सना मकबूल ने जीती बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी, नगद मिले इतने लाख रुपए

नई दिल्ली – बिग बॉस ओटीटी 3 का शानदार आगाज हुआ। सना मकबूल ने अपने करीबी नैजी को हरा दिया। उन्होंने शुरुआत से शानदार खेल दिखाए। रणवीर शौरी , साईं केतन राव, और ‌सना मकबूल , और कृतिका अंतिम पांच लोग फाइनल लिस्ट में थे। विजेता को 25 लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया।

बिग बॉस ओटीटी 3 के समापन के वक्त सना और नैजी ने अपनी गहरी दोस्ती दिखाई। उन्होंने साथ में ही परफॉर्म भी किया। घर के सदस्यों ने सना को नैजी पर भरोसा न करने की चेतावनी दी। लेकिन फिर भी समय के साथ उनका रिश्ता मजबूत होता गया। सना ने लगातार नैजी का सपोर्ट किया। और उनके साथ खड़ी रही। और अपनी राय व्यक्त करने में उनकी मदद की।

साईं केतन राव के निष्कासन के बाद लवकेश कटारिया ने कबूल करा सना कहीं विचारों से असहमत होने के बावजूद वह उनकी सियासत से प्रभावित थे। उन्होंने उनकी प्रशंसा करते हुए यही उनकी जीत का उनको हकदार बनाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *