अब व्हाट्सएप से प्राप्त करें DTC दिल्ली बस टिकट पूरी डिटेल्स

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ‌की ओर से यूजर्स को बस टिकट बुक करने का आसान विकल्प दिया जा रहा है और इससे जुड़ी बड़ी घोषणा की गई है। अब यूजर्स आसानी से ऐप में DTC बस टिकट बुक कर सकेंगे।

सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी ने यूजर्स को एक व्हाट्सएप‌ नया तोहफा दिया है और घोषणा की है कि मेसेजिंग ऐप के जरिए अब बस टिकट बुक किए जा सकेंगे। वॉट्सऐप ने दिल्ली NCR में रहने वाले यूजर्स को इसके QR टिकटिंग सिस्टम के साथ DTC बसों के टिकट बुक करने का आसान विकल्प दिया है। इसके लिए वॉट्सऐप ने दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के साथ पार्टनरशिप की है।

ऐसे बुक कर पाएंगे DTC बस टिकट
अगर आप नई सेवा का फायदा उठाते हुए DTC या फिर DIMTS बस टिकट बुक करना चाहते हैं तो सबसे पहले +91 8744073223 पर Hi लिखकर मेसेज भेजना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर मिलने वाले निर्देशों के साथ रूट का चुनाव करना होगा।

आपको भुगतान करने का विकल्प मिलेगा और इसके बाद रूट का बस टिकट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। इस तरह आप आसानी से बस में सफर कर पाएंगे।नए विकल्प के साथ यूजर्स वॉट्सऐप पर सिंगल-जर्नी टिकट बुक कर सकेंगे और रोजाना एक ही रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को क्विक-परचेज का विकल्प भी दिया जाएगा। आप जानते होंगे, पिछले साल मेटा ने दिल्ली मेट्रो के साथ भी पार्टनरशिप की थी, जिसके साथ दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो रूट्स पर मेट्रो टिकट बुक करने का विकल्प दिया जा रहा है। यह टिकटिंग सिस्टम भी QR कोड्स पर आधारित है।

 

अब व्हाट्सएप का होगा खेल खत्म। जल्दी गूगल जारी करने वाला है सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर, पूरा पढ़े डिटेल में।

अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो रखें इन बातों की सावधानियां।

dream11 मे रातो रात करोड़पति बनने के चक्कर में लोग हो रहे हैं कंगाल।

Habits for success …….सफलता ‌की आदतें

Kya aap jante Hai credit card ka minimum payment kitna hota hai

The SBI BPCL Credit Card: Apply Now and Explore its Comprehensive Benefits

How to Apply for an IndusInd Ru Pay Platinum Credit Card: Step-by-Step Guide

WhatsApp to Introduce Increased Charges for Business Messages in India: New Pricing Details Revealed”

HDFC Diners Club Credit Card Benefits’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *