नई दिल्ली , आबकारी घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग केस में बंद दिल्ली के सीएम केजरीवाल केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल दिल्ली के मंत्री आतिशी के अकाउंट एक्स पर लिखा। पोस्ट शेयर करते हुए लिखा। 15 अगस्त यानी कि आज सीएम आवास पर तिरंगा नहीं फहराया गया। मुझे बहुत अफसोस हुआ है। यह तानाशाही सरकार एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में रख सकती है। लेकिन जो दिल में देश प्रेम है। उसे कैसे रोक पाएगी।
Tariff का पूरा खेल समझे – आसान भाषा में
Arti Sathe Controversy: BJP प्रवक्ता बनी बॉम्बे हाई कोर्ट की जज !
Lawyers on Social Media: बार काउंसिल का बड़ा एक्शन | जानिए पूरा मामला
Article 14 to 18: भारत में समानता का सच..
Credit Card पर लोन लेने वाले सावधान !
Success Story – JPSC रिजल्ट आया तो मिठाई के नहीं थें पैसै,मां ने चीनी बांटकर मनाया जश्न
इससे पहले आतिशी ने लिखा , आज स्वतंत्रता दिवस है। जब सन् 1947 में भारत को अंग्रेजों की तानाशाही से आजादी मिली । सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों ने लाठियां खाई जेल गए और अपनी जान की कुर्बानियां दी। हमें यह आजादी दिलवाने के लिए।
उनके सपने में भी ऐसा विचार नहीं आया होगा कि एक दिन कि आजाद भारत में एक चुने मुख्यमंत्री को झूठे मुकदमे में फंसा कर कई महीनो तक जेल में रखा जाएगा। इस स्वतंत्रता दिवस पर यह प्रण लेते हैं। आखरी सांस तक तानाशाही के खिलाफ लड़ते रहेंगे।