वैष्णो देवी जा रही ट्रैवलर गाड़ी आगे चल रहे ट्राली से टकराई 7 की मौत 20 घायल

अंबाला में दर्दनाक हादसा हुआ यहां वैष्णो देवी जा रही है एक ट्रेवलर गाड़ी आगे चल रहे ट्राले से टकरा गई। हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 20 घायल हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में 6 माह की बच्ची और एक दपती भी शामिल है।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे एक ही परिवार से भरी ट्रैवलर की ट्राली में भिड़त हो गई। यह हादसा अंबाला दिल्ली हाईवे स्थित मोहडा के पास रात करीब 2:00 बजे हुआ। ट्रैवलर में कुल 26 लोग सवार थे। उनमें से 6 माह की बच्ची सहित साथ की मौत हो गई 20 लोग घायल हुए हैं।

 

हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रैवलर का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षितग्रस्त हो गया और घायल हाईवे पर ही इधर-उधर गिर गए। जबकि कुछ घायल ट्रैवलर में ही फंसे थे। की पुकार सुनने के बाद राजी रन घायलों को निकाला और पुलिस की मदद से एंबुलेंस के जरिए छावनी नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।

6 माह की बच्ची समेत पति-पत्नी ने तोड़ा दम।
सोनीपत के जखोली निवासी विनोद की मौत यूपी के बुलंदशहर ककौड के मनोज और गुड्डी यूपी के हसनपुर के मरचंद यूपी के ककौड निवासी सतबीर दीप्ति की मौत हो गई अभी कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

पुणे कार एक्सीडेंट केस में आरोपी के वायरल वीडियो पर मां ने बहाय आसु और बोली मेरे बेटे को……,

दुनिया के सबसे पुराने शहरों के बारे में आप कितना जानते हैं।

पुणे हादसा, पिता ने ही दी थी नाबालिक को कार चलाने की अनुमति, पुणे केस में बोली पुलिस।

कितने तापमान तक जिंदा रहा सकता है इंसान, भीषण गर्मी में खुद को कैसे ठंडा रखता है हमारा शरीर।

17 साल के नाबालिक ने पोर्श कार मारी टक्कर, नाबालिक का पिता गिरफ्तार और बेटे पर चलेगा एडल्ट ट्रायल,

बाहर लू के थपेड़े, और अंदर धकाधक सिगरेट, अगर आप भी गर्मी में स्मोकिंग करते हैं तो सावधान हो जाइए।।

Chatgpt -नौकरी के चक्कर में अगर आप भी चैट जीपीटी से कर रहे हैं गलती।‌ तो यह खबर आपके लिए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *