Finance Tips By Billionaire – आज के समय में अधिकांश लोग एक बड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं कि उनकी सैलरी का एक बड़ा हिस्सा खर्चों में निकल जाता है और महीने के आखिर तक कुछ भी सेविंग के लिए नहीं बचता। महंगाई, लाइफस्टाइल और फिजूल के खर्चों के कारण बचत करना मुश्किल हो गया है लेकिन सही प्लानिंग और अनुशासन से आप न केवल सेविंग कर सकते हैं बल्कि एक मजबूत फाइनेंशियल फाउंडेशन भी बना सकते हैं।
इस लेख में हम आपको फाइनेंस एक्सपर्ट द्वारा बताए गए कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो बड़े-बड़े अमीर और सफल बिजनेसमैन भी फॉलो करते हैं।
आगे बढ़ने से पहले एक चेतावनी –
बताना हमारा काम है और उसको फॉलो करना आपका, यकीन मानिए कुछ ही दिनों में रिजल्ट आपके सामने होगा। जो आपके लिए लाइफ-चेंजिंग साबित होगा
1. सेविंग्स क्यों जरूरी है ?
पैसा बचाना सिर्फ भविष्य के लिए ही नहीं बल्कि इमरजेंसी के समय आपके लिए वरदान का काम करता है। चाहे वह अचानक मेडिकल खर्च हो नौकरी छूट जाने का समय,बच्चों की पढ़ाई, शादी या फिर रिटायरमेंट के बाद आपके जीवन का समय। अगर आज से आप सही तरीके से सेविंग शुरू करते हैं, तो आपको भविष्य में कर्ज़ या लोन पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
2. बजट बनाने का एक्सपर्ट तरीका
सेविंग की शुरुआत बजट बनाने से होती है। हम बजट बनाने का जो तरीका आपको बताने जा रहे हैं वह फाइनेंस एक्सपर्ट द्वारा सर्टिफाइड है । आपको तीन लिस्ट बनानी है । पहली लिस्ट में अपने घर के सभी खर्च लिखे। खर्च लिखते समय वे सभी खर्च भी ऐड करें जो आप घर के बाहर करते हैं। चाहे वह बाहर की एक कप चाय ही क्यों ना हो।
अब दूसरी लिस्ट बनाएं और दूसरी लिस्ट में अपनी सभी इनकम ऐड करें,चाहे वह नौकरी से हो,किराए से या फिर फ्रीलांसिंग से। इन सभी को आखिर में जोड़कर लिख दे।
और अब आपको एक तीसरी लिस्ट बनानी है जो सबसे ज्यादा जरूरी है, इस तीसरी लिस्ट में आपको अपने सभी लोन और क्रेडिट कार्ड की महीने की भुगतान राशि को लिखना है। यानी तीसरी लिस्ट में आपको वह सभी आउटस्टैंडिंग अमाउंट लिखनी है जो आपको इस महीने भुगतान करनी है। अब इस लिस्ट को भी आखिर में जोड़कर लिख दे।
अब सब से जरूरी – तीनों लिस्ट के कुल योग को मिलाये और देखें कि आपकी इनकम ज्यादा है या फिर खर्च। अब आपको एक अंदाजा हो जाएगा कि अपनी इनकम को बढ़ाने की जरूरत है या खर्चों को कम करने की। इस तरह आप अपने बजट को देखकर अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी बना सकते हैं।
3. Finance Tips- 50-30-20 रूल अपनाएं

वैसे तो सेविंग करने का तरीका सभी का अलग-अलग हो सकता कि व बजट को मैनेज करते हुए सेविंग कर सकते हैं उनमें से एक अच्छा तरीका है 50 30 20 का नियम ज्यादातर फाइनेंस एक्सपर्ट इस तरीके को अपनाने के लिए कहते हैं।
50% इनकम : अपने सभी जरूरी खर्च जैसे किराया,बिल,ग्रोसरी आदि मे खर्च करें।
30% इनकम : अपने लाइफस्टाइल, जरूरतमंद चीजों पर खर्च करें।
20% इनकम : और अपनी इनकम का 20% हमेशा सेविंग और इन्वेस्टमेंट में लगाए।
अगर हम उदाहरण के साथ समझे जैसै कि आपकी सैलरी 30,000 है तो कम से कम 6,000 सेविंग में डालने की कोशिश करें।
4. खर्च करते समय यह गलती ना करें
आज के डिजिटल समय में जब सब कुछ ऑनलाइन है और घर बैठे आप सिर्फ एक क्लिक पर किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं और गजब बात यह है कि आपको पेमेंट करने का भी पता नहीं लगेगा। क्योंकि आज यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड जैसे प्लेटफार्म से पेमेंट होती है। और फिर एक साथ पेमेंट करने के तनाव को कम करने के लिए EMI के लालच से शायद ही कोई बच पाया हो।
हमेशा कोशिश करें ऑनलाइन शॉपिंग डिस्काउंट ऑफर आदि पर फिजूल खर्ची ना करें अपनी इच्छाओं और जरूरतो को पहचाने। अगर आप फिजूल खर्ची के इस जाल के आदी हो चुके हैं तो इस आदत को धीरे-धीरे काम करने की कोशिश करें। और कोशिश करें EMI और क्रेडिट कार्ड से सिर्फ जरूरत के लिए ही खर्च करें। यह आपको फिजूल खर्ची से बचने मे मदद करेगा।
5. सेविंग का ऑटोमैटिक सीक्रेट
ज्यादातर लोग महीने के सभी खर्च निकालकर आखिर में सेविंग की कोशिश करते हैं, जो बिल्कुल गलत है। हम आपको एक ऐसा जबरदस्त तरीका बता रहे हैं जिसे अप्लाई करके आप आसानी से सेविंग कर सकते हैं और आपको पता भी नहीं लगेगा। मेरी हंट एक प्रसिद्ध लेखक- अपनी किताब The 7 Rules of Money मैं बताती है कि जब भी आपकी कोई इनकम आती है तो सबसे पहले बैंक लोन और अपने खर्चों को पेमेंट करने की बजाय खुद को पे करें। मतलब अपना ऑनलाइन एक सेविंग अकाउंट ओपन करें और जैसे ही आपकी इनकम आपको मिलती है
तुरंत उसमें से एक निश्चित हिस्सा अपने उस अकाउंट में ट्रांसफर कर ले और बाकी के बचे पैसों से अपने खर्चे चलाएं और बाकी को पे करें। अब आप यहां यह मत कहना कि उन पैसों में मेरा खर्चा नहीं चलेगा। आपको कटौती करनी पड़ेगी तभी आप अपने लिए कुछ अच्छा कर पाएंगे। जीवन में कभी भी छोटी-छोटी सेविंग्स को इग्नोर ना करें जैसे बिजली बिल भरते समय डिस्काउंट, सेविंग के समय डिस्काउंट, आदि। ये छोटी-छोटी सेविंग भी एक दिन बहुत बड़ा अमाउंट हो जाएगी।
6. इमरजेंसी फंड तैयार करें
भगवान न करे कभी ऐसा हो कि आपकी नौकरी छूट जाए या कुछ समय के लिए ऐसी मुसीबत आ जाए जिसमें कामकाज सब बंद हो जाए जैसे कोई मेडिकल इमरजेंसी या लॉकडाउन जैसी स्थिति जिसके कारण आपकी रेगुलर इनकम आना बंद हो जाए। आपके सभी खर्च कैसे चलेंगे ? लोन की EMI, बच्चों की फीस,घर का किराया या मेडिकल खर्च आदि क्या आप इसके लिए तैयार है ? अगर नहीं, तो आज ही इमरजेंसी फंड बनाएं और इस तरह की स्थिति से सामना करने के लिए तैयार रहे।
इमरजेंसी फंड कम से कम इतना बड़ा जरूर होना चाहिए कि आप 6 से 12 महीने बिना कुछ किये घर बैठे अपना खर्चा चला सके। इमरजेंसी फंड के लिए आप ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं उसमें पैसे जमा कर सकते हैं। म्युचुअल फंड में आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और जब चाहे आप उस पैसे को निकाल भी सकते हैं इससे आपको पैसे पर ब्याज भी मिलता रहेगा और आपका इमरजेंसी फंड भी तैयार होता रहेगा।
7. कैश का इस्तेमाल करें
डिजिटल पेमेंट्स की वजह से लोग ज्यादा खर्च कर देते हैं क्योंकि ऑनलाइन पेमेंट करते समय कैश की तरह खर्च का एहसास नहीं होता। शायद यह चीज आपने कभी न कभी नोट जरूर की होगी ऑनलाइन पेमेंट करते समय आप कभी-कभी महंगी चीज भी खरीद लेते हैं। और बाद में पता लगता है कि यह सामान ज्यादा महंगा खरीद लिया क्योंकि वहां आपको पेमेंट करते समय एहसास नहीं हुआ कि आपने कितना पैसा सामने वाले को दिया है इसलिए कोशिश करें जहां हो सके कैश पेमेंट करें। इससे आपको एहसास होगा कि आप कितना पैसा सामने वाले को दे रहे हैं।
दोस्तों यह लेख आप www.Dsrinspiration.com पर पढ़ रहे हैं, DSR Inspiration एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां आपको जीवन से जुड़े हर उस पहलू की जानकारी मिलेगी जो वाकई में मायने रखते हैं। आप हमसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम एवं टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें – Loan Recovery in Hindi – कर्जदार की मृत्यु के बाद, बैंक कैसे वसूलता हैं पैसा ? जानिए…
Mudra loan: छोटे व्यापारियों को भारत सरकार दे रही है 10 लाख.. ऐसे करे अप्लाई..
Blogging Tips for Beginners – ब्लॉगिंग से घर बैठे लाखों कैसे कमाए ? पूरी रणनीति…
Takshashila University: आचार्य चाणक्य के तांत्रिक नरभक्षी छात्र की रहस्यमयी गाथा !