SSC Protest 2025- परीक्षा में धांधली को लेकर ज़बरदस्त आन्दोलन,ये है पूरा मामला…

SSC Protest 2025 BY Student in DelhiProtest Image Photo- The Lallantop Screengrab
Spread the love

SSC Protest 2025- देश भर से आए SSC -कर्मचारी चयन आयोग के हज़ारों छात्रों और शिक्षकों ने Selection Post Phase-13 परीक्षा में भारी गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए दिल्ली में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। जंतर मंतर से लेकर CGO कॉम्प्लेक्स तक छात्र अपनी मांगों के साथ सड़कों पर उतरे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच तीखी झड़पें लाठीचार्ज, और हिरासत में लेने जैसी घटनाएं सामने आईं। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन में आए छात्रों और शिक्षकों का आरोप है की दिल्ली पुलिस ने उन्हें बस में डिटेन करके चार से पांच घंटे उसी में घुमाया।

SSC Protest 2025- पूरा मामला

SSC द्वारा आयोजित Selection Post Phase-13 परीक्षा जो कि 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक हो रही है, उसमें छात्रों ने गंभीर आरोप लगाए हैं –

  • परीक्षा केंद्रों में तकनीकी समस्याएं
  • अचानक परीक्षा का रद्द होना
  • प्रश्नपत्र समय से पहले लीक होने की आशंका
  • बिना सूचना के सेंटर पर छात्रों को वापस भेज दिया गया

इन्हीं समस्याओं के विरोध में छात्रों ने सोशल मीडिया पर #SSCMisManagement ट्रेंड कराना शुरू किया, जो जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गया।

छात्रों और शिक्षकों की मांगें

प्रदर्शन कर रहे छात्रों और उनके समर्थन में आए शिक्षक का कहना है कि SSC द्वारा Selection Post Phase-13 परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की निष्पक्ष जांच की जाए। रद्द की गई परीक्षाओं की स्पष्ट जानकारी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो ।भविष्य में परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी सुधार और बेहतर मैनेजमेंट और और अच्छी कंपनी को ही एग्जाम का टेंडर दिया जाए। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ की गई ज्यादती पर माफी और कार्रवाई की मांग और जल्द से जल्द नई परीक्षा तिथि की घोषणा की जाए।

SSC Protest 2025 Delhi

शिक्षकों को गिरफ्तार करती पुलिस। (Image – The Lallantop Screengrab)

वायरल हुए वीडियो और पुलिस की कार्रवाई

दिल्ली के CGO कॉम्प्लेक्स के बाहर जब छात्रों ने प्रदर्शन तेज किया, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। छात्रों और शिक्षकों शिक्षिका नीतू, राकेश शर्मा और आदित्य आदि को हिरासत में लिया गया और महिला छात्रों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। छात्रों और शिक्षकों का आरोप है कि उन्हें दिल्ली पुलिस ने एक बस में डिटेन करके लगभग 5 घंटे तक इधर से उधर घुमाया। जो कि सरासर गलत है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । जिसके बाद छात्रों के समर्थन में ख़ान सर और अन्य शिक्षक और बड़े चेहरे भी उतर आए।

प्रसिद्ध शिक्षिका नीतु सिंह मैम ने भी छात्रों का समर्थन करते हुए कहा : ये सिर्फ परीक्षा नहीं, छात्रों के भविष्य का सवाल है। अगर हम आज नहीं बोले तो आने वाली पीढ़ियां भी भुगतेंगी।

सोशल मीडिया पर जन समर्थन

सोशल मीडिया पर #SSCMisManagement और #JusticeForSSCStudents जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों लोग इस मुद्दे पर सरकार और SSC से जवाब मांग रहे हैं।

राजनीतिक चुप्पी पर सवाल

दिल्ली में हुए इस प्रदर्शन को लेकर अब तक केंद्र सरकार या SSC की ओर से कोई आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई है। विपक्षी दलों ने इसे छात्रों के साथ अन्याय बताया है और सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की माँग की है।

बंगाल SSC घोटाले से तुलना क्यों हो रही है ?

इस प्रदर्शन की तुलना हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल SSC घोटाले से की जा रही है, जहाँ 25,000 से अधिक नियुक्तियों को कोर्ट द्वारा रद्द कर दिया गया था। वहाँ भी छात्रों और शिक्षकों ने कई दिन तक प्रदर्शन किया था और अब दिल्ली में भी वही स्थिति बनती दिख रही है।

यह सिर्फ एक परीक्षा नहीं, छात्रों का भविष्य है

SSC जैसे प्रतिष्ठित आयोग से देश के करोड़ों युवाओं को उम्मीद होती है, लेकिन बार-बार की लापरवाही और गैरजिम्मेदार रवैये से छात्रों में नाराज़गी और असंतोष बढ़ता जा रहा है। यह प्रदर्शन एक चेतावनी है न केवल SSC को, बल्कि पूरे तंत्र को, कि अब युवा सवाल भी पूछेंगे और जवाब भी मांगेंगे।

दोस्तों यह लेख आप www.Dsrinspiration.com पर पढ़ रहे हैं, DSR Inspiration एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां आपको जीवन से जुड़े हर उस पहलू की जानकारी मिलेगी जो वाकई में मायने रखते हैं। आप हमसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम एवं टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Top Indian Leaders : भारत के 5 बड़े लीडर जिन्हें आपको जीवन में जरूर पढ़ना चाहिए ! बदल…

DEBT Free Tips : करोड़पति बना देंगे फाइनेंस एक्सपर्ट के ये 5 टिप्स..

Success Story : मिलिए 400 भाषाओं के मास्टर से,6 दिन में सीख ली ये भाषा..

Mudra loan: छोटे व्यापारियों को भारत सरकार दे रही है 10 लाख.. ऐसे करे अप्लाई..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *