CREDIT CARD CHARGES

जब भी हम कोई क्रेडिट कार्ड लेने की सोचते हैं और किसी बैंक से संपर्क करते हैं तो हमें जॉइनिंग फीस और एनुअल चार्ज की बात सुनने को मिलती है ,लेकिन बहुत से लोगों को उनके बीच के अंतर का नहीं पता है। इस ब्लॉग में हम आपको आसान भाषा में बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस और एनुअल चार्ज क्या होते हैं। और यह कैसे काम करते हैं।

1.CREDIT CARD एनुअल चार्ज क्या होता है :

पहले हम जान लेते हैं कि क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस क्या होती है और यह कैसे काम करती है। एनुअल चार्ज वह फीस होती है जो आपको हर साल अपने क्रेडिट कार्ड को एक्टिव रखने के लिए बैंक को देनी होती है। यह फीस कार्ड कंपनी आपसे कार्ड की सेवा के बदले सालाना लेती है।

2. एनुअल चार्ज माफ :

कुछ कार्ड कंपनियों अपनी सालाना फीस को माफ भी कर देती है जब आप कोई क्रेडिट कार्ड लेते हैं, तो इस समय आपको यह बताया जाता है कि अगर आप सालाना अपने कार्ड से एक निश्चित अमाउंट खर्च कर लेते हैं तो आपको आने वाले साल की फीस नहीं देनी होगी ।

उदाहरण के लिए, अगर आप CREDIT CARD से 1 साल के अंदर ₹100000 खर्च कर लेते हैं तो बैंक आपका एनुअल चार्ज माफ कर सकता है।

यह शर्तें कार्ड को एक्टिव करने के बाद कुछ निश्चित दिनों के अंदर खर्च करने को भी बोली जा सकती है।
उदाहरण के लिए-
अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने के शुरुआती 90 दिनों में ₹15000 की ट्रांजैक्शन कर लेते हैं तो आपको एनुअल फीस नहीं देनी होगी।
इसके बाद आपका कार्ड सालाना फीस फ्री हो जाता है। क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस कार्ड के प्रकार और बेनिफिट्स पर निर्भर करता है जैसे की प्रीमियम कार्ड के लिए सालाना फीस ज्यादा हो सकती है।

3.CREDIT CARD जॉइनिंग फीस क्या होती है :

जॉइनिंग फीस वह राशि होती है जो बैंक या CREDIT CARD करने वाली कंपनी द्वारा आपके कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए ली जाती है। जॉइनिंग फीस आपको कार्ड एक्टिवेट करने के बाद देनी होती है। यह केवल एक बार ही देनी होगी जब आप नया क्रेडिट कार्ड लेते हैं।

अगर आप किसी खास ऑफर के चलते एक नया क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं, तो कुछ कार्ड जारी करने वाली कंपनिया आपकी जॉइनिंग फीस को माफ भी कर देती है।
और बहुत सी कंपनियां और बैंक क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस के बदले में अपने ग्राहकों को कुछ वाउचर रीवार्ड प्वाइंट्स आदि भी देती है यह वाउचर अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और भी अन्य प्लेटफॉर्म्स के हो सकते हैं।

4. वाउचर कब मिलते हैं:

ज्यादातर बैंक और क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी अपने ग्राहक को जॉइनिंग फीस के बदले में इस अमाउंट के बराबर रीवार्ड प्वाइंट्स ओर वाउचर भी देती है । लेकिन ग्राहक को नहीं पता होता कि यह वाउचर उन्हें कब मिलता है। यह वाउचर आपको तभी मिलता है जब आप अपनी जॉइनिंग फीस का भुगतान कर देते हैं।

जब आप क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस का भुगतान कर देते हैं तो 20 दिन के अंदर आपको वाउचर मिल जाता है। अगर फिर भी कोई समस्या है तो आप क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। कुछ कंपनियां यह वाउचर आपको बिल बनने से पहले भी जारी कर सकती है।

5. JOINING FEE वाला कार्ड लेना चाहिए या नहीं ?

कई ग्राहक इस उलझन में होते हैं कि जॉइनिंग फीस वाला कार्ड लेना चाहिए या नहीं ।
इसका उत्तर आपकी जरूरत पर निर्भर करता है। अगर आपको जॉइनिंग फीस के लिए वाउचर और रीवार्ड प्वाइंट्स आदि मिल रहे हैं,तो यह एक अच्छा सौदा है। इससे आपकी जॉइनिंग फीस का पैसा लगभग वसूल हो जाएगा और अब आपको देखना है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड से अधिक मुनाफा कैसे कमा सकते हैं ।

आप अच्छे ऑफर देखकर क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने सभी बिल क्रेडिट कार्ड से भर कर सकते हैं जिनसे आप मुनाफा कमा कर लगभग अपने द्वारा दी गई फीस से कहीं ज्यादा कमा लेते हैं।

अब कुछ लोगों के मन में एक तरह का डर होता है ,या वह कहीं से सुन लेते हैं कि जॉइनिंग फीस के साथ क्रेडिट कार्ड बिल्कुल मत लेना, जैसे कि हमने बताया यह आपकी जरूरत को निर्भर करता है और सभी की जरूरत है अलग-अलग हो सकती हैं। क्रेडिट कार्ड को बहुत ही समझदारी से इस्तेमाल करें , और मुनाफा कमाए।

6. सही CREDIT CARD का चुनाव कैसे करें।

अगर आप एक नया क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो यह जरूरी है कि आप अपनी जरूरत को ध्यान में रखें अगर आपकी क्रेडिट कार्ड की ज़रूरतें ज्यादा है, और आपको लगता है कि आप क्रेडिट कार्ड से अपने खर्च करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, तो आपके लिए प्रीमियम कार्ड या सिगनेचर कार्ड अच्छा हो सकता है।

लेकिन अगर आपके CREDIT CARD का इस्तेमाल कम है और आपको सिर्फ अपने नॉर्मल खर्चे के लिए एक क्रेडिट कार्ड लेना है, तो आप कम या बिना एनुअल चार्ज वाले कार्ड ले सकते हैं । अगर कार्ड की एनुअल फीस 499 के आसपास है तो यह CREDIT CARD आपके लिए बेहतर होंगे। बिना एनुअल फीस,और जॉइनिंग फीस के क्रेडिट कार्ड ज्यादातर बैंक जारी नहीं करती है।

आशा करते हैं यह ब्लॉग CREDIT CARD जुड़ी जॉइनिंग फीस और एनुअल चार्ज के बीच के अंतर को समझने में आपकी मदद करेगा अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने की योजना बना रहे हैं, तो इन दोनों चीजों को ध्यान में रखकर ही एक सही कार्ड का चयन करें ,क्रेडिट कार्ड को एक रणनीति के साथ इस्तेमाल करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं ,और अपने फाइनेंस को मैनेज करके एक अच्छा जीवन जी सकते हैं ,लेकिन ध्यान रहे क्रेडिट कार्ड को समझदारी से उसे करें यही आपके लिए उचित होगा।

स्वस्थ रहे, मस्त रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *