Life में हमें एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए जीवन में उतार-चढ़ाव और चुनौतियां हमेशा आती है ।अगर आपके जीवन में सुख है तो वह सुख हमेशा के लिए नहीं रहेगा और अगर आज आप किसी दुख में हैं तो उसे समय जरूर बदलेगा और आपका जीवन बेहतर होगा ! बस आपको सिर्फ धैर्य रखना है जब मनुष्य के जीवन में कभी कोई दुख आ जाता है और समस्याएं ज्यादा आने लगती है तो कई बार ऐसा लगने लगता है कि शायद अब जीवन खत्म सा हो गया है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ।
आज का यह लेख लिखने का हमारा उद्देश्य लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का है । जिसकी हम भरपूर कोशिश करेंगे बस शर्त यह है कि आपको हमारे द्वारा लिखी गई बातों को अपने जीवन में अप्लाई करना है ।

जिसका फायदा आपको मिल सके ‘ जब कभी आपको जिंदगी बोझ लगने लगे आपको लगे कि सब कुछ खत्म सा हो गया है और जीने की इच्छा कहीं दूर तक नजर नहीं आती,या हम आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। चाहे वह आपकी जिंदगी का कोई भी कारण हो हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले हैं जिसको पढ़ने के बाद आपका जीवन बदल जाएगा।
Life के वो 5 मंत्र
1. मोह का त्याग : कहा जाता है मोह दुखों का कारण है । और यह बात सौ प्रतिशत सच है । सभी लोग मोह के चलते ज्यादा दुखी है। सांसारिक चीजों से लगाव होने के कारण जीवन दुखो से भरे हुए हैं इन दुःखो से बचने का एकमात्र उपाय है कि मोह को त्याग दो जीवन अपने आप बेहतर हो जाएगा। एक बार किसी वस्तु से मोह हटाकर देखिए दुःख खुद ब खुद समाप्त हो जायेगा।
होगा वही जो प्रकृति का नियम है इसमें आप कुछ नहीं कर सकते बल्कि अपने जीवन में दुखों के लिए जगह और बना लेते हैं ।
2. अपने आप पर विश्वास रखें : विश्वास मतलब एक ऐसी चीज है अगर आपको अपने ऊपर विश्वास है तो आप अपने जीवन में कुछ भी कर सकते हैं। “जो व्यक्ति अपने आप पर विश्वास नहीं करते वह किसी और पर भी विश्वास नहीं कर सकते ,, यह शब्द है स्वामी विवेकानंद जी के । अपने आप पर विश्वास करते हुए मेहनत करो और आगे बढ़ो ।
3. अतीत ( Past) को भूल जाए: आप अपनी वर्तमान समय में कुछ भी एडिट नहीं कर सकते यह बात तो आप अच्छे से जानते होंगे और इसे स्वीकार भी करते होंगे। जब आप कुछ कर ही नहीं सकते तो क्यों आप अपने अतीत को लेकर आज भी परेशान है भूल जाइए सब कुछ और अपने वर्तमान में जीना शुरू करें और सोचे कि अब आपको आगे क्या करना है । हमारा अतीत में जीना ही हमारे दुखों का सबसे बड़ा कारण है
जो बीत गया उसे बदल नहीं सकते लेकिन आज का दिन आपके हाथ में है कहीं ऐसा ना हो की फिर आप इस आज के लिए भी परेशान रहो। क्योंकि जो आज का दिन बीत गया तो आप ये कीमती समय वापस नहीं ला सकते “भूतकाल को बदल नहीं सकते लेकिन वर्तमान को सुधार सकते हैं,,………रविंद्र नाथ टैगोर
4. प्रकृति के करीब जाएं : जब आपका मन दुखी हो तो कोशिश करें कि प्रकृति के साथ समय बिताएं आप पहाड़ियों पर जा सकते हैं, पार्क में जा सकते हैं, जहां पर शांति हो अगर आप ऐसी जगह पर रहते हैं जहां पर खेत खलियान है तो कोशिश करें समय प्रकृति के साथ बीते क्योंकि प्रकृति हमें एक अद्भुत शांति देती है और एक शक्ति प्रदान करती है। जो हमें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए मजबूत बनाती है। “प्रकृति के साथ समय बिताना आत्मा को शांति देता है,,……लियो टॉलस्टॉय
5. धैर्य : “धैर्य की शक्ति अपार है यह आपको जीत की ओर ले जाती है,,….. चाणक्य यह लाइन आपके लिए एक मंत्र का काम करेगी” समय है बीत जाएगा,, अपने आप को मजबूत रखें और धैर्य के साथ समस्याओं का सामना करें । कठिन समय भी बीत जाते हैं बस आपसे समय की मांग करते हैं। परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं आजकल व्यक्ति अपने जीवन में इस कदर व्यस्त है की परिवार को समय देना तो शायद वह भूल ही गए हैं शाम को घर पर आकर और और सुबह ऑफिस चले जाने को परिवार को समय देना नहीं कहते।
इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में कुछ समय निकालिए और अपने परिवार के साथ कुछ खुशनुमा पल जीये इस जीवन को इंजॉय करें। उनसे बात करें,अपने विचार उनके साथ साझा करें और उनकी सलाह ले उनका साथ और समर्थन आपको प्रेरित करेगा। जिससे आप एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे ।“सच्चे दोस्त और परिवार ही हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है,,……लुइस हाय
Also Read : क्या आप कर्ज़ में फंसे हैं ? जानें कर्ज़ से बाहर निकलने की पूरी रणनीति .
आखिर में कुछ : याद रखें, जीवन एक यात्रा है और हर मुश्किल का सामना करते हुए हम और भी मजबूत और समझदार बनते हैं। अगर आपकी जिंदगी में संघर्ष नहीं है तो शायद आप कुछ नया नहीं कर रहे हैं। अगर आप अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपके जीवन में समस्याएं आएंगी और आपको उनका सामना करना होगा।
बस अपना रवैया सकारात्मक बनाए रखें। प्रेरणादायक किताबे पढे महान लोगों को सुने प्रेरणादायक आर्टिकल्स,ब्लॉक्स पढ़े। एक दिन जीवन में सब कुछ सही हो जाएगा। आशा करते हैं आपको इस लेख ने एक नई ऊर्जा दी होगी जो आपके जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी।
दोस्तों यह लेख आप www.Dsrinspiration.com पर पढ़ रहे हैं, DSR Inspiration एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां आपको जीवन से जुड़े हर उस पहलू की जानकारी मिलेगी जो वाकई में मायने रखते हैं। आप हमसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम एवं टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
-
चीन के वैज्ञानिकों का बड़ा कारनामा: दिमाग से रोबोट और मशीनें कंट्रोल कर रहा लकवाग्रस्त व्यक्ति

Spread the love विज्ञान और तकनीक की दुनिया में चीन ने एक बार फिर ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। चीन के वैज्ञानिकों ने ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस (BCI) तकनीक में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। इस तकनीक की मदद से एक लकवाग्रस्त व्यक्ति अब केवल अपने…
-
498A पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: वैवाहिक नोकझोंक और खर्च का हिसाब अपराध नहीं

Spread the loveसुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले को स्पष्ट करते हुए कहा है। वैवाहिक जीवन में होने वाली छोटी-मोटी नोक झोक को भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए के तहत इसे क कुरता कि श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है। अगर कोई भी पति अपनी पत्नी से अपने घर के खर्च के…
-
भुवनेश्वर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, नौकरी के नाम पर किराए के मकान में बुलाने का मामला

Spread the loveभुवनेश्वर में नाबालिग के साथ शर्मनाक वारदात, काम दिलाने का झांसा बना अपराध की वजह उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से एक बेहद चिंताजनक घटना सामने आई है, जहाँ 17 वर्ष की एक लड़की के साथ गंभीर अपराध किया गया। यह मामला शहर के एक निजी किराए के मकान से जुड़ा हुआ है। पुलिस…



