Success Story of Multi Language Master In Hindi- एक ऐसा लड़का, जो मात्र 19 साल की उम्र में 400 भाषाओं में महारत हासिल कर चुका है। जहां युवा इस उम्र में करियर की तलाश में भटक रहे होते हैं, वहीं चेन्नई तमिलनाडु के मोहम्मद अकरम ने एक ऐसा इतिहास रच दिया है, जिसने पूरे देश को गौरवांवित कर दिया है। यह कहानी है जुनून, लगन और असाधारण प्रतिभा वाले एक ऐसे लड़के की जिसने भाषा की सीमाओं को तोड़ दिया और एक प्रेरणा बनकर उभरा।
कौन हैं मोहम्मद अकरम ?..
मोहम्मद अकरम, चेन्नई तमिलनाडु के निवासी हैं ,उनके पिता शिल्बी मोझी प्रिया एक भाषाविद है , उन्हें 16 भाषाओं का ज्ञान है । उनके पिता बताते हैं गर्भावस्था के समय ही वह अपनी पत्नी से भाषाओं के संबंध में ज्यादा बातें करते थे। जिससे आने वाले बच्चेकी भी भाषाओं में रुचि बढ़े । 4 साल की उम्र से ही अकरम ने अपने पिता के जरिए अलग-अलग भाषाओं को सीखना शुरू कर दिया था। जहां एक सामान्य छात्र दो या तीन भाषाएं सीखने में सालों लगा देता है, वहीं अकरम ने 19 साल की उम्र में 400 लैंग्वेज बोलने, पढ़ने और लिखने की क्षमता विकसित कर ली है। 8 साल की उम्र में अकरम को मल्टी लैंग्वेज टाइपिस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड मिला। और महज 10 साल की उम्र में अकरम ने भारतीय राष्ट्रीय गान को 20 अलग-अलग लैंग्वेज 1 घंटे में लिखकर दूसरा रिकॉर्ड बनाया। मात्र 12 साल की उम्र में उन्होंने जर्मनी में आयोजित की गई एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जहां लगभग 70 भाषाविदों से उनका मुकाबला हुआ और उन्होंने German Young Talent Award जीता।
Success Story of Mohd Akram- कैसे शुरू हुआ यह सफर ?..
अकरम ने बताया कि जब वह मात्र 4 साल के थे तब उन्होंने केवल 6 दिनों में अंग्रेजी के अल्फाबेट, और केवल तीन सप्ताह में तमिल की 299 अक्षर की लिपि सीख ली थी। यह लिपि सीखने में एक आम आदमी को महीनो का समय लग जाता है। आज अकरम लगभग 46 भाषाओं में रफ्तार से बोल सकते हैं। और लगभग 400 भाषाओं में बोल और लिख सकते हैं । अकरम का मानना है कि किसी भाषा को सिर्फ सीख लेना ही काफी नहीं है, दुनिया की किसी भी भाषा को बोलने के लिए उसका सही तरीका और लहजा होना जरूरी है। मोहम्मद अकरम आगे बताते हैं की 14 साल की उम्र तक मैं लगभग ज्यादातर लैंग्वेजेस में हेलो, गुड मॉर्निंग, आप कैसे हो, यानी नॉर्मल शब्द ही बोल पाता था। लेकिन आज लगभग 46 भाषाओं में मैं अच्छी बातचीत कर लेता हूं। आज इंटरनेट की मदद से अकरम सोशल मीडिया लैंग्वेज की सेटिंग बदलते हैं, जिनमें Russian,Danish, Arabic आदि भाषाओं में यूट्यूब वीडियो और फेसबुक कंटेंट आदि लगभग सभी भाषाओं में देख सकते हैं। लैंग्वेज मास्टर अकरम का कहना है कि उन्हें तमिल भाषा सबसे अच्छी लगती है, जब कोई व्यक्ति इंग्लिश में बात करता है तो वह अपने कम्युनिकेशन को प्रोफेशनल दिखाने के लिए ऐसा करता है जबकि इंग्लिश में कम्युनिकेशन सिर्फ दिमाग से होता है लेकिन तमिल और अन्य लोकल भाषाओं में बातचीत दिल से होती है।
अकरम की सीखने की गजब टेक्निक …
अकरम की सफलता का राज सिर्फ मेहनत नहीं, बल्कि उनकी रणनीति भी है। उन्होंने एक खास तरीका अपनाया जिसे वह लैंग्वेज इमर्शन कहते हैं। इसका मतलब है उस भाषा के माहौल में खुद को पूरी तरह खो देना। जैसे कि वे मूवी,न्यूज ,और किताबों के ज़रिए भाषा को रोज़मर्रा की ज़िंदगी में शामिल करते हैं। और उनके सबसे बड़े मार्गदर्शक रहे उनके पिता जहां से उन्हें मल्टी लैंग्वेज सीखने की प्रेरणा मिली। और उन्होंने वह कर दिखाया जो उनके पिता ने सोचा था।
मल्टी लैंग्वेज मास्टर अकरम का सपना और प्रोजेक्ट-
मोहम्मद अकरम का सबसे बड़ा सपना तमिल लिटरेचर जैसे Thirukkural और Tholkaappiyam का दूनिया की अलग-अलग भाषाओं में अनुवाद करना हैं । जिससे विश्व के लोग तमिल की संस्कृति को जान सके। मल्टी लैंग्वेज मास्टर अकरम चाहते हैं कि एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया जाए जहां से ग्लोबल लैंग्वेज मास्टर को तैयार किया जाए।
आज मोहम्मद अकरम Akram Global Language Institute मैं अलग-अलग भाषाएं सीखाते हैं, यानी मोहम्मद अकरम एक शिक्षक बन गए हैं, जो लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से मल्टी लैंग्वेज सीखने में मदद करते हैं। ।
मोहम्मद अकरम का परिवार और समाज का सहयोग…
हालांकि शुरुआत में अकरम के परिवार को उनकी इस रुचि की गंभीरता समझ में नहीं आई, लेकिन जैसे-जैसे उनकी उपलब्धियां सामने आने लगीं, परिवार ने भी पूरा समर्थन दिया। समाज में भी लोग उन्हें चलती-फिरती डिक्शनरी कहकर बुलाने लगे। उनकी सफलता के पीछे खासकर उनके पिता और उनके पूरे परिवार ने उनका सहयोग किया जिससे वह आज इस मुकाम को हासिल कर पाए।
मल्टी लैंग्वेज मास्टर अकरम के सामने चुनौती और सम्मान…
महेश 14 साल की उम्र में मोहम्मद अकरम ने यूट्यूब के माध्यम से लैंग्वेज सीखना शुरू किया इसके बाद उन्हें विश्व के देशों से प्यार मिलना शुरू हो गया। फिर उन्होंने म्यांमार, कंबोडिया,थाईलैंड, इंडोनेशिया जैसे देशों में अपने वेबीनार करने शुरू कर दिए।
मोहम्मद अकरम के नाम कई गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड है । मल्टी लैंग्वेज मास्टर अकरम का कहना है कि उन्हें सबसे ज्यादा मेहनत Czech, Finnish और Vietnamese सीखने में करनी पड़ी। जबकि जापानी भाषा उन्होंने आसानी से सीख ली।
मल्टी लैंग्वेज मास्टर अकरम का यह सफर आसान नहीं था, इसमें अनेक मुश्किलें थीं। शुरुआती समय में इंटरनेट की कमी, पढ़ाई का दबाव, घर की फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स और समाज की तीखी आलोचना ने उन्हें कई बार तोड़ने की कोशिश की। लेकिन अकरम का मानना है अगर आपका सपना बड़ा है, तो चुनौतियाँ भी बड़ी होंगी। पर आप ठान लें, तो हर मंज़िल आपकी हो सकती है।
लैंग्वेज मास्टर अकरम ने कहां तक पढ़ाई की है
आपकी सफलता डिग्रियां तय नहीं करती, अकरम ने अपनी पांचवी तक की पढ़ाई चेन्नई में ही पूरी की। जैसे-जैसे भाषाओं को सिखाने में अकरम की रुचि बढ़ती गई उन्हें ऐसा समझ आने लगा की स्कूली पढ़ाई उनके लिए सही नहीं है।
अकरम कहते हैं कि भारत में कोई ऐसा स्कूल नहीं है जो सिर्फ भाषा सीखाने पर फोकस करता हो। इसलिए मैंने इजरायल के एक स्कूल से ऑनलाइन हिब्रू, स्पेनिश,अरबी, जैसी लैंग्वेज सीखी।
यही सबसे बड़ा कारण था जिस वजह से अकरम ने अपनी सारी पढ़ाई NIOS से पुरी की। इसके बाद अकरम को Vienna, Austria में Danube International School से स्कॉलरशिप मिली। तो उन्होंने लगभग 39 अलग अलग देशों के साथियों से मिलकर और बातचीत के माध्यम से अपनी भाषा को और अच्छा किया।
अकरम को मल्टी लैंग्वेज सीखने के साथ-साथ एनीमेशन का भी बड़ा शौक है। आज 19 साल की उम्र में मल्टी लैंग्वेज मास्टर अकरम 3 डिग्री एक साथ कर रहे हैं।
1 B.A. in English Literature – Alagappa University, Chennai
2 B.Sc in Animation – Alagappa University, Chennai
3 Linguistics degree -Open University, UK
Mohd Akram Ki Success story उन लाखों युवाओं के लिए एक इंस्पिरेशन है जो कुछ अलग करना चाहते हैं। अकरम यह दिखाते हैं कि अगर आपके भीतर सीखने की ललक है और मेहनत करने का जज़्बा है, तो आप किसी भी क्षेत्र में कमाल कर सकते हैं। है ना कमाल- एक 19 साल का लड़का 400 भाषाएं जानता है । अब आपकी बारी है सोचना नहीं- करके दिखाना है।
दोस्तों यह लेख आप www.Dsrinspiration.com पर पढ़ रहे हैं, DSR Inspiration एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां आपको जीवन से जुड़े हर उस पहलू की जानकारी मिलेगी जो वाकई में मायने रखते हैं। आप हमसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम एवं टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Blogging Tips for Beginners – ब्लॉगिंग से घर बैठे लाखों कैसे कमाए ? पूरी रणनीति…
DEBT Free Tips : करोड़पति बना देंगे फाइनेंस एक्सपर्ट के ये 5 टिप्स..
Mudra loan: छोटे व्यापारियों को भारत सरकार दे रही है 10 लाख.. ऐसे करे अप्लाई..
Career Tips In Hindi आज के डिजिटल समय में नौकरी करें या बिजनेस – जानें करियर एक्सपर्ट से…