लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान हुआ बड़ा हादसा, नदी पार करते समय अचानक जलस्तर बढ़ा, हादसे मैं पांच जवान शहीद।
Spread the love

लद्दाख के दौलत बेग ओल्ड इलाके में बड़ा हादसा हुआ। हादसे में पांच जवान शहीद हो गए। टैंक अभ्यास के दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया जिससे पांच जवानों की जान चली गई।

लद्दाख के दौलत बेग ओल्ड इलाके में बड़ा हादसा हुआ। हादसे में पांच जवान शहीद हो गए। रक्षा अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार नदी पार करने के लिए टैंक अभ्यास के दौरान जलस्तर बढ़ गया और हादसे में सेवा के पांच जवानों की जान चली गई।

रक्षा अधिकारियों ने बताया की घटना दौलत बेग गोल्डी से 148 किलोमीटर की दूरी पर मंदिर मोड़ के पास रात को करीब 1:00 बजे अभ्यास के दौरान‌ पांच जवानों को टी-72 टैंक नदी पार कर रहे थे। ठीक उसी वक्त नदी में आई बाढ़ के कारण या डूब गए।

इस हादसे में एक जेसीओ और चार जवान शहीद हो गए।
नदी पार करने के अभ्यास के दौरान हुए हादसे में जेसीओ और चार जवानों समेत पांच भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए।

इस हादसे पर राजनाथ सिंह ने जताया दुख।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर‌‌ लिखा, नदी पार करते समय दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ जिसमें हमारे सी के बहादुर जवान शहीद हो गए। मैं यह खबर सुनकर आहत हूं, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

By Mr. Sandeep Rana

नमस्कार दोस्तों ! मै संदीप राना !  लेखक बस शब्दों से नहीं, विचारों से बात करता है। राजनीति, फाइनेंस ,इतिहास, और जीवन के हर कोने से जुड़े मुद्दों पर लिखना मुझे पसंद है। मेरा मकसद है जटिल बातों को आसान भाषा में आप तक पहुंचाना, ताकि पढ़ते-पढ़ते आप सिर्फ समझें नहीं, बल्कि सोचने पर मजबूर हो जाएं। 7 साल का वित्तीय अनुभव और जीवन की गहरी समझ ने मुझे चीजों को एक अलग नजरिए से देखने की आदत दी है। DSR Inspiration के ज़रिए मैं बस यही चाहता हूं कि हम मिलकर उन विषयों पर बात करें जो सच में मायने रखते हैं। अगर आप भी नए विचारों से रूबरू होना चाहते हैं, तो जुड़े रहे हमारे साथ। 😊 धन्यवाद् 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *