एजुकेशन डेस्क नई दिल्लीः UPSC यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन, के अध्यक्ष मनोज सोनी ने कुछ निजी कारणो के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रख्यात शिक्षाविद् मनोज सोनी ने 28 जून 2017 को यूपीएससी आयोग का कार्यभार संभाला था। 16 में 2023 को मनोज सोनी ने यूपीएससी अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी। उनका कार्यकाल 15 में 2029 को समाप्त होना था।
पूजा खांडेकर के मामले की चर्चा।
पूजा खांडेकर मामले की चर्चा जोरों में है। मनोज सोनी ने बताया कि परीवीक्षाधीन आईएएस अधिकारी पूजा खांडेकर का मामला सामने आने के बाद , कोलकाता इस्तीफा किसी भी लोक संघ सेवा से नहीं जुड़ा है। मनोज सोनी ने काफी समय पहले अपने व्यक्तिगतता कारणों के चलते इस्तीफा दिया। जो अभी तक गवर्नमेंट ने स्वीकार नहीं किया।
यूपीएससी के अध्यक्ष से पहले मनोज सोनी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी गुजरात के वीसी रूप में 2 कार्यकाल सन 2009, 1 अगस्त से लेकर सन 2015, 31 जुलाई का पदभार संभाल। अप्रैल 2005 से अप्रैल 2008 तक महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा वीसी के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करा । उसे समय वह वीसी बनने वाले सबसे कम उम्र के कुलपति थे।
हम आपको बता दे की यूपीएससी का नेतृत्व अध्यक्ष करते हैं। इस पूरी टीम में 10 सदस्य होते हैं। फिलहाल यूपीएससी में 7 सदस्य है। जो इसकी संख्या से तीन कम है।
-
Mahatma Jyotiba Phule : एक महान समाज सुधारक की प्रेरणादायक जीवन गाथा !
Spread the loveMahatma Jyotiba Phule – भारत के सामाजिक और शैक्षणिक सुधार आंदोलन के अग्रदूत, महात्मा ज्योतिबा फुले का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। उन्होंने जातिवाद, अंधविश्वास, बाल विवाह और महिला अशिक्षा जैसी समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाई और समाज में समानता, शिक्षा और स्वतंत्रता का संदेश फैलाया।…
-
Long oil benefits in Hindi – लौंग तेल के 10 चौंकाने वाले फायदे !
Spread the loveLong oil benefits in Hindi – प्राकृतिक चिकित्सा की दुनिया में कुछ चीज़ें इतनी असरदार होती हैं कि वे छोटी होते हुए भी बड़े लाभ देती हैं। लौंग का तेल (Clove Oil) ऐसी ही एक औषधि है। लौंग एक पसंदीदा मसाला है जिसे हम अक्सर रसोई में उपयोग करते हैं, लेकिन इसका तेल…
-
Mutual fund in Hindi- क्या म्यूचुअल फंड में आपका पैसा सुरक्षित है ?
Spread the loveMutual fund in Hindi – जीवन में इन्वेस्टमेंट करना एक बहुत ही समझदारी भरा कदम माना जाता है जो व्यक्ति अपने जीवन में धन को इन्वेस्ट करते हैं वह अपने लिए एक पेड़ उगा रहे हैं जो आने वाले समय में उनको छाया और फल देगा लेकिन इस इन्वेस्टमेंट को कहां करना है…
नमस्कार दोस्तों ! मै संदीप राना ! लेखक बस शब्दों से नहीं, विचारों से बात करता है। राजनीति, फाइनेंस ,इतिहास, और जीवन के हर कोने से जुड़े मुद्दों पर लिखना मुझे पसंद है। मेरा मकसद है जटिल बातों को आसान भाषा में आप तक पहुंचाना, ताकि पढ़ते-पढ़ते आप सिर्फ समझें नहीं, बल्कि सोचने पर मजबूर हो जाएं।
7 साल का वित्तीय अनुभव और जीवन की गहरी समझ ने मुझे चीजों को एक अलग नजरिए से देखने की आदत दी है। DSR Inspiration के ज़रिए मैं बस यही चाहता हूं कि हम मिलकर उन विषयों पर बात करें जो सच में मायने रखते हैं।
अगर आप भी नए विचारों से रूबरू होना चाहते हैं, तो जुड़े रहे हमारे साथ। 😊 धन्यवाद्