जितना दिखाते हो उससे अधिक तुम्हारे पास होना चाहिए।
जितना जानते हो उस से कम तुम्हे बोलना चाहिए।
गुण 36 नहीं केवल चार चाहिए अच्छा व्यवहार,
साफ नीयत नेक दिल और ईमानदारी।
हजारों लोग बस एक उम्मीद में जिंदा है।
कि कोई आएगा और कहेगा छोड़ो अतीत को चलो, जो बचा है उसके साथ जीते हैं।
जुबानों के पीछे मत चलो। कोई तुम्हें ऐसी कहानी नहीं सुनाएगा जिसमें वो खुद गद्दार हो।
वक्त तू कितना भी सता ले हमें, लेकिन याद रख किसी मोड़ पे तुझे भी बदलने पर मजबूर कर देंगे।
घर से मंदिर तक जाने की फुर्सत नहीं है और इंसान सम्मान से सीधा स्वर्ग जाना चाहता है।
पंख मिलते ही जो पक्षी जमीन भूल जाते हैं वह आकाश में ज्यादा दिन उड़ नहीं पाता।
जो इंसान हर वक्त सबकी खुशी चाहते हैं।
सब के बारे में अच्छा सोचता है,
सब की कद्र करता है वो इंसान जिंदगी में हमेशा अकेला रह जाता है।
जब धन कमाते हैं तो घर में चीज़ आती है।
लेकिन जब किसी की दुआएं कमाते हैं।
तो धन के साथ खुशी, सेहत और प्यार भी आता है
यह जिंदगी है उलझेगी नहीं तो सुलझेगी कैसे।
और बिखरेगी नहीं, तो निखरेगी कैसे?