Fake Loan App list Truth – आज के डिजिटल दौर में जब सब कुछ मोबाइल पर मिलने लगा है, उसी का फायदा उठाकर Fake Loan App यानी नकली लोन ऐप्स आम लोगों को ठग रहे हैं। बस कुछ क्लिक और मिनटों में लोन ! इस तरह के लालच भरे वादों से लोग इनके जाल मे फँस रहे है और साइबर ठगो का शिकार बन रहे है।
मोबाइल पर इंस्टॉल होने वाले ये फर्जी लोन एप्स न सिर्फ आपके दस्तावेज़ चुराते हैं, बल्कि बैंक अकाउंट और पर्सनल डाटा तक पहुंच बना लेते हैं। हालत यह है कि हजारों लोग रोज़ इनका शिकार हो रहे हैं।
आइए जानते हैं कि Fake Loan App कैसे काम करते हैं, क्यों लोग इनके जाल में फँस रहे हैं, RBI की गाइडलाइंस और खुद को इनके जाल से कैसे बचाया जाए।
Fake Loan App का खेल कैसे चलता है ?
सोशल मीडिया और गूगल ऐड्स पर 5 मिनट में लोन बिना डॉक्यूमेंट लोन जैसे ऐड चलते हैं। नकली मोबाइल एप व्हाट्सएप, टेलीग्राम या SMS से लिंक भेजकर यूज़र्स को Fake Loan App डाउनलोड करवाया जाता है। ग्राहक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट और यहां तक कि OTP फोटो तक मांगे जाते हैं। शुरुआत में कम अमाउंट 2000 या 3000 रुपये का लोन मिलता है, लेकिन ब्याज दर 100-200% तक रखी जाती है।
समय पर भुगतान न करने पर परिवार, दोस्तों और ऑफिस के लोगों को कॉल करके बदनाम किया जाता है। और अन्य हरासमेंट की जाती है।
Fake Loan app के जाल मे लोग क्यों फंस रहे हैं
पैसे की तुरंत ज़रूरत मेडिकल इमरजेंसी, शादी, बिज़नेस या कर्ज चुकाने के दबाव में लोग जल्दी लोन चाहते हैं। ज़्यादातर लोगों को RBI की गाइडलाइन और असली NBFC कंपनियों की पहचान नहीं होती और कम जानकारी के अभाव में इनके जाल में फंस जाते हैं। बिना पेपरवर्क और बिना चेकिंग लोन का झांसा सुनकर लोग भरोसा कर बैठते हैं और जब वह लोन प्रोसेस करते हैं तो तरह-तरह के डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं।
Also Read- Loan Recovery in Hindi – कर्जदार की मृत्यु के बाद, बैंक कैसे वसूलता हैं पैसा ? जानिए…
RBI की गाइडलाइंस : किसे लोन देने का अधिकार है ?
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने साफ कहा है कि केवल RBI द्वारा रजिस्टर्ड बैंक और NBFC (Non-Banking Financial Company) ही लोन दे सकते हैं। बिना RBI रजिस्ट्रेशन के कोई कंपनी लोन नहीं दे सकती।
फेयर प्रैक्टिस कोड का पालन करते हुए ब्याज, प्रोसेसिंग फीस और पेनल्टी की पूरी जानकारी देना जरूरी है। डेटा प्रोटेक्शन को ध्यान में रखते हुए ग्राहक की निजी जानकारियो का गलत इस्तेमाल गैरकानूनी है।
अगर ग्राहक किसी समस्या के कारण अपने बिल का भुगतान नहीं कर पा रहा है तो रिकवरी के समय धमकी और बदसलूकी से पैसा वसूलना सख्त मना है।
डिजिटल लोन ऐप गाइडलाइन 2022-23 के अनुसार हर लोन ऐप का रजिस्टर्ड बैंक/NBFC से जुड़ा होना जरूरी है। अगर कोई लोन ऐप RBI की लिस्ट में नहीं है, तो समझ लीजिए वह Fake Loan App है।
Fake Loan App से बचने के आसान तरीके
कंपनी की जांच करें RBI की वेबसाइट पर जाकर NBFCs और बैंकों की लिस्ट देखें। सिर्फ ऑथेंटिक ऐप डाउनलोड करें Google Play Store या Apple Store से ही ऐप इंस्टॉल करें। लोन की शर्तें पढ़ें लोन एग्रीमेंट को ध्यान से पढ़ें। बहुत ज्यादा ब्याज मतलब धोखा अगर कोई ऐप एक लिमिट से ज्यादा ब्याज ले रहा है, तो सतर्क हो जाएं। पर्सनल डाटा शेयर न करें अज्ञात लिंक, ईमेल या ऐप को OTP और डॉक्यूमेंट न दें।
एक महत्वपूर्ण चीज लोन देने वाली कंपनी का कस्टमर केयर चेक करें असली कंपनियों के पास ऑफिस एड्रेस और हेल्पलाइन जरूर होती है।
क्या करें अगर आप Fake Loan App list के शिकार हो जाएं
1 साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें – www.cybercrime.gov.in
2 नज़दीकी थाने में FIR कराएं।
3 अपने बैंक को तुरंत सूचित करें ताकि अकाउंट सुरक्षित हो सके।
4 RBI CMS पोर्टल पर शिकायत करें – https://cms.rbi.org.in
Fake Loan App से जुड़े ताज़ा केस
₹750 करोड़ का घोटाला… उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक अग्रवाल को गिरफ्तार किया। आरोप है कि उन्होंने Insta Loan, Maxi Loan, RupeeGo जैसे 15 से ज्यादा Fake Loan App के ज़रिए देशभर के हजारों लोगों से 750 करोड़ रुपये ठगे।
112 करोड़ का चीनी ऐप घोटाला… बलरामपुर पुलिस ने एक साइबर गैंग का पर्दाफाश किया जिसने Udhar Loan, Quick Loan जैसे Fake Loan App से ₹112 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की और पैसा क्रिप्टोकरेंसी में विदेश भेजा।
नोएडा कॉल सेंटर का जाल….. नोएडा सेक्टर-16 में फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया। आरोपी Zero-Interest Loan का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे थे।
RBI और सरकार की कार्रवाई…. 1200+ Fake Loan Apps की पहचान RBI की Q1 2025 रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ये ऐप्स संवेदनशील डाटा चुराते थे और जबरन वसूली करते थे। 379 वेबसाइट्स और 91 ऐप बंद भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र (I4Cs) ने 2400 करोड़ रुपये की ठगी को रोका और कई फर्जी ऐप्स को हटवाया।
Fake Loan App सिर्फ धोखा नहीं बल्कि संगठित साइबर अपराध है। RBI और सरकार लगातार इन पर शिकंजा कस रही है, लेकिन असली सुरक्षा जनता की जागरूकता में है।
👉 याद रखें : 5 मिनट में लोन – असली बैंक/NBFC कभी ऐसा ऑफर नहीं देते। हमेशा RBI-अप्रूव्ड बैंक या NBFC से ही लोन लें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।
दोस्तों यह लेख आप www.Dsrinspiration.com पर पढ़ रहे हैं, DSR Inspiration एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां आपको जीवन से जुड़े हर उस पहलू की जानकारी मिलेगी जो वाकई में मायने रखते हैं। आप हमसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम एवं टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- DEBT Free Tips : करोड़पति बना देंगे फाइनेंस एक्सपर्ट के ये 5 टिप्स..
Mudra loan: छोटे व्यापारियों को भारत सरकार दे रही है 10 लाख.. ऐसे करे अप्लाई..
Loan Guarantor : लोन गारंटर सावधान ! बनने जा रहे हैं लोन गारंटर, तो जरूर जान लेना ये बातें…
Osho Rajneesh Controversy : ओशो की वो सच्चाई जो दुनिया से छुपाई गई

