Chatgpt -नौकरी के चक्कर में अगर आप भी चैट जीपीटी से कर रहे हैं गलती।‌ तो यह खबर आपके लिए है।

Chatgpt -नौकरी के चक्कर में अगर आप भी चैट जीपीटी से कर रहे हैं गलती।‌ तो यह खबर आपके लिए है।हाल ही में एक करियर कोच ने बताया नौकरी और रिज्यूम के लेटर बनाने के लिए सबसे ज्यादा दुरूपयोग चैट gpt किया जा रहा है।
Spread the love

हाल ही में एक करियर कोच ने बताया नौकरी और रिज्यूम के लेटर बनाने के लिए सबसे ज्यादा दुरूपयोग चैट gpt किया जा रहा है।

हाल ही में एक करियर कोच ने बताया नौकरी और रिज्यूम के लेटर बनाने के लिए सबसे ज्यादा दुरूपयोग चैट gpt किया जा रहा है।

चैट जीटीपी का इस्तेमाल करना अब आम बात हो गई है। इसके लांच होने के बाद लोग हर फील्ड में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। पापुलरिटी इस कदर बढ़ चुकी है। जो काम पहले लोग खुद के हुनर और अपनी क्रिएटिविटी से करते थे अब उसे काम को चैट जीपीटी से करते हैं। और खासकर जेंन जी ओपन ए का जमकर उपयोग करें। कैरियर पूछने बताएं की नौकरी के लिए रिज्यूम और कवर लेटर बनाने के लिए का सबसे ज्यादा दुरुपयोग हो रहा है।

एक समान कवर लेटर और रिज्यूम।

उन्होंने बताया कि मैं उन सभी बिजनेस पर्सनल कंपनियों से बात करता हूं जो कि हर साल हजारों जेन जी को कम पर रखते हैं। और इसमें सबसे बड़ी चुनौती चैट जीपीटी का बढ़ता उपयोग है। और इसका उपयोग सही तरीके से नहीं किया जा रहा है।

45% जेन जी ‌AI टूल पर निर्भर है।

शोशना डेविस ने बताया नौकरी देने वाले कंपनियों को आशंका है। नौकरी के आवेदन के लिए चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्योंकि उनको मिले सेट बुक कवर लेटर आवेदन के साथ जवाब में एक-एक शब्द समान है। जनवरी में भारत अमेरिका जर्मनी स्पेन मैक्सिको ब्राजील के 5000 हायरिंग मैनेजर 5000 नौकरी खोज रहे लोगों पर किए गए कैनवस सर्वे में पाया गया की 45% नौकरी लेने वालों ने बायोडाटा बनाना या उसमें सुधार करने के लिए AI टूल का इस्तेमाल किया गया हैl

नकल के लिए भी अकल की जरूरत होती है।

शोशना‌ ने बताया कि चैट जीपीटी का इस्तेमाल करना कोई गलत नहीं है। लेकिन जेन जी को खुद को शिक्षित करने की जरूरत है। आपकी बात सही तरीके से चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सके और खोज गए उत्तरों की नकल करें।

Tariff Trade tax on world countries

Tariff का पूरा खेल समझे – आसान भाषा में

Spread the love

Spread the loveटैरिफ एक सरकारी टैक्स होता है, जो किसी देश द्वारा दूसरे देश से आयात किए गए सामान पर लगाया जाता है। इसका उद्देश्य

Read More »
Arti Sathe Controversy Bjp to Judge

Arti Sathe Controversy: BJP प्रवक्ता बनी बॉम्बे हाई कोर्ट की जज !

Spread the love

Spread the loveArti Sathe Controversy- हाल ही में महाराष्ट्र भाजपा की पूर्व प्रवक्ता आरती साठे को बॉम्बे हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति

Read More »
Success Story

Success Story – JPSC रिजल्ट आया तो मिठाई के नहीं थें पैसै,मां ने चीनी बांटकर मनाया जश्न

Spread the love

Spread the loveSuccess Story – झारखंड के सुदूर गांव से निकली एक होनहार बेटी ने यह साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो

Read More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *