How to Become a Best Writer – full Roadmap
Writer Kaise bane- जिन लोगों को लिखना पसंद होता है वही लिखने की कला को समझ सकते हैं । लिखना कुछ लोगों का पैशन होता है उनकी अंदर लिखने का एक जुनून होता है आज के समय में लिखने की कला (Writing Skill) न केवल एक टैलेंट है, बल्कि यह एक ऐसा करियर बन चुका है जिसमें आपका टाइम और फुल टाइम दोनों तरह से काम कर सकते हैं अगर आप एक अच्छे लेखक थे और आपको लेखन के सभी दांव पेश आते हैं तो आप इस क्षेत्र में सफ़ल हो सकते हैं और आप अच्छी दौलत के साथ-साथ एक प्रसिद्धि भी हासिल कर सकते हैं। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि एक अच्छा राइटर कैसे बनें ? राइटर कितने प्रकार के होते हैं , और राइटिंग से पैसे और प्रसिद्धि कैसे कमाएं ? तो यह लेख आपके लिए है।
इस लेख में हम बात करेंगे
- एक बेहतरीन लेखक बनने के लिए जरूरी गुण
- एक अच्छा लेखक यानी राइटर कैसे बने
- राइटिंग के प्रकार (Types of Writing)
- राइटिंग से कमाई के तरीके
- शुरुआती लोगों के लिए एक्सपर्ट के टिप्स
- एक अच्छा राइटर बनने के लिए जरूरी बातें
एक अच्छा लेखक बनने के लिए सिर्फ अच्छा लिखना ही काफी नहीं होता, बल्कि लिखने की सही तकनीक और समझ होना भी जरूरी है। जैसे एक स्पीकर बोलकर अपने शब्दों से जनता को अपना प्रशंसक बना लेता है, ठीक ऐसे ही एक बेहतरीन लेखक के लिखे शब्दों को पढ़कर पाठक उस लेखक का प्रशंसक बन जाता है।
1. नियमित अभ्यास करें – लिखना भी एक कला है, जिसे रोज़ाना अभ्यास से बेहतर बनाया जा सकता है। रोज़ कुछ न कुछ लिखने की आदत डालें।
2. पढ़ने की आदत बनाएं- कुछ बड़े लेखकको का कहना है कि जो लोग अच्छे लेखक होते हैं, वे पहले अच्छे पाठक होते हैं। एक अच्छी किताब लिखने के लिए एक अच्छा लेखक पहले अनेकों किताब पढ़ता है। तो न्यूज़ पेपर,किताबें, ब्लॉग और आर्टिकल्स पढ़ें। इससे आपकी लिखने की समझ बढ़ेगी।
3. सरल और स्पष्ट भाषा का प्रयोग करें – अधिक जटिल शब्दों से बचें और ऐसी भाषा का उपयोग करें जो सभी को आसानी से समझ आए। भाषा का उपयोग करते समय आपको यह समझना होगा कि आपकी टारगेट ऑडियंस किस प्रकार की है।
4. ग्रैमर और स्पेलिंग की गलतियों से बचें – शुद्ध और प्रभावी लेखन के लिए व्याकरण और वर्तनी (Spelling) का सही ज्ञान जरूरी है। एक लेखक द्वारा लिखे लेख एवं किताब में यह सबसे ज्यादा मायने रखता है कि लेखक ने ग्रामर और अपने शब्दों की स्पेलिंग बिल्कुल ठीक रखी है या नहीं। गलत व्याकरण और ग़लत स्पेलिंग से पाठक डिस्टर्ब होता है।
5. लक्ष्य तय करें- आप किस तरह का राइटर बनना चाहते हैं – कंटेंट राइटर, क्रिएटिव राइटर, ब्लॉग राइटर, या स्क्रिप्ट राइटर ? पहले तय करें।
राइटिंग के प्रकार – Types of Writing
1. Content Writing – कंटेंट राइटिंग –
ब्लॉग, वेबसाइट, प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन, SEO आर्टिकल्स आदि लिखना।
2. Copywriting – कॉपीराइटिंग
प्रमोशन और मार्केटिंग के लिए लिखी जाने वाली लिखावट, जैसे ऐड्स, ईमेल, टैगलाइन आदि कॉपी राइटिंग लेखक लिखता है।
3. Creative Writing – क्रिएटिव राइटिंग
अगर आपको कहानी, कविता, नाटक, उपन्यास आदि लिखना पसंद है तो आप एक क्रिएटिव राइटर बन सकते हैं।
4. Technical Writing – टेक्निकल राइटिंग
किसी भी टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स से जुड़ी डॉक्यूमेंटेशन और डिस्क्रिप्शन लिखना एक टेक्निकल राइटर करता है अगर आपकी रूचि किसी प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन लिखना टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना अच्छा लगता है तो आप एक टेक्निकल राइटर बन सकते हैं।
5. Script Writing – स्क्रिप्ट राइटिंग
स्क्रीन राइटर वह राइटर होता है जो यूट्यूब वीडियो, फिल्म, शॉर्ट मूवी या वेब सीरीज के लिए स्क्रिप्ट लिखता है । अगर आपको मूवी स्क्रिप्ट लिखना अच्छा लगता है तो आप एक स्क्रीन राइटर बन सकते हैं आज के डिजिटल समय में स्क्रीन राइटर के लिए अच्छा स्कोप है ।
6. Ghostwriting – घोस्ट राइटिंग
किसी और के नाम से कंटेंट लिखना, जिसमें आपकी पहचान सामने नहीं आती। जैसे किसी सफल आदमी की बायोग्राफी लिखना, या कोई किताब आदि

राइटिंग से लाखों कैसे कमाएं ?
अब बात करते हैं सबसे जरूरी सवाल पर – राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं ?
1. Freelancing प्लेटफॉर्म्स पर काम करें
यहां आप अपनी प्रोफाइल बनाकर क्लाइंट्स से प्रोजेक्ट्स ले सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
2. ब्लॉगिंग शुरू करें-
> Also Read – Blogging Tips for Beginners – ब्लॉगिंग से घर बैठे लाखों कैसे कमाए ? पूरी रणनीति…
अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग शुरू करते हैं, तो Google AdSense, Affiliate Marketing और Sponsored Content से कमाई कर सकते हैं।
3. YouTube या Instagram के लिए स्क्रिप्ट लिखें –
आजकल वीडियो कंटेंट का का समय है। आप यूट्यूब चैनलों या रील क्रिएटर्स के लिए स्क्रिप्ट लिख सकते हैं। और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
4. E-book लिखें और बेचें –
आप आप किसी अच्छे विषय पर इबुक्स लिख सकते हैं और Amazon Kindle या Notion Press जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपनी किताब पब्लिश करें और रॉयल्टी कमाएं।
5. Content Writing Agencies से जुड़ें –
बहुत सारी एजेंसियाँ राइटर्स को काम देती हैं। आप उन एजेंसीयो के साथ जुड़कर रेगुलर इनकम कमा सकते हैं।
6. Freelance Projects अपने नेटवर्क से पाएं –
अपने प्रोफेशनल फ्रेंड्स नेटवर्क एवं सोशल मीडिया पर एक प्रोफेशनल तरीके से बताएं कि आप राइटिंग करते हैं। जैसे-जैसे आपके रेफरेंस बढ़ेंगे आपको काम मिलने लगेगा।
एक सफल राइटर बनने के लिए टिप्स –
> Time Management – अगर आपको एक अच्छा लेखक बनना है तो समय को महत्व देना पड़ेगा, समय का सही उपयोग करें और डेडलाइन पर काम पूरा करें।
> Quality Content – हमेशा ओरिजिनल और यूज़फुल कंटेंट लिखें।
> Client Communication – हमेशा क्लाइंट्स से प्रोफेशनल और विनम्र तरीके से बात करें।
> एक शानदार Portfolio बनाएं – आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल्स और अन्य प्रोजेक्ट का एक शानदार सैंपल पोर्टफोलियो तैयार रखें।
> Skill Upgrade – समय-समय पर नए Writing टूल्स और SEO तकनीकें सीखते रहें।
एक लेखक राइटिंग से कितनी कमाई कर सकता है ?
यह पूरी तरह आपके स्किल, अनुभव और मेहनत पर निर्भर करता है। शुरुआती राइटर्स 15000 से ₹25000 महीने तक कमा सकते हैं। थोड़े अनुभव के बाद ₹30,000 से ₹1 लाख तक की कमाई संभव है। आज कई अनुभवी राइटर्स महीने के ₹2-3 लाख तक भी कमा रहे हैं। यानि एक लेखक की कमाई उसके एक्सपीरियंस,स्किलस , और प्रसिद्धि पर निर्भर करती है , पैसे के लिए कभी भी लेखक ना बने बल्कि अपनी कोशिश यही रखें कि मैं एक बेहतर लेखक बनूं उसके बाद पैसा आपके पीछे दौड़ेगा, आज एक लेखक अलग-अलग तरीके से कम सकता है बस जरूरत है आपकी मेहनत की और दिल से काम करने की।
आखिर में कुछ –
अगर आपके पास लिखने की कला है और आप उसे लगातार निखारते हैं, तो Content Writing, Copywriting या Script Writing जैसे क्षेत्रों में आप शानदार करियर बना सकते हैं। आज के समय में लाखों लोग सिर्फ अपने लिखने के टैलेंट से घर बैठे कमा रहे हैं। आज लेखक आज से 100 साल पहले वाले लेखक नहीं रहे आज के डिजिटल समय में लेखक शानदार जीवन जीता है, इसकी कई उदाहरण मैं आपको दे सकता हूं
जावेद अख्तर साहब को आप देख सकते हैं, वह एक शानदार जीवन जीते हैं, कुमार विश्वास, मनोज मुंतशिर आदि लेखक है जिनसे आपको प्रेरणा मिल सकती है और आप लेखन के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। और आप भी एक अच्छे राइटर बन सकते हैं – जरूरत है सिर्फ मेहनत, लगन और निरंतर अभ्यास की।
तो आज से ही एक बेहतरीन लेखन के लिए सफर शुरू करें, और अपने आप से वादा करें कि जब तक सफलता न मिल जाए रुकना मना है और अपने शब्दों से दुनिया बदल डालें।
दोस्तों यह लेख आप dsrinspiration.com पर पढ़ रहे हैं । DSR Inspiration एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है , जहां आपको जीवन से जुड़े हर उसे पहलू की जानकारी मिलेगी जो वाकई में मायने रखता है आप हमसे यूट्यूब,इंस्टाग्राम एवं टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते हैं।
-
CJI B R Gavai Shoe Attack Incident: A Question on the Dignity of the Judiciary
Spread the loveOctober 6, 2025, will be remembered as an unexpected day in the judicial history of India. The Supreme Court of India witnessed a shocking incident when an advocate attempted to throw a shoe at CJI B R Gavai (Chief Justice of India B. R. Gavai). This act not only challenged the dignity of…
-
Gandhi Jayanti and Today’s India : A Story of Love and Hatred Towards Mahatma
Spread the loveEvery year on 2nd October, the entire nation celebrates Gandhi Jayanti, the birth anniversary of Mahatma Gandhi, who is remembered as the Father of the Nation. His life was based on truth, non-violence, and morality. Gandhi Ji not only played the most crucial role in India’s independence but also showed the whole world…
-
Top 10 Career Skills You Need to Learn to Stay Ahead
Spread the loveTop 10 Career Skills – In today’s fast-changing world, skills are becoming more valuable than traditional degrees. Employers are not only looking for certificates but also for practical knowledge that can add value to their business. As we step into 2025, it is clear that technology, creativity, and adaptability will decide the future…
