यूपी में प्री मानसून की बारिश और आंधी ने यूपी के कई जिलों में गर्मी से राहत दी है। पूर्वांचल और बुंदेलखंड कई जिलोंमें बारिश तेज हवाएं चली है। और इस वजह से ही मंगलवार की रात से यहां का मौसम सुहाना हो चुका है। आज भी यूपी के कही जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी दी गई है। बेस्ट यूपी से लेकर अवध इलाकों में भारी गर्मी का सितम है। आज यूपी के 46 जिलों में हिट वेब और 30 जिलों में वार्म नाइट का अलर्ट जारी किया है
आज इन 23 जिलों में बारिश की चेतावनी
यूपी के प्रयागराज से लेकर सोनभद्र मिर्जापुर चंदौली वाराणसी संत रविदास नगर शामली मुजफ्फरनगर मेरठ सहारनपुर बागपत गाजियाबाद हापुड़ गौतम बद्ध नगर बुलंदशहर बिजनौर आदि शहरों में बारिश होने की चेतावनीदी गई है।
मंगलवार की रात वाराणसी का तापमान 5.6 डिग्री तक नीचे चला गया। 30 किलोप्रति घंटे रफ्तार से बही मौसम वैज्ञानिकों का मानना है अभी गर्मी थमी नहीं है। यह प्री मानसून की बारिश है। जो अगले 5 से 6 दिनों तक जारी रह सकती है। मानसून तो 17 दिनों से अपनी पोजशन ही नहीं बदला है। बंगाल और बिहार के बॉर्डर पर ही अटका पड़ा। ऐसेमें आपको हीट वेव का असर देखने को मिल और कहीं पर बारिश।
वाराणसी में बारिश 7 डिग्री तक तापमान गिरा दिया।
वाराणसी में मंगलवार की देर रात को बारिश ने 7 डिग्री तापमान गिरा दिया। रात के 11:00 बजे तक तापमान 35 डिग्री तक आ गया। और शाम के 6:00 बजे तापमान 45 डिग्री से ऊपर था। हवा 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तारसे चल रही थी।
- Kashmir History in hindi : इतिहास की वो घटना जिसने कश्मीर के राजा हरि सिंह को भारत में विलय के लिए झुका दिया।
- Andolan:भारतीय आजादी के 5 बड़े आंदोलन,स्वतंत्रता संग्राम की अमिट गाथा
- HEALTH TIPS : सुबह उठकर खाली पेट गुनगुना पानी पीने के जबरदस्त फायदे
- Constitution Day : भारत का संविधान और डॉ अंबेडकर, संविधान दिवस पर विशेष
- DEBT FREE : कर्ज मुक्त जीवन जीना है,तो पढ़ें फाइनेंस एक्सपर्ट के ये 5 टिप्स
30 जिलों में वार्म नाइट का अलर्ट जारी।
30 जिलों में वार्म नाइट अलर्ट जारी किया। चित्रकूट प्रयागराज कौशांबी सोनभद्र मिर्जापुर चंदौली वाराणसी रविदास नगर जौनपुर देवरिया कबीरनगर लखीमपुर खीरी सीतापुर कन्नौज उन्नाव शामली मुजफ्फरनगर मेरठ बागपत सहारनपुर गाजियाबाद हरदोई गौतमबुध नगर कासगंज एटा आदि।
Kashmir History in hindi : इतिहास की वो घटना जिसने कश्मीर के राजा हरि सिंह को भारत में विलय के लिए झुका दिया।
Kashmir History in hindi – भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुए, अब दोनों देशो के सामने अनेक चुनौतियां भी थी, देश में फैली 557 रियासतों को तय करना था, कि वे भारत या पाकिस्तान में से किस देश में विलय करना चाहते हैं, या उन्हें स्वतंत्र रहना है, इतिहास…
Andolan:भारतीय आजादी के 5 बड़े आंदोलन,स्वतंत्रता संग्राम की अमिट गाथा
Andolan से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की गाथा लिखी गई है, जो साहस, बलिदान और संघर्ष से भरी हुई है । इतिहास के पन्नों में दर्ज इन आंदोलनों ने न केवल ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती दी, बल्कि भारतीय जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया । यहां हम विस्तार से भारत के पांच प्रमुख…
HEALTH TIPS : सुबह उठकर खाली पेट गुनगुना पानी पीने के जबरदस्त फायदे
HEALTH TIPS सुबह की शुरुआत अगर सेहतमंद तरीके से की जाए, तो पूरा दिन ऊर्जा से भरपूर और स्वस्थ रहा जा सकता है। ऐसे में सुबह उठकर खाली पेट गुनगुना पानी पीना एक ऐसी आदत है जिसकी आज के समय के अनुभवी डाक्टर और आयुर्वेदिक चिकित्सक भी सलाह देते हैं । कहा जाता है कि…