारनपुर बागपत गाजियाबाद हापुड़ गौतम बद्ध नगर बुलंदशहर बिजनौर आदि शहरों में बारिश होने की चेतावनीदी गई है।

मंगलवार की रात वाराणसी का तापमान 5.6 डिग्री तक नीचे चला गया। 30 किलोप्रति घंटे रफ्तार से बही मौसम वैज्ञानिकों का मानना है अभी गर्मी थमी नहीं है। यह प्री मानसून की बारिश है। जो अगले 5 से 6 दिनों तक जारी रह सकती है। मानसून तो 17 दिनों से अपनी पोजशन ही नहीं बदला है। बंगाल और बिहार के बॉर्डर पर ही अटका पड़ा। ऐसेमें आपको हीट वेव का असर देखने को मिल और कहीं पर बारिश।

वाराणसी में बारिश 7 डिग्री तक तापमान गिरा दिया।

वाराणसी में मंगलवार की देर रात को बारिश ने 7 डिग्री तापमान गिरा दिया। रात के 11:00 बजे तक तापमान 35 डिग्री तक आ गया। और शाम के 6:00 बजे तापमान 45 डिग्री से ऊपर था। हवा 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तारसे चल रही थी।

30 जिलों में वार्म नाइट का अलर्ट जारी।

30 जिलों में वार्म नाइट अलर्ट जारी किया। चित्रकूट प्रयागराज कौशांबी सोनभद्र मिर्जापुर चंदौली वाराणसी रविदास नगर जौनपुर देवरिया कबीरनगर लखीमपुर खीरी सीतापुर कन्नौज उन्नाव शामली मुजफ्फरनगर मेरठ बागपत सहारनपुर गाजियाबाद हरदोई गौतमबुध नगर कासगंज एटा आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *