Credit Cards – दिल्ली के विकास ने हाल ही में एक नया क्रेडिट कार्ड लिया। ऑफिस में काम करने वाला, स्मार्ट और समझदार लड़का, लेकिन क्रेडिट कार्ड की दुनिया में पहली बार कदम रखा था शुरू में सब कुछ सही चल रहा था – हर खरीदारी पर कैशबैक, EMI का ऑप्शन, और लिमिट इतनी कि शौक पूरे हो जाएं, लेकिन कुछ ही महीनों में वह कर्ज़ के बोझ तले दब गया क्यों ? क्योंकि उसने वही गलती की जो अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड लेने के बाद करते हैं।
इस लेख में हम जानेंगे कि क्रेडिट कार्ड लेने के बाद कौन सी आम लेकिन भारी पड़ने वाली गलतियाँ लोग करते हैं और कैसे आप इनसे बच सकते हैं।
मिनिमम पेमेंट को पूरा भुगतान समझना
बहुत से लोग सोचते हैं कि अगर वे ‘Minimum Due Amount’ भर देते हैं, तो कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन सच्चाई ये है कि ऐसा करने से बचे हुए अमाउंट पर भारी ब्याज (Interest) लगना शुरू हो जाता है।
उदाहरण….
अगर आपके कार्ड पर ₹20,000 का बिल आया है और मिनिमम पेमेंट ₹2,000 है, तो ये ना सोचें कि आपको 2000 की पेमेंट करके बाकी की अमाउंट को चुकाने के लिए 50 दिन का समय मिल जाएगा मिनिमम अमाउंट पे करने पर बचे अमाउंट पर आपको लगभग 45 से 60% तक का ब्याज देना पड़ सकता है और अगर आप तीन बार से ज्यादा मिनिमम अमाउंट लगातार पर करते हैं तो आपका सिविल भी गिरने लगता है।
फालतू और बिना जरूरत की खरीदारी
कई लोग क्रेडिट कार्ड को फ्री का पैसा समझ बैठते हैं और शॉपिंग करने लगते हैं जो उनकी जरूरत से ज्यादा होती है। ऑफर्स और डिस्काउंट्स के लालच में लोग मोबाइल, जूते, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी चीजें खरीद लेते हैं जो बाद में सिर दर्द बन जाती हैं। क्रेडिट कार्ड सुविधा है, कोई इनकम नहीं, अपनी जरूरत और बजट का ध्यान रखें।
Payment Due Date भूल जाना
Payment due date भूलना सबसे आम गलती है, इससे लेट फीस, पेनल्टी और ब्याज लगता है जो धीरे-धीरे बिल को डबल कर देता है।
समाधान : SMS या Email Reminder ऑन रखें
गूगल कैलेंडर या UPI एप में Auto Reminder सेट करें
Auto debit का विकल्प चुनें
इसकी टोपी उसके सर….
कुछ लोग एक कार्ड से खर्च करके दूसरे कार्ड से बिल भरते हैं। फिर तीसरे कार्ड से दूसरे का बिल… और इस तरह वो कर्ज़ के जाल में फंस जाते हैं।
उदाहरण से समझते हैं विकास के पास तीन क्रेडिट कार्ड थे। एक से खर्च किया, दूसरे से चुकाया, फिर तीसरे से वो भी भरने लगे। नतीजा, ₹10,000 की खरीदारी से ₹60,000 का ब्याज और बिल बन गया।
नोट : ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखना गलती नहीं है लेकिन क्रेडिट कार्ड गलत तरीके से इस्तेमाल करना ग़लत है।
Also Read – DEBT Free Tips : करोड़पति बना देंगे फाइनेंस एक्सपर्ट के ये 5 टिप्स..
क्रेडिट लिमिट का बार-बार पूरा इस्तेमाल करना
अगर आप हर महीने अपनी क्रेडिट लिमिट का 90% से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपका CIBIL स्कोर खराब हो सकता है। इससे भविष्य में लोन लेने में परेशानी आती है।
कोशिश करें क्रेडिट लिमिट का 40% से ज्यादा इस्तेमाल न करें और समय पर पूरा बिल चुकाएं, EMI का लालच छोड़ दे या फिर EMI कराते समय सावधानी बरते
कई बार कार्ड कंपनियां फोन कर के पूछती हैं Sir EMI पे शॉपिंग करिए, 0% Interest पे। सुनने में अच्छा लगता है, लेकिन इसमें भी प्रोसेसिंग फीस और छिपे हुए चार्जेस होते हैं। EMI एक किस्म का कर्ज़ है, और जब वो बढ़ता है तो मानसिक बोझ भी बढ़ता है।
Credit Cards को सुरक्षित न रखना..
कुछ लोग अपने कार्ड की जानकारी WhatsApp, Email या नोटबुक में रखते हैं। इससे फ्रॉड या हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है।
सावधानी :
- किसी को OTP या कार्ड नंबर शेयर न करें
- केवल सुरक्षित वेबसाइट या एप्स पर ही कार्ड इस्तेमाल करें
- कार्ड गुम हो जाए तो तुरंत ब्लॉक करवाएं
क्रेडिट कार्ड से जुड़े फायदे समझें, लेकिन जाल में न फंसें
क्रेडिट कार्ड एक ऐसी चीज है अगर आप इसका इस्तेमाल एक अच्छी सोच और समझ के साथ करते हैं तो यह आपको अनेक फायदे दे सकता है और आप इससे अमीर भी हो सकते हैं ऐसा कहना गलत नहीं होगा।
उदाहरण से समझते हैं अगर आप एक बिजनेसमैन है और आप क्रेडिट कार्ड से 50000 का रो मटेरियल खरीदने हैं अब आपके पास पूरे 50 दिन का समय है बैंक को पैसा वापस लौटने का। और आप इन 50 दिनों में अपने इस माल का प्रोडक्ट बनाकर बेच सकते हैं। और मुनाफा कमा सकते हैं। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड में कई फायदे होते हैं – रिवॉर्ड पॉइंट्स, कैशबैक, ट्रैवल बेनिफिट्स, 0% EMI ऑप्शन वगैरह। लेकिन इनका सही उपयोग तभी है जब आप सोच-समझ कर चलें। बिना प्लानिंग के खर्च करना खतरनाक हो सकता है।
आखिर में सलाह …..
विकास ने अपनी गलतियों से सबक लिया और अब हर महीने क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल समय पर भरता है, लिमिट का सिर्फ 40% इस्तेमाल करता है और ऑफर्स का इस्तेमाल तभी करता है जब जरूरत होती है।
अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे हैं या ले चुके हैं, तो इन 7 गलतियों से जरूर बचें। वरना क्रेडिट कार्ड आपकी मदद के बजाय आपकी मुसीबत बन सकता है। हम आपको पहले भी बता चुके हैं क्रेडिट कार्ड कोई गलत चीज नहीं है बस जरूरत है आपको सही से इस्तेमाल करने की और क्रेडिट कार्ड से मुनाफा कमाने की। फिर देखिए क्रेडिट कार्ड आपको कैसे फायदा पहुंचता है।
क्रेडिट कार्ड को लेकर आपके क्या विचार है आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।
दोस्तों यह लेख आप www.Dsrinspiration.com पर पढ़ रहे हैं, DSR Inspiration एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां आपको जीवन से जुड़े हर उस पहलू की जानकारी मिलेगी जो वाकई में मायने रखते हैं। आप हमसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम एवं टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें – Mudra loan: छोटे व्यापारियों को भारत सरकार दे रही है 10 लाख.. ऐसे करे अप्लाई..
Blogging Tips for Beginners – ब्लॉगिंग से घर बैठे लाखों कैसे कमाए ? पूरी रणनीति…
Takshashila University: आचार्य चाणक्य के तांत्रिक नरभक्षी छात्र की रहस्यमयी गाथा !
Loan Recovery in Hindi – कर्जदार की मृत्यु के बाद, बैंक कैसे वसूलता हैं पैसा ? जानिए…
Loan Apply LInk – https://bitli.in/9xllvBL
