दोस्तों आपको PERSONAL LOAN TIPS की जानकारी होना बहुत ज्यादा जरूरी है, जब कभी हमें वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तो सभी लोन लेने की सोचते हैं। आज के समय में पर्सनल लोन लेना बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है,आप मोबाइल से मिनटों में, घर बैठे लाखों रुपए का लोन का सकते हैं ।
लेकिन इस लोन लेने की जल्दबाजी में हमें कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए जो बहुत ही ज्यादा जरूरी है । अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आप एक बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं, इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतर PERSONAL LOAN TIPS देंगे जो आपको जोखिम से बचा सकते है ।
आज के समय में पर्सनल लोन लेना बस उंगलियों से इशारा करने जैसा हो गया है, चाहे वह मेडिकल इमरजेंसी हो,शादी हो या फिर घर के खर्च या अन्य जरूरते हो । ज्यादातर सभी लोग इन सब के लिए ही लोन लेते हैं ।
हमेशा आप जब भी लोन लो तो आपको ज्यादा जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए ,और कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए।
: PERSONAL LOAN TIPS.
- ब्याज दर:- वर्तमान में ब्याज दरें 10.5% से शुरू होती है यह ब्याज दरें आपकी क्रेडिट हिस्ट्री एवं सिबिल स्कोर के आधार पर तय होती है । साथ ही बैंक आपकी इनकम और निवास स्थान आदि को भी देखती है। यह सभी तथ्य निर्धारित करते हैं कि आपको कितना लोन , कितनी ब्याज दर पर दिया जाना चाहिए। लोन लेते समय हमेशा सुनिश्चित कर ले की लोन आपको कितनी ब्याज दर पर दिया जा रहा है।
- प्रोसेसिंग फीस, अन्य चार्ज –
प्रोसेसिंग फीस 1% परसेंट से लेकर 2.5 % तक हो सकती है यह प्रत्येक कंपनी पर निर्भर करता है कि वह कितने लोन पर कितनी प्रोसेसिंग फीस चार्ज करते हैं । लोन लेते समय यह ध्यान देने की जरूरत है की लोन के साथ आपको कंपनी कोई इंश्योरेंस भी प्रदान कर रही है या नहीं,अगर उसमें कंपनी इंश्योरेंस लगा कर देती है तो उसकी फीस आपसे अलग से चार्ज की जाती है । इसके साथ ही कुछ अन्य टैक्स एवं स्टांप शुल्क आदि के चार्ज भी लगाए जाते हैं जो आपको लोन लेते समय टर्म – कंडीशन में अच्छे से पढ़ लेने चाहिए। - लोन कंपनी की पृष्ठभूमि:-
यह बहुत ज्यादा जरूरी है कि आपको पता होना चाहिए कि लोन कंपनी की पृष्ठभूमि क्या है। वह आरबीआई से अप्रूव्ड है या नहीं, और मार्केट में उसका क्या स्टेटस है। लोन लेने से पहले आपको कंपनी के बारे में यह सब जान लेना बहुत ज्यादा जरूरी है। क्योंकि मार्केट में कुछ कंपनी ऐसी भी है। जो आरबीआई की गाइडलाइंस के तहत काम नहीं करती है। ऐसा करके आप आप कम्पनी के साथ अच्छा समझौता कर सकते हैं ।
•लोन समय समय सीमा-
दोस्तों यह एक महत्वपूर्ण चीज है लोन लेते समय आपको यह जरूर देख लेना चाहिए कि आपको लोन कितनी समय सीमा के लिए दिया जा रहा है, क्योंकि कुछ कंपनी ऐसी है जो आपको 6 महीने 1 साल या फिर उससे कम समय भी देती है। ज्यादातर कंपनियां 12 महीने से लेकर 60 महीने तक की समय सीमा पर काम करती है।
पूर्व भुगतान सुविधा (Foreclosure Service) :-
आपको लोन लेते समय यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि लोन देने वाली कंपनी आपको पूर्व भुगतान सुविधा देती है या नहीं यानी , अगर आप समय सीमा से पहले अपने लोन का भुगतान करना चाहे, तो आप उस भुगतान को कर सकते हैं या नहीं, और साथ ही पूर्व भुगतान के चार्ज आदि के बारे में भी जरूर जान ले।
डिजिटल लोन के फायदे:-
तेज अप्रूवल -Fast Approval
कम दस्तावेज Minimum Documentation
लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
-
- Apply personal loan: http://loan.gromo.in/pf/pybmAfc7uk
- नोट :- दिए गए लिंक पर क्लिक करें और स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें ,मात्र कुछ मिनट में आप लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- Personal loan tips मतलब आपको जोखिम से बचने का एक मंत्र हो सकता है. अगर आप पर्सनल लोन लेने से पहले सभी Personal loan tips पर के बारे में जानकारी हासिल कर लेते हैं तो आप आप लोन में एक अच्छी डील कर सकते हैं
दोस्तों आपको Personal loan tips हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसके लिए आप कमेंट कर सकते हैं।