Deprecated: Creation of dynamic property OMAPI_Elementor_Widget::$base is deprecated in /home/u137348301/domains/dsrinspiration.com/public_html/wp-content/plugins/optinmonster/OMAPI/Elementor/Widget.php on line 41
अगर आप भी अपने करियर को आगे बढ़ना चाहते हैं तो ये उपाय करें। - Dsr Inspiration

अगर आप भी अपने करियर को आगे बढ़ना चाहते हैं तो ये उपाय करें।

अगर आप भी अपने करियर को आगे बढ़ना चाहते हैं तो ये उपाय करें।अपनी आशंकाओं पर दोबारा विचार करें। सबसे पहले तो आपको इस बात की पुष्टि करने की कोशिश करनी होगी कि आपके बॉस आपके साथ कुछ हटकर व्यवहार कर रहे हैं। या फिर यह केवल आपकी गलतफहमी है। क्या जानना बेहद जरूरी है आपके साथ काम करने वाले साथी भी आपको देख पा रहे हैं या नहीं। जो आप देख रहे हैं क्या वाक्य उनकी तकनीक और तरीके से बेहतर नतीजे हासिल किये जा सकते हैं।
Spread the love

आमतौर पर मैनेजर आपको और आपके करियर को सपोर्ट ही करते हैं। और वे आपके लिए नए-नए अवसर तलाशते रहते हैं। और आपको हमेशा सफलता की ओर ले जाने की कोशिश करते हैं। लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता। कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि वह मैनेजर्स जिन्होंने जिन्होंने शुरुआत में आपको भले ही बहुत ज्यादा सहयोग किया। और वह अचानक ही बदल जाए तो आप ऐसे में क्या करेंगे। अपने करियर को किस तरह आगे बढ़ाएंगे।

आमतौर पर मैनेजर आपको और आपके करियर को सपोर्ट ही करते हैं। और वे आपके लिए नए-नए अवसर तलाशते रहते हैं। और आपको हमेशा सफलता की ओर ले जाने की कोशिश करते हैं। लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता। कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि वह मैनेजर्स जिन्होंने जिन्होंने शुरुआत में आपको भले ही बहुत ज्यादा सहयोग किया। और वह अचानक ही बदल जाए तो आप ऐसे में क्या करेंगे। अपने करियर को किस तरह आगे बढ़ाएंगे।


अपनी आशंकाओं पर दोबारा विचार करें।

सबसे पहले तो आपको इस बात की पुष्टि करने की कोशिश करनी होगी कि आपके बॉस आपके साथ कुछ हटकर व्यवहार कर रहे हैं। या फिर यह केवल आपकी गलतफहमी है। क्या जानना बेहद जरूरी है आपके साथ काम करने वाले साथी भी आपको देख पा रहे हैं या नहीं। जो आप देख रहे हैं क्या वाक्य उनकी तकनीक और तरीके से बेहतर नतीजे हासिल किये जा सकते हैं।


रिश्तो को सुधारने की कोशिश करते रहे।

अपने बॉस को एहसास कराय कि वह आपके लिए महत्वपूर्ण है। और इस बात की भी पड़ताल करें कि कहीं आपने अनजाने में किसी बात पर नीचा तो नहीं दिखा दिया है। और उन्हें समझाया कि आपन‌ उन के बताएं रास्ते पर चलना पसंद करते हैं। तुमसे सीधी बात करेगी क्या आपकी बातों से उनके सम्मान को कोई ठेस तो नहीं पहुंचीं है। आगे बढ़कर बातचीत शुरू करें चाहे फिर आपको नेगेटिव फीडबैक मिलने की उम्मीद ही क्यों ना हो।

वह करें जिससे आपके काम में सुधार हो।

रिश्तो को तुरंत तो सुधरा नहीं जा सकता लेकिन अपने बॉस पर ज्यादा ऊर्जा नष्ट ना करें। और वह करे जो सही है। और जितना हो सके अपने काम में सुधार लेकर आए। संस्थान को बढ़ाने में ज्यादा से ज्यादा योगदान दे। ज्यादा रचनात्मक बनने का प्रयास करें और नय मौके की तलाश करते रहे। और ज्यादा से ज्यादा नहीं साथियों के साथ संबंध जोड़ने की कोशिश करते रहिए।

भविष्य में सुधार लाने के लिए सलाह दे।

मीटिंग में बोलने से कभी हिचकिचाना नहीं है। और हर बात में हमेशा आगे ऊपर हिस्सा ले वर्तमान में चल रही नीतियों की आलोचना किए बगैर भविष्य में ज्यादा से ज्यादा सलाह देने की कोशिश करें। अपने मेंटर्स को आकर्षित करना ना भूले। ऑस्कर असाइनमेंट लेने के लिए हमेशा आगे आता रहे। इन सब बातों से आपको वर्तमान और भविष्य में बहुत ज्यादा फायदा होगा।

Read more

लकवाग्रस्त व्यक्ति ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस के जरिए कंप्यूटर और रोबोट डॉग को दिमाग से नियंत्रित करता हुआ, पीछे चीनी वैज्ञानिक देखते हुए

चीन के वैज्ञानिकों का बड़ा कारनामा: दिमाग से रोबोट और मशीनें कंट्रोल कर रहा लकवाग्रस्त व्यक्ति

Spread the love

Spread the love विज्ञान और तकनीक की दुनिया में चीन ने एक बार फिर ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी

Read More »
498A पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, वैवाहिक नोकझोंक और खर्च का हिसाब अपराध नहीं बताते हुए न्यायालय की तस्वीर

498A पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: वैवाहिक नोकझोंक और खर्च का हिसाब अपराध नहीं

Spread the love

Spread the loveसुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले को स्पष्ट करते हुए कहा है। वैवाहिक जीवन में होने वाली छोटी-मोटी नोक झोक को भारतीय दंड

Read More »
file photo

भुवनेश्वर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, नौकरी के नाम पर किराए के मकान में बुलाने का मामला

Spread the love

Spread the loveभुवनेश्वर में नाबालिग के साथ शर्मनाक वारदात, काम दिलाने का झांसा बना अपराध की वजह उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से एक बेहद चिंताजनक

Read More »
Rani Durgavati, veer Gondwana ki Maharani, epic cinematic portrait

रानी दुर्गावती का इतिहास: गोंडवाना की वीर महारानी की प्रेरणादायक कहानी

Spread the love

Spread the loveभारत का इतिहास वीर राजाओं, भव्य युद्धों और साहसिक गाथाओं से भरा हुआ है।लेकिन इस इतिहास में कुछ ऐसी महिलाएं भी हुई हैं,

Read More »
**दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के ऑफ-ड्यूटी पायलट पर यात्री से मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश**

दिल्ली एयरपोर्ट पर हंगामा: ऑफ-ड्यूटी पायलट पर यात्री से मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल, जांच के आदेश

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली- अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने विमानन सुरक्षा और यात्रियों के व्यवहार को लेकर

Read More »
Kiradu Temple Rajasthan – The Cursed and Mysterious Temple of India

किराडू मंदिर: राजस्थान के रेगिस्तान में छुपा श्राप या इतिहास का भूला हुआ सच?

Spread the love

Spread the loveभारत की धरती रहस्यों से भरी पड़ी है। यहां हर किला, हर मंदिर और हर खंडहर अपने भीतर कोई न कोई अनकही कहानी

Read More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *