कानपुर के पथरी के ऑपरेशन के दौरान डॉ पीके मिश्रा ने महिला के पेट में तोलिया छोड़ दिया। जिसके कारण महिला की मौत हो गई। थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर तक शिकायत दर्ज करवाई गई लेकिन कहीं पर भी सुनवाई नहीं हुई।
इसके बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, कोर्ट के आदेश पर थाने की पुलिस ने डॉक्टर और उनके दो सहयोगियों गैरइरादत हत्या की एफआईआर दर्ज की।यशोदा नगर निवासी मजदूर रऊफ खान ने बताया कि 16 जून 36 वर्षीय पत्नी बुशरा बानो को पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ऑपरेशन करते वक्त डॉक्टर पीके मिश्रा ने उनकी पत्नी के पेट में तोलिया छोड़ दिया। जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
चीन के वैज्ञानिकों का बड़ा कारनामा: दिमाग से रोबोट और मशीनें कंट्रोल कर रहा लकवाग्रस्त व्यक्ति
498A पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: वैवाहिक नोकझोंक और खर्च का हिसाब अपराध नहीं
भुवनेश्वर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, नौकरी के नाम पर किराए के मकान में बुलाने का मामला
रानी दुर्गावती का इतिहास: गोंडवाना की वीर महारानी की प्रेरणादायक कहानी
दिल्ली एयरपोर्ट पर हंगामा: ऑफ-ड्यूटी पायलट पर यात्री से मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल, जांच के आदेश
किराडू मंदिर: राजस्थान के रेगिस्तान में छुपा श्राप या इतिहास का भूला हुआ सच?
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद भी उनकी पत्नी के पेट में दर्द होता रहा, उन्होंने कई बार डॉक्टर से बात लेकिन डॉक्टरों ने जल्दी ठीक होने की बात कह कर बात को टालते रहे। उसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को नजदीकी ही रावतपुर अस्पताल में दिखाया ,
एमआरआई मैं पता चला की पेट में तोलिया है।इस लापरवाही की शिकायत उन्होंने पुलिस में कि लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, इसके बाद की शिकायत पुलिस कमिश्नर को की लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने डॉक्टर पीके मिश्रा और उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

