Major Mohit Sharma Biography – भारत के रियल हीरो की सच्ची कहानी..

Major Mohit Sharma in Indian ArmyMajor Mohit Sharma in uniform, serving in the Indian Army
Spread the love

Major Mohit Sharma- इस आर्टिकल में हम किसी फिल्मी हीरो की बात नहीं करेंगे। बात करेंगे ज़िंदगी के रियल हीरो की एक ऐसा इंसान जो दो हफ्तों तक आतंकवादियों के साथ रहा और उनको खत्म कर दिया यह कोई फिल्मी हीरो नहीं बल्कि रियल हीरो है मेजर मोहित शर्मा।


मोहित शर्मा का शुरुआती जीवन..

मोहित शर्मा का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ था बाद में उनका परिवार गाजियाबाद शिफ्ट हो गया। और उन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा वहीं से पूरी की , दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद से मोहित ने 12वीं क्लास पास की और इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया। लेकिन उनके ऊपर किसी और चीज का जुनून सवार था। जुनून था देश की रक्षा करने का फौज में भर्ती होने का लेकिन उनका परिवार चाहता था कि वह इंजीनियर बने। इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के बाद मोहित ने एनडीए की परीक्षा दी। और 1995 में भोपाल में आयोजित SSB इंटरव्यू में चयनित होकर। पुणे के खड़कवासला स्थित एनडीए पहुंचे। उसके बाद 1998 में मोहित ने देहरादून की IMA‌ मैं ट्रेनिंग ली। और 1999 में भारतीय सेवा को एक ऐसा सैनिक मिला जिसने इतिहास लिख दिया।

Also Read- राजाओं के राजा सम्राट अशोक की प्रेरणादायक जीवन गाथा- Ashok Samrat Biography…

Major Mohit Sharma की पहली पोस्टिंग..

मेजर मोहित शर्मा की पोस्टिंग सबसे पहले हैदराबाद के 5 मद्रास रेजीमेंट में हुई। 2002 में जम्मू कश्मीर की 38 राष्ट्रीय राइफल्स में पहुंचे और यहीं पर उन्हें उनके साहस‌ और कार्यशाली के चलते COAS Commendation Card मिला।

पैरा स्पेशल फोर्सेज– मोहित शर्मा पैरा स्पेशल फोर्सेज में शामिल हुए। लेकिन उनका लक्ष्य उससे भी कहीं बड़ा था।2003 में मेजर मोहित शर्मा ने पैरा स्पेशल फोर्सेज ज्वाइन कर ली। यह उनके करियर का वह मोड था। जहां वह सही में एक रियल हीरो बन गए। लगभग 2 वर्ष तक मेजर मोहित शर्मा ने कमांडो की कठिन ट्रेनिंग ली और अपनी कार्य क्षमताओं से सभी वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित किया।

जब जिंदगी के रियल हीरो बन गए मेजर मोहित शर्मा..

साल था 2004 हिजबुल मुजाहिदीन के दो खूंखार आतंकी – अबू तोरारा और अबू सब्जार Loc पार करने की योजना बना रहे थे यह मिशन बेहद चुनौती पूर्ण था और इसकी जिम्मेदारी मेजर मोहित शर्मा ने खुद आगे बढ़कर ली थी। इस मिशन को पूरा करने के लिए मेजर मोहित शर्मा ने अपनी पहचान बदली बड़े-बड़े बाल और लंबी दाढ़ी राखी और अपना नाम इख्तार भट्ट और अपनी नई कहानी बनाई। मेजर मोहित शर्मा ने आतंकवादियों को बताया 2001 में उनके भाई की मौत आर्मी चेक पोस्ट पर हुई थी और अब वह इस बात का बदला लेना चाहते हैं। उन्होंने इस किरदार को इतनी गहराई से निभाया की आतंकी भी धोखा खा गए। वे उनके साथ रहते थे उनके साथ ही खाते पीते थे और उन्हीं के साथ हंसी मजाक भी करते थे। मेजर मोहित ने आतंकवादियों दिल इस तरह जीत लिया कि आतंकवादियों ने अपने हथियार मेजर मोहित शर्मा को दे दिए और मौका मिलते ही मेजर शर्मा मोहित ने दोनों आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। इसी ऑपरेशन ने मेजर मोहित शर्मा को भारतीय सेना के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कर दिया।

मेजर मोहित शर्मा रियल हीरो

रणबीर कपूर की फिल्म धुरंधर मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर आधारित है..

यह फिल्म एक रियल सैनिक की जिंदगी पर बनी है। रणबीर बड़े पर्दे पर धुरंधर हो सकते हैं लेकिन रियल लाइफ में धुरंधर मेजर मोहित शर्मा है।

मेजर मोहित शर्मा के नाम पर गाजियाबाद के राजेंद्र मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मेजर मोहित शर्मा रखा गया जिस स्कूल में मेजर मोहित शर्मा ने हाई स्कूल पास की थी। उस स्कूल में भी उनकी प्रतिमा स्थापित की गई। जो काम मेजर मोहित शर्मा ने किया वह इतिहास में हमेशा के लिए सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया। जब कभी किसी बहादुर सैनिक का नाम लिया जाएगा तो उनमें सबसे पहले मेजर मोहित शर्मा होंगे.. मेजर मोहित शर्मा धुरंधर.. रणबीर कपूर तो सिर्फ फिल्मों के हीरो है। लेकिन मेजर मोहित शर्मा धुरंधर के रियल हीरो है। पूरा देश मेजर मोहित शर्मा को हमेशा याद करता रहेगा।

दोस्तों यह लेख आप www.Dsrinspiration.com पर पढ़ रहे हैं, DSR Inspiration एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां आपको जीवन से जुड़े हर उस पहलू की जानकारी मिलेगी जो वाकई में मायने रखते हैं। आप हमसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम एवं टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते हैं।

Also Read – Tibet Buddhist Library – तिब्बत में मिली सदियों पुरानी बौद्ध लाइब्रेरी !

Osho Rajneesh Controversy : ओशो की वो सच्चाई जो दुनिया से छुपाई गई

Mumbai History in Hindi- मुंबई को दहेज में दे दिया था इस शख्स ने ! सच्ची घटना…

Life Advice in Hindi- काश ये लेख मैने पहले पढ़ लिया होता ! जीवन और पैसा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *