Punjab singer दिलजीत दोसांझ ने जीता कनाडा के PM का दिल , सिंगर ने बना दिया इतिहास। पंजाब के सिंगर दिलजीत ने इतिहास रच दिया। वह राजर्स सेंटर मैं शो करने वाले पहले पंजाबी असिस्टेंट बन गई। भीड़ की वजह से टिकट सोल्ड आउट हो गए।
दिलजीत ने सिंगिंग की शुरुआत पंजाब से करते हुए अब वह पूरी विश्व में छाते जा रहे हैं। पंजाबी सिंगर दिलजीत कनाडा के प्रधानमंत्री की मुलाकात की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।दिलजीत दोसांझ अपने सभी गाने से सब का दिल जीत लेते हैं। दिलजीत के गाने सुनते ही लोग उनके दीवाने हो जाते हैं। उनके फैंस भारत में ही नहीं विदेश में भी है। और यही वजह है की विदेश में हो रहे उनके शो का जलवा फैन्स के सर चढ़कर बोल रहा है
पंजाब के सिंगर दिलजीत दोसांझ कनाडा के टोरंटो शहर में म्यूजिक कांसर्ट के लिए गए हैं। कनाडा में शो कर रहे। दिलजीत से मिलने के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री वहीं पहुंच गए। प्रधानमंत्री ट्रूडो दिलजीत के म्यूजिक कांसर्ट सरप्राइज विजिटर बनाकर पहुंचे थे। और इस वक्त उन्होंने सिंगर के साथ अपने मूवमेंट शेयर किए ।
विधिता हमारी शक्ति ही नहीं सुपर पावर है ट्रूडो,
प्रधानमंत्री और दिलजीत दोनों ने ही सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की, प्रधानमंत्री ट्रूडो, तस्वीर शेयर करते हुए लिखा , दिलजीत के शो से पहले। पुणे गुड लक बोलने के लिए राजर्स सेंटर पहुंचे गए। कनाडा एक महान देश है। पंजाब से आए एक सिंगर ने इतिहास बना दिया। और स्टेडियम को सोल्ड आउट कर सकता है। विविधता हमारी शक्ति ही नहीं बल्कि सुपर पावर है!
पंजाब के सिंगर दिलजीत ने कनाडा में इतिहास रचा।
दिलजीत ने कनाडा में इतिहास रच दिया है। राजर्स सेंटर में शो करने वाले पहले असिस्टेंट बन गए। और इस शो के टिकट सोल्ड आउट हो गए। दिलजीत ने अपनी सिंगिंग की शुरुआत पंजाब से की थी। और वह आज पूरे विश्व में छा गए हैं।
TOP NEWS
-
Kashmir History in hindi : इतिहास की वो घटना जिसने कश्मीर के राजा हरि सिंह को भारत में विलय के लिए झुका दिया।
Kashmir History in hindi – भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुए, अब दोनों देशो के सामने अनेक चुनौतियां भी थी, देश में फैली 557 रियासतों को तय करना था, कि वे भारत या पाकिस्तान में से किस देश में विलय करना चाहते हैं, या उन्हें स्वतंत्र रहना है, इतिहास…
-
Andolan:भारतीय आजादी के 5 बड़े आंदोलन,स्वतंत्रता संग्राम की अमिट गाथा
Andolan से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की गाथा लिखी गई है, जो साहस, बलिदान और संघर्ष से भरी हुई है । इतिहास के पन्नों में दर्ज इन आंदोलनों ने न केवल ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती दी, बल्कि भारतीय जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया । यहां हम विस्तार से भारत के पांच प्रमुख…
-
HEALTH TIPS : सुबह उठकर खाली पेट गुनगुना पानी पीने के जबरदस्त फायदे
HEALTH TIPS सुबह की शुरुआत अगर सेहतमंद तरीके से की जाए, तो पूरा दिन ऊर्जा से भरपूर और स्वस्थ रहा जा सकता है। ऐसे में सुबह उठकर खाली पेट गुनगुना पानी पीना एक ऐसी आदत है जिसकी आज के समय के अनुभवी डाक्टर और आयुर्वेदिक चिकित्सक भी सलाह देते हैं । कहा जाता है कि…