Spread the love

कुवैत में आग लगने की घटना में मारे गए 45 भारतीयों का पार्थोव शरीर लेकर भारतीय वायु सेना का विमान शुक्रवार की सुबह कोच्चि पहुंचा विमान में राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भी मौजूद थे। जिन्होंने शीघ्र ही वापसी सुनिश्चित करने के लिए कुवैत के अधिकारियों के साथ कार्डनिट किया।

 

विमान के कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही एर्नाकुलम के डीआईजी पुट्टा विमल आदित्य ने कहा हमने शवों को प्राप्त करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। और हमने पीड़ितों के परिवार के साथ भी बातचीत की जैसे ही शव मिल जाएंगे तो उचित तरीके से उन्हें उनके स्थान तक ले जाया जाएगा। 23 शव केरल के हैं। सात तमिलनाडु के और एक कर्नाटक का है।
 
 
भारतीय दूतावास ने पोस्ट कर कर दी जानकारी।
 
विमान कुवैत से रवाना होने से पहले, कुवैत में स्थित भारतीय दूतावास भारतीय वायु सेना के विशेष विमान रवाना होने से जुड़ी खबर एक्श पर पोस्ट की भारतीय दूतावास ने पोस्ट में लिखा कुवैत में आग लगने की घटना में 45 भारतीयों के शव को वायु सेना का विशेष विमान कोच्चि के लिए रवाना हो गया।
 
इमारत में आग लगने से 49 लोगों की हुई थी मौत। दक्षिण कुवैत के मगाफ क्षेत्र में बुधवार को एक बहुमंजीला इमारत में भिषन आग लग गई। जिसमें 49 विदेशी लोगों की मौत हो गई। और 50 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कुवैत के प्रथम उप प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री ने बताया था कि 48 शवो की पहचान कर ली गई है। में जिनमें 45 भारतीय नागरिक है।
 
केरल सरकार ने मरने वालों को पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया था।
 
  • 23 जून को एक्टर जहीर इकबाल से शादी करेगी सोनाक्षी सिन्हा मुंबई के इस रेस्टोरेंट में होगा सेलब्रेशन

    Spread the loveबॉलीवुड एक्टर सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को मुंबई में शादी करेगी, एक्टर जहीर इकबाल से। शादी मे कपल की फैमिली मेंबर्स क्लोज फ्रेंड्स ही ‌ शामिल होंगे। इसके अलावा सोनाक्षी की हाल ही में रिलीज वेब सरीज हीरामडी की स्टार कस्ट भी शादी में शामिल होंगी। मैगजीन कवरकी तरह डिजाइन होगा वेडिंग इन्विटेशन…

  • वैष्णो देवी जा रही तीर्थयात्रियों ‌ की बस पर आतंकी हमला, 10 की मौत 33 घायल।

    Spread the loveजम्मू कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी जा रही तीर्थ यात्रियों की बस पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकी हमले के बाद बस पलट कर गहरी खाई में जा गिरी । रियासी जिले के एसएसपी मोहिता शर्मा के मुताबिक इस आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई। और 33 श्रद्धालु…

  • धीरूभाई अंबानी: एक सपने का सफर

    Spread the loveप्रारंभिक जीवन और संघर्ष दोधीरजलाल हीराचंद अंबानी, जिन्हें धीरूभाई अंबानी के नाम से जाना जाता है, का जन्म 28 दिसंबर 1932 को गुजरात के एक छोटे से गांव चोरवाड़ में हुआ था। उनके पिता, हीराचंद गोवर्धनभाई अंबानी, एक स्कूल शिक्षक थे और परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। धीरूभाई का बचपन संघर्षों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *