जिंदगी की जंग में उम्र नहीं हौसले देखे जाते हैं

जिंदगी की जंग में उम्र नहीं हौसला देखा जाता है इस छोटे से जीवन में अनगिनत बवंडर तूफान सुनामी आते रहते हैं रावण को तो हार नहीं था क्योंकि रावण में दही दिमाग थे जिसका मकसद और विचार एक था वह बढ़ता गया और बाकी सब ठहरता गया

जो जम जाता है उसे भुला दिया जाता है और जो बढ़ता है लोग उसकी उम्र नहीं हौसला देखते हैं तुझे नहीं होगा तू नहीं कर पाएगा यह हमारे  बस में नहीं है जीतने वाले अलग होते हैं ऐसी सोच से लोगों का काफिला रुक जाता है और कोई ऐसा इंसान भी होता है जिसकी उम्र नहीं हौसला देखा जाता है

हमारी उम्र कभी ज्यादा नहीं होती करना चाहे  तो कभी देर नहीं होती जो नहीं कर पाता वह कमियां कमियां ढूंढता रहता है  और जो हारने के बाद जीत की आस रखता है उसकी हर नहीं जीत का हौसला देखा जाता है

जिंदगी में कई पड़ाव ऐसे होते हैं जहां पर चलते-चलते इंसान अकेला हो जाता है इन पड़ाव में व्यक्ति या तो सबसे आगे हो जाता है या  फिर सबसे अलग हो जाता है कुछ भी हो भीड़ का हिस्सा कभी मत बना क्योंकि जिंदगी में अलग रहने वाले का डर नहीं हौसला देखा जाता है

पतंग की जिंदगी छोटी होती है जब वह उड़ती है तो बड़ी तेजी से उड़ती है कट जाती कट जाने के बाद वह जमीन पर नहीं आती बल्कि बड़े  गर्व के साथ अपना  आखिरी सफर तय करती है क्योंकि उसको पता है गिरने वालों की गहराई नहीं ऊंचाई देखी जाती है

जीना आसान है या तो कुछ करो या मत करो लड़ जाओ या मर जाओ या आग लगा दो बीच वाले इंसान को बीच का देखा जाता है

और जो जीता है उसकी उम्र नहीं हौसला देखा जाता है हम सब चंद् कल के लिए इस धरती पर आए हैं लेकिन इस थोड़ी जिंदगी में भी समय बर्बाद करने लग जाते हैं जिसने समय के महत्व को समझ लिया उसकी जिंदगी के समुद्र का असली तैराक कहा जाता है

और जो जीत जाता है उसकी उम्र नहीं हौसला देखा जाता है कभी मत रुकना आप fail hi  तो हुए हैं जिंदगी खत्म थोड़ी हुई है अगर आप करना चाहते हैं तो कुछ देर नहीं हुई है लग जाओ अपने मकसद को पूरा करने में थोड़ा वक्त ही तो ज्यादा लगेगा क्या फर्क पड़ता है जब जीत जाएगा तो देखना लोग आपकी उम्र नहीं हौसले की चर्चा करेंगे ?

 

 

मेडिटेशन क्यों जरूरी है मेडिटेशन के प्रकार और इसकी चौंकाने वाले फायदे

जानिए एक बैंक अकाउंट से आप कितने यूपीआई आईडी बना सकते हैं पूरी डिटेल।

प्ले स्टोर से हटाए गूगल ने 17 ऐप अगर आपके फ़ोन में है तो कर दीजिए डिलीट

क्या धीरज साहू को वापस मिलेंगे पैसे? जानिए 351 करोड़ का आयकर विभाग क्या करेगा?

जानिए अपनी लाइफ की वैल्यू।

 यूपीआई पेमेंट करने वालों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला

जानिए इंस्टाग्राम के सीईओ की दिलचस्प कहानी कभी करते थे वेटर का काम।

सुबह की आदतें best morning habits

सम्राट अशोक अशोक महान क्यों कहलाया जानिये

26 नवंबर को संविधान दिवस क्यों मनाया जाता है, जानिए।

जानिए आचार्य प्रशांत से हमारी खुशियां दूसरों पर निर्भर क्यों होती है

रावण दहन के बाद राख को घर ले जाते हैं फिर होता है यह काम शुरू।

मोटिवेशन कोट्स by khan sir पहचान से मिला काम बहुत देर तक नहीं रहता, लेकिन काम से मिली पहचान आजीवन बनी रहती है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *