दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद कोचिंग सेंटर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई। इन तीनों छात्रों की पहचान श्रेया यादव, तानिया सोनी,नेविन डेल्विन के नाम से हुईं।
- Kashmir History in hindi : इतिहास की वो घटना जिसने कश्मीर के राजा हरि सिंह को भारत में विलय के लिए झुका दिया।
- Andolan:भारतीय आजादी के 5 बड़े आंदोलन,स्वतंत्रता संग्राम की अमिट गाथा
- HEALTH TIPS : सुबह उठकर खाली पेट गुनगुना पानी पीने के जबरदस्त फायदे
- Constitution Day : भारत का संविधान और डॉ अंबेडकर, संविधान दिवस पर विशेष
- DEBT FREE : कर्ज मुक्त जीवन जीना है,तो पढ़ें फाइनेंस एक्सपर्ट के ये 5 टिप्स
पुलिस ने BNS की धारा 105( गैर इरादत हत्या) 106( लापरवाही से मृत्यु) और धारा 115 और 290 35 के तहत मामला दर्ज कर लिया। सेंटर मैनेजमेंट के लोग जांच के दायरे में है।
बेसमेंट का इस्तेमाल स्टोरेज के लिए होना था।
आज तक की टीम को मिली फायर एनओसी की कॉपी के मुताबिक, पता चला बेसमेंट का इस्तेमाल सिर्फ स्टोरेज के लिए क्या जाना था। डीएफएस के प्रमुख का कहना है। कि यह स्पष्ट उल्लंघन है। हम कार्रवाई करने के लिए डीसीपी और एमसीडी को लिखेंगे। बेसमेंट को स्टोरेज के उद्देश्य से एनओसी दी गई थी। जिसका कोचिंग सेंटर ने उल्लंघन किया और छात्रों को वहां बैठा दिया गया।
हादसे वाले दिन क्या हुआ था
दिल्ली के राजेन्द्र नगर में 27 जुलाई कीशाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रोंकी मौत हो गई , यहां पर सिविल सर्विस की छात्रा तैयारी कर रहे थे। कोचिंग सेंटर के बहर भारी बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया था। और वही पानी IAS की बेसमेंट में भरने लगा। पुलिस अधिकारियोंके अनुसार जिस समय बेसमेंट मेंपान भरा वहां पर 35 छात्र छात्राएं मौजूद थे। । पहले तो छात्रों ने कोचिंग सेंटर के कर्मचारियों ने फसे लोगों को बचाने का प्रयास कया। ज्यादात रछात्रों को वह बाहर निकलना में सफल रहे। और कुछ अंदर ही फंसे रह गए, पानी तेजी से भरनेके कारण फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। जब तक रेस्क्यू टीम कोचिंग सेंटर पहुंची जब तक बेसमेंट में पूरी तरह से पानीभर चुका था।
Read more: दिल्ली के राजेंद्र कोचिंग सेंटर हादसे में, मलिक और और कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार,-
जानिए अंतरिक्ष में कैसे लटका रहता है स्पेस स्टेशन पृथ्वी पर क्यों नहीं गिरता
आप सभी सोचते होंगे कि अंतरिक्ष में स्पेश स्टेशन कैसे टिका रहता है, वह धरती पर क्यों नहीं गिरता तो इस पोस्ट में आपको इसकी जानकारी मिल।जाएगी कि स्पेस स्टेशन धरती पर क्यों नहीं गिरता स्पेस स्टेशन एक ऐसी कृत्रिम संरचना होती है। जो धरती की कक्षा में भेजा जाता है। और इसी के जरिए…