अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका, नहीं बढ़ेगी जमानत, जानिए पूरा मामला।

HC केजरीवाल से सवाल, आप जमानत के लिए सीधे यहां आए , ट्रायल कोर्ट क्यों नहीं गए,
Spread the love

Deprecated: Creation of dynamic property OMAPI_Elementor_Widget::$base is deprecated in /home/u137348301/domains/dsrinspiration.com/public_html/wp-content/plugins/optinmonster/OMAPI/Elementor/Widget.php on line 41

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि इसका फैसला‌ CJI,

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका, कोर्ट ने उनकी अंतरिम जनमत बढ़ाने की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया, अदालत ने कहा कि इस पर CJI डी वाई चंद्रचूड़ करेंगे।

आपको बता दे कि अरविंद केजरीवाल ने मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए एक हफ्ते की जमानत और बढ़ाने की याचिका की थी। क्योंकि उनकी जमानत 2 जून को खत्म हो रही है।

केजरीवाल के वकील ने कि तत्काल सुनवाई करने की अपील।

केजरीवाल के वकील अभिषेक
मनु सिंघवी स्वस्थ और के आधार पर जमानत की डेट बढ़ाने की याचिका की थी। सिंघवी ने 7 दिन और बढ़ाने की अपील की थी। लेकिन अब कोर्ट ने इस याचिका पर सुनाई करने से इनकार कर दिया है।

केजरीवाल के वकील ने स्वास्थ खराब का हवाला देते हुए जमानत की डेट आगे बढ़ाने की अपील की थी।

सीएम केजरीवाल ने बताया कि उनका कीटोन लेवल बढ़ रहा है। और इसी के चलते उनका वजन 7 से 8 किलो कम हो गया है। कीटोन के बढ़ने से कई गंभीर बीमारियां बढ़ जाती है। किडनी की समस्या या कैंसर भी दस्तक दे सकते हैं। केजरीवाल चाहते हैं कि उन्हें एक हफ्ते अपनी जांच करवाने के बाद। 9 जून को तिहाड़ जेल वापस जाने की इजाजत मिल जाए।

Neetu rana
content writer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *