Cibil Score कम है ? फिर भी ये 5 प्लेटफॉर्म देंगे लोन ..

Cibil ScoreBest 5 Loan Platforms on Low Cibil Image Source Istock
Spread the love

आज के डिजिटल समय में लोन लेना पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा आसान हो गया है। लेकिन अगर आपका CIBIL Score कम है, तो बैंक और NBFC आमतौर पर लोन देने से कतराते हैं। ऐसे में सवाल उठता है क्या कम सिबिल स्कोर पर लोन मिल सकता है ?
जवाब है हां, मिल सकता है ! कुछ प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जो कम क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्तियों को भी पर्सनल लोन ऑफर करते हैं, केवल 5 मिनट के डिजिटल प्रोसेस के साथ.

आज हम आपको बताएंगे 5 ऐसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म के बारे में जहां आप कम सिबिल स्कोर पर भी लोन पा सकते हैं –

1 Shriram Finance – श्रीराम फाइनेंस

Shriram Finance देश की जानी-मानी NBFC है जो खासकर उन लोगों को लोन देती है जिनका क्रेडिट स्कोर कम है या जिनकी इनकम का सोर्स अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर से है।

Shree Ram Finance से 10,000 से 5 लाख तक का लोन आसानी से मिल सकता है।
सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और कुछ बेसिक डीटेल्स के साथ, और अप्रूवल 2 मिनट में मिल जाता है। श्रीराम फाइनेंस दिल्ली एनसीआर और लगभग हर बड़े शहरों में अपनी सर्विस दे रहा है।

लोन के लिए कुछ योग्यताएं

कंपनी के हिसाब से एक न्यूनतम आयु होना जरूरी है।
भारत सरकार द्वारा जारी ID और Address Proof
इनकम वेरिफिकेशन के लिए ग्राहक को दो ऑप्शन मिलते हैं ग्राहक अपनी बैंक स्टेटमेंट भी सबमिट कर सकते हैं या फिर ओटीपी के माध्यम से भी इनकम वेरीफाई कर सकते हैं।

2 Money View – मनी व्यू

Money View एक पॉपुलर डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है जो 600 से कम CIBIL स्कोर वालों को भी लोन उपलब्ध कराता है। इसका ऐप एंड्रॉइड पर आसानी से मिल जाता है।

नियम व शर्तें

कस्टमर मनी व्यू से 5000 से 5 लाख तक का लोन ले सकते है। पूरा ऑनलाइन प्रोसेस है । ऑफलाइन फॉर्म भरने का झंझट खत्म
ग्राहक को प्रोसेस करने के लिए सिर्फ अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होती है और अपनी कुछ बेसिक डीटेल्स की। अप्रूवल होने के बाद अमाउंट लगभग 24 घंटे में ग्राहक के अकाउंट में आ जाता है ग्राहक की सैलरी कम से कम 13500 होनी चाहिए। एक्टिव बैंक अकाउंट और CIBIL 600+ या Experian 650+ होना चाहिए।

Also Read – Mudra loan: छोटे व्यापारियों को भारत सरकार दे रही है 10 लाख.. ऐसे करे अप्लाई..

3 Fibe – EarlySalary

Fibe, जिसे पहले Easy या EarlySalary के नाम से जाना जाता था, खासकर युवाओं और नौकरीपेशा लोगों को टारगेट करता है। इसका प्रोसेस फास्ट और पेपरलेस है।

5000 से 5 लाख तक का इंस्टेंट लोन ग्राहक को आसानी से मिल जाता है । Education, Travel और Emergency के लिए बिना गारंटर के लोन। ग्राहक सैलरीड होना चाहिए,कम से कम 15 000 सैलरी । CIBIL कम होने पर भी ग्राहक को अप्रूवल मिल जाता है।

4 MPokket लोन On Cibil Score

Apply Link- https://klr.bz/4RZkU

mPokket छात्रों और फ्रेशर्स के बीच बहुत लोकप्रिय है। यहां से आप केवल कॉलेज ID और आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं।

M pocket की शर्तें ग्राहक की सुविधाओ को देखते हुए आसान बनाए गए हैं।

ग्राहक 500 से 30000 तक का लोन बस कुछ मिनट में यहां से प्राप्त कर सकता है। पूरा प्रोसेस डिजिटल है। ग्राहक के पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमें वह लोन का पैसा अपने अकाउंट में ले सके। एम पॉकेट से स्टूडेंट, जब और बिजनेस करने वाले कोई भी ग्राहक लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। मजे की बात यह है कि यह प्लेटफॉर्म बिना इनकम प्रूफ लोन देता है।

5 KreditBee पर्सनल लोन

KreditBee उन लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन है जो पहली बार लोन ले रहे हैं या जिनका CIBIL स्कोर कम है।

यहां से ग्राहक 1000 से 2 लाख तक का पर्सनल लोन डिजिटल प्रोसेस पूरा करके ले सकते हैं। अगर कोई ग्राहक पहली बार kreditBee से लोन ले रहा है तो हो सकता है उसको थोड़ा कम अमाउंट मिले लेकिन जैसे ही वह उस अमाउंट को निर्धारित समय में पूरा कर देता है तो kredit Bee उसकी हिस्ट्री को देखते हुए उसे एक अच्छा अमाउंट ऑफर करती है।

जरूरी शर्ते – ग्राहक ने पहले किसी भी बैंक के साथ डिफॉल्ट न किया हो। उसके पास वैलिड आधार कार्ड पैन कार्ड हो , और कस्टमर की एक निश्चित इनकम भी हो। बस इन योग्यताओं के साथ ग्राहक 5 मिनट का डिजिटल प्रोसेस पूरा करके अपने अकाउंट में पैसा ले सकता है।

आखिर में कुछ..

अगर आपका CIBIL स्कोर 750 से कम है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऊपर बताए गए 5 प्लेटफॉर्म्स जैसे Shriram Finance, Money View, Fibe, mPokket और KreditBee जैसे आप्शन हैं जो आपको आपकी जरूरत के हिसाब से फाइनेंशियल मदद दे सकते हैं।

ध्यान रखें कि हर लोन लेने से पहले इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस और अन्य टर्म एंड कंडीशन जरूर पढ़ें। और लोन को समय पर चुकाकर अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाएं। जिससे ग्राहक को आने वाले समय में उस प्लेटफार्म से और भी अधिक अमाउंट का लोन कम ब्याज दर पर मिल सकता है।

दोस्तों यह लेख आप www.Dsrinspiration.com पर पढ़ रहे हैं, DSR Inspiration एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां आपको जीवन से जुड़े हर उस पहलू की जानकारी मिलेगी जो वाकई में मायने रखते हैं। आप हमसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम एवं टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें – Loan Recovery in Hindi – कर्जदार की मृत्यु के बाद, बैंक कैसे वसूलता हैं पैसा ? जानिए…

Blogging Tips for Beginners – ब्लॉगिंग से घर बैठे लाखों कैसे कमाए ? पूरी रणनीति…

Finance Tips : अमीर बनना है तो जरूर पढ़ें Billionaire के ये सीक्रेट…

Career Tips In Hindi आज के डिजिटल समय में नौकरी करें या बिजनेस – जानें करियर एक्सपर्ट से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *