माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में हुई गड़बड़ी, पूरी दुनिया के लैपटॉप और कंप्यूटर हुए ठप, बैंक और विमान कंपनियों में कामकाज बंद।
Spread the love

नई दिल्ली- आज दुनिया भर के लैपटॉप और कंप्यूटर अचानक से बंद हो गए। और इसी के चलते तमाम बैंक विमान कंपनियां में कामकाज ठप हो गई। बताया गया है कि कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज को तकनीक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। माइक्रोसॉफ्ट के यूजर्स को कामकाज करने में दिक्कत हो रही है।

पूरी दुनिया भर में हो रही दिक्कत।

जानकारी के मुताबिक न्यूजीलैंड के कई बड़े बैंक और दुकानों में सिस्टम बंद होने की खबर मिल रही है। Westpac,ASB,ANZ,Kiwibank, और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को भी दिक्कत आ रही है। आकर्लैंड के एक स्टोर में सेल्फ चेक आउट मशीनो मैं कंप्यूटर प्रॉब्लम की वजह से,उनको दोबारा से रीस्टार्ट करने का मैसेज आ रहा था। ऑस्ट्रेलिया और दुनिया के कई देशों में यह दिक्कत देखने को मिली।

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की सर्विस पड़ी ठप।

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने बताया कि वह समस्या की जांच कर रही है। इसलिए कस्टमरो को विभिन्न ऐप्स और सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। साइबर सिक्योरिटी कंपनी क्राउड स्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया है। इसके बाद से मिस विंडोज पर चलने वाले सभी कंप्यूटर और लैपटॉप अचानक से क्रैश कर रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में ए दिक्कत की वजह से कहीं सेवाओं पर भारी असर पड़ा।

साइबर सुरक्षा से जुड़ा हुआ है मामला।

अमेरिका के साइबर सिक्योरिटी कार्डिनेटर ने बताया, मुझे आज दोपहर में ऑस्ट्रेलिया में कोई कंपनियां और सेवाओं के प्रभावित होने वाली तकनीकी खराबी के बारे में पता चला। हमारी वर्तमान जानकारी के अनुसार खराबी कंपनियों के द्वारा नियोजित तीसरे पक्ष के सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म एक तकनीकी समस्या से संबंधित है। और ऐसी कोई जानकारी नहीं है। जो बताई की यह साइबर सुरक्षा से जुड़ी घटना है। हम प्रमुख हित धारकों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

भारत में भी एयरलाइंस कंपनी के कामकाज पर असर पड़ा।

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज हुए खराबी तकनीकी की वजह से भारत की एयरलाइंस कंपनी पर भी इसका असर पड़ा। कंपनी बताया कि हमारी कई ऑनलाइन सेवाएं जिन में बुकिंग चेक -इन ऐसे ही सेवाएं शामिल है। यह से लिए अस्थाई रूप से अनुपलब्ध रहेगी। इसलिए तत्काल यात्रा की योजना बनाने वाली यात्रियों से अनुरोध है कि वह हमारे काउंटर पर चेक इन‌ करने के लिए एयरपोर्ट पर जल्दी से पहुंचे। है असुविधाओं के लिए हमें खेद है। हमारी टीम जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकाल लेगी।

YouTube video

https://amzn.to/4cYEJQe

https://amzn.to/3W55o74

  • Mahatma Jyotiba Phule : एक महान समाज सुधारक की प्रेरणादायक जीवन गाथा !

    Mahatma Jyotiba Phule : एक महान समाज सुधारक की प्रेरणादायक जीवन गाथा !

    Spread the loveMahatma Jyotiba Phule – भारत के सामाजिक और शैक्षणिक सुधार आंदोलन के अग्रदूत, महात्मा ज्योतिबा फुले का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। उन्होंने जातिवाद, अंधविश्वास, बाल विवाह और महिला अशिक्षा जैसी समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाई और समाज में समानता, शिक्षा और स्वतंत्रता का संदेश फैलाया।…

  • Long oil benefits in Hindi – लौंग तेल के 10 चौंकाने वाले फायदे !

    Long oil benefits in Hindi – लौंग तेल के 10 चौंकाने वाले फायदे !

    Spread the loveLong oil benefits in Hindi – प्राकृतिक चिकित्सा की दुनिया में कुछ चीज़ें इतनी असरदार होती हैं कि वे छोटी होते हुए भी बड़े लाभ देती हैं। लौंग का तेल (Clove Oil) ऐसी ही एक औषधि है। लौंग एक पसंदीदा मसाला है जिसे हम अक्सर रसोई में उपयोग करते हैं, लेकिन इसका तेल…

  • Mutual fund in Hindi- क्या म्यूचुअल फंड में आपका पैसा सुरक्षित है ?

    Mutual fund in Hindi- क्या म्यूचुअल फंड में आपका पैसा सुरक्षित है ?

    Spread the loveMutual fund in Hindi – जीवन में इन्वेस्टमेंट करना एक बहुत ही समझदारी भरा कदम माना जाता है जो व्यक्ति अपने जीवन में धन को इन्वेस्ट करते हैं वह अपने लिए एक पेड़ उगा रहे हैं जो आने वाले समय में उनको छाया और फल देगा लेकिन इस इन्वेस्टमेंट को कहां करना है…

By Mr. Sandeep Rana

नमस्कार दोस्तों ! मै संदीप राना !  लेखक बस शब्दों से नहीं, विचारों से बात करता है। राजनीति, फाइनेंस ,इतिहास, और जीवन के हर कोने से जुड़े मुद्दों पर लिखना मुझे पसंद है। मेरा मकसद है जटिल बातों को आसान भाषा में आप तक पहुंचाना, ताकि पढ़ते-पढ़ते आप सिर्फ समझें नहीं, बल्कि सोचने पर मजबूर हो जाएं। 7 साल का वित्तीय अनुभव और जीवन की गहरी समझ ने मुझे चीजों को एक अलग नजरिए से देखने की आदत दी है। DSR Inspiration के ज़रिए मैं बस यही चाहता हूं कि हम मिलकर उन विषयों पर बात करें जो सच में मायने रखते हैं। अगर आप भी नए विचारों से रूबरू होना चाहते हैं, तो जुड़े रहे हमारे साथ। 😊 धन्यवाद् 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *