Deprecated: Creation of dynamic property OMAPI_Elementor_Widget::$base is deprecated in /home/u137348301/domains/dsrinspiration.com/public_html/wp-content/plugins/optinmonster/OMAPI/Elementor/Widget.php on line 41
Muzaffarnagar breaking news- दुकानदारों ने कोर्ट के आदेश को बताया ऐतिहासिक, दुकानों ने हटाई नेम प्लेट के बोर्ड, लोगों में खुशी की लहर - Dsr Inspiration

Muzaffarnagar breaking news- दुकानदारों ने कोर्ट के आदेश को बताया ऐतिहासिक, दुकानों ने हटाई नेम प्लेट के बोर्ड, लोगों में खुशी की लहर

ByMr. Sandeep Rana

July 23, 2024
Muzaffarnagar breaking news- दुकानदारों ने कोर्ट के आदेश को बताया ऐतिहासिक, दुकानों से हटाई नेम प्लेट के बोर्ड, लोगों में खुशी की लहरMuzaffarnagar-‌ कावड़ियों के रूप में ठेले में दुकानो में लगी नेम प्लेट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुजफ्फरनगर जिले में खुशी की लहर है। दुकानदारों ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया दुकानदारों ने क्या कहा चलिए जानते हैं।
Spread the love

Muzaffarnagar-‌ कावड़ियों के रूप में ठेले में दुकानो में लगी नेम प्लेट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुजफ्फरनगर जिले में खुशी की लहर है। दुकानदारों ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया दुकानदारों ने क्या कहा चलिए जानते हैं।

मुजफ्फरनगर– उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कावड़ यात्रा के दौरान दुकानों वह ठेलों पर नेम प्लेट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए। मुजफ्फरनगर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ उठी। मेरठ रोड पर लगे ठेले और दुकानदारों ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया। कोर्ट का धन्यवाद करते हुए ठेले वालों ने और दुकानदारों ने नेम प्लेट के बोर्ड हटा दिए। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुजफ्फरनगर के लोगों का कहना है की बोर्ड परमानेंट के लिए हट जाना चाहिए। हमें बहुत अच्छा लग रहा है। दिक्कत तो कुछ नहीं थी। लेकिन थोड़ा कम पर फर्क पड़ रहा था। अब पहले की तरह ही काम चलेगा, और यह परमानेंट के लिए हट जाना चाहिए।

पान की दुकान लगाने वाले शाह आलम ने बताया, यह सुप्रीम कोर्ट का बहुत ही ऐतिहासिक फैसला है। हम सबको बहुत ही ज्यादा खुशी हो रही है कि हमने बोर्ड हटा दिए हैं। यह तो भेदभाव था। यह बोर्ड परमानेंट के लिए हट जाना चाहिए । इसका काम पर बहुत गलत असर पड़ रहा था। और इससे दुकानदारी घट गई थी।

हम आपको बता दे की कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यह फरमान जारी किया था। कावड़ यात्रियों के रूट में आने वाली दुकानें वह ठेलों पर नेम प्लेट लगानी होगी। सबसे पहले यह फरमान मुजफ्फरनगर में जारी हुआ था। अब सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला गलत बताते हुए। नेम प्लेट हटाने के आदेश दिए।

  • चीन के वैज्ञानिकों का बड़ा कारनामा: दिमाग से रोबोट और मशीनें कंट्रोल कर रहा लकवाग्रस्त व्यक्ति
  • 498A पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: वैवाहिक नोकझोंक और खर्च का हिसाब अपराध नहीं
  • भुवनेश्वर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, नौकरी के नाम पर किराए के मकान में बुलाने का मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *