whatsapp दुनिया भर के स्मार्टफोन का प्रमुख एप्लीकेशन बन चुका है। आज के समय मैसेज के लिए सबसे ज्यादा whatsapp का इस्तमाल किया जाता है। अगर हम whatsapp की यूजरस की बात करे तो लगभग दो बिलियन से ज्यादा लोग whatsapp का इस्तमाल करते हैं। और इसलिए ही कंपनी नय नय फीचर्स लाती रहती है। whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए एक चैट फीचर्स रोल आउट कर दिया ।
यूजर्स की सिक्योरिटी और चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने कहीं धांसू फीचर्स व्हाट्सएप पर जोडे हैं। और अब एक नई फीचर चैट फिल्टर को भी जोड़ दिया है। हाल ही में व्हाट्सएप ने इस फीचर की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर पोस्ट की है।
अब चैट बॉक्स को नहीं करना होगा स्क्रॉल।
आपको बता दे की वर्तमान में पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरीके से व्हाट्सएप का इस्तेमाल जमकर किया जाता है। और ऐसे में कई बार कुछ जरूरी मैसेज को सर्च करने की जरूरत पड़ती है। इसलिए चैट फिल्टर को लांच किया गया है। अब यूजर्स को मैसेज सर्च करने की जरूरत नहीं। और ना ही स्क्रॉल करने की जरूरत पड़ेगी।
अब यूजर्स को मिलेंगे तीन नए saction
व्हाट्सएप के नए चैट फिल्टर यूजर्स All Unread और ग्रुप तीन तरह के saction दिए जाएंगे। All saction को सेलेक्ट करने पर चैट्स डिस्प्ले होगी। वही Unread saction सेलेक्ट करने पर वही चैट डिस्प्ले होगी जो रीड नहीं की गई है। इस saction मैसेज भी दिखाई देंगे जिन्हें आप रीड कर चुके होंगे। और ग्रुप फिल्टर saction में ग्रुप में आने वाले मैसेज दिखाई देंगे।
मार्क जुकरबर्ग ने जानकारी दी।
आपको बता दे की चैट फिल्टर का इंतजार। यूजर्स को काफी समय से था मेटा के सीईओ ने बताया किया फीचर यूजर्स को पहले से कहीं अधिक तेजी से मैसेज करने में मदद करेगा। कंपनी ने कहा कि इस फीचर के आने के बाद किसी मैसेज को सर्च करने में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।
अगर गर्मी में तेजी से भागता है बिजली का मीटर। तो जानिए यह टिप्स बदलेगी आदत हो जाएगा खर्च आधा।
जानिए वाटर क्रेडिट कार्ड क्या होता है।
डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर की याद में: समानता और सामाजिक न्याय के प्रणेता
दिल उसी से लगाओ जिन्होंने तुम्हारा दिल बनाया है
अब व्हाट्सएप से प्राप्त करें DTC दिल्ली बस टिकट पूरी डिटेल्स।
जानिए घर बैठे फ्रीलांसर की दुनिया से पैसा कैसे कमाए।
जानिए ब्राह्मण लड़की से बाबा साहब ने क्यों की थी शादी