WhatsApp को टक्कर देने आ गया है। RCS अब बिना रिचार्ज के भी भेज सकोगे मैसेज।

ByMr. Sandeep Rana

April 20, 2024
WhatsApp को टक्कर देने आ गया है। RCS अब बिना रिचार्ज के भी भेज सकोगे मैसेज।RCS चैट की हेल्प से आप बिना इंटरनेट के बात कर सकोगे गूगल के द्वारा लाई जा रही है सर्विस सबसे अलग होगी व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए कंपनी की तरफ से इसे इसी लायक बनाया जा रहा है।
Spread the love

Deprecated: Creation of dynamic property OMAPI_Elementor_Widget::$base is deprecated in /home/u137348301/domains/dsrinspiration.com/public_html/wp-content/plugins/optinmonster/OMAPI/Elementor/Widget.php on line 41

 RCS चैट की हेल्प से आप बिना इंटरनेट के बात कर सकोगे गूगल के द्वारा लाई जा रही है सर्विस सबसे अलग होगी व्हाट्सएप को टक्कर देने      के लिए कंपनी की तरफ से इसे इसी लायक बनाया जा रहा है।

 एक नया प्लेटफार्म आ गया है जो व्हाट्सएप को टक्कर देगा। इसी की तुलना एप्पल के imessage से की जा रही है। और इसी वजह से कहीं   रिपोर्ट में कहा जा रहा है रिच कम्युनिकेशन सर्विस से एसएमएस और व्हाट्सएप को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

 यह काफी अलग प्रकार की सर्विस है जो गूगल की तरफ से मार्केट में उतरा जाएगा‌।   

  इसका सीधा तरीका है आप किसी भी इंटरनेट की मदद से मैसेज भेज सकते हैं। और इसमें इमोजी और मल्टीमीडिया का भी यूज किया जा       सकता है। यानी कि यह पूरी तरह स्मार्ट तरीका होगा मैसेज भेजने का।
 आमतौर पर एसएमएस भेजने के लिए आपको cellular की जरूरत होती है

 लेकिन इसके लिए किसी की
 जरूरत नहीं है।

 इंटरनेट की मदद से आप मैसेज भेज सकते हैं और इंटरनेट की गैर मौजूदगी के बिना भी आप चैटिंग करेंगे तो सामने वाले यूजर को टाइपिंग भी   शो करेगा साथ ही मैसेज पढ़ने के बाद को रीड भी नजर आएगा। और यह सुविधा एंड्रॉयड डिवाइस पर भी उपलब्ध है।

आईफोन में कैसे कर सकते हैं यूज ।

 लेकिन अभी तक इसे आईफोन के लिए लॉन्च नहीं किया गया रिपोर्ट के मुताबिक 2024 के आखिरी तक इस आईफोन यूजर्स के लिए भी लाया   जाएगा। लेकिन एंड्रॉयड फोन वाले सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Read also 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *