Career Tips In Hindi आज के डिजिटल समय में नौकरी करें या बिजनेस – जानें करियर एक्सपर्ट से…

Career tips In HindiCareer Tips In Hindi
Spread the love

Career Tips In Hindi- क्या आज भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी ही सबसे सुरक्षित रास्ता है, या डिजिटल क्रांति ने बिज़नेस की परिभाषा बदल दी है ? 21वीं सदी के इस डिजिटल युग में करियर चुनने का सवाल अब सिर्फ नौकरी बनाम बिज़नेस तक सीमित नहीं है। इंटरनेट, AI, ई-कॉमर्स, डिजिटल मार्केटिंग और फ्रीलांसिंग ने रोजगार और कमाई के रास्तों को पूरी तरह बदल दिया है।

आज सवाल यह है क्या एक लिमिट में मिलने वाले वेतन की नौकरी सही है या डिजिटल बिज़नेस में रिस्क उठाना समझदारी है ? इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आज के डिजिटल युग में आपको नौकरी करनी चाहिए या फिर अपना बिजनेस ? और क्या है इस सवाल के पीछे की सच्चाई।

एक सच्ची कहानी राहुल और अमित के सफर की

दिल्ली का राहुल, एक आईटी कंपनी में काम करता है। हर महीने तय सैलरी आती है, लेकिन वह हमेशा काम के प्रेशर और 9 to 9 शेड्यूल से परेशान रहता है।
वहीं उसका दोस्त अमित, जिसने डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी शुरू की और शुरुआत के कुछ साल जमकर मेहनत की लेकिन आज वह फ्रीलांसर टीम और ऑनलाइन क्लाइंट्स‌ के दम पर राहुल से तीन गुना ज्यादा कमा रहा है।

इस कहानी में कोई हीरो या विलेन नहीं, बल्कि करियर चुनने का खेल है। राहुल के पास बस हर महीने एक फिक्स सैलरी की गारंटी है, जबकि अमित के पास फाइनेंशियल फ्रीडम के साथ-साथ सफलता की ऊंचाइयां । सवाल यही है आप किस रास्ते पर जाना चाहेंगे ?

Career Tips In Hindi – नौकरी में आपका जीवन

अगर आपके सपने ज्यादा बड़े नहीं हैं और आप चाहते हैं कि एक ठीक-ठाक इनकम आपको मिलती रहे जिससे आपका घर चल सके तो फिर आपको नौकरी में ही जाना चाहिए क्योंकि नौकरी कभी भी आपको भुखा नहीं रखेंगी , और हर महीने एक फिक्स अमाउंट आपको देती रहेगी। इससे आपके घर के खर्चों का मानसिक तनाव भी कम रहेगा क्योंकि आपको यह विश्वास रहेगा की महीने के आखिर में एक फिक्स अमाउंट आपको मिल जाएगी।

आज बहुत सी कंपनियां अपने कर्मचारियों को अच्छी ट्रेनिंग के साथ-साथ कुछ सुविधा भी देती है। और समय के साथ-साथ आपका अनुभव भी बढ़ता रहेगा जिससे आपने नहीं स्किल सीख सकते हैं। कंपनी में आपको पीएफ और ईएसआईसी जैसी सुविधाएं भी मिलती है जो आपके लिए फायदेमंद है।

हमने नौकरी के कुछ फायदे देख लिए अभी इसी के साथ कुछ नुकसान और चुनौतीयो पर भी नजर डाल लेते हैं।

जाब में रहकर ग्रोथ सीमित हो जाती है, और इनकम तो लगभग फिक्स ही होती है। नौकरी में हमेशा काम का दबाव होता है और काम के घंटे में आप अपना निजी काम लगभग नहीं कर पाते हैं। और आज के समय में कंपटीशन इतना बढ़ गया है कि कंपनी भी अच्छे और स्किल्ड कर्मचारियों को ही कंपनी में रखना चाहती है। वैसे भी अब AI का समय चल रहा है जिससे नौकरी जाने का खतरा बना रहता है। नौकरी में कोई व्यक्ति शायद ही कभी फाइनेंसियल फ्रीडम हासिल कर पाता है। क्योंकि आय सीमित होती है और वर्किंग समय में आदमी कुछ नहीं कर पाता।

बिजनेस में आपका जीवन- एक सच्चाई

अब तक हमने बात की नौकरी की अब बात करते हैं आज के डिजिटल समय में आप अपने बिजनेस के साथ कैसे आगे बढ़ सकते हैं और किन-किन चुनौतियों का सामना आपको करना पड़ सकता है।

कोई भी स्टार्टअप करने की शुरुआती दिनों में आपको कमाई नहीं होती है। बिजनेस स्टार्ट करते समय पहले आपको इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है चाहे वह समय की हो या पैसे की। यानी आपको अपने खर्च चलाने के लिए भी अलग से स्ट्रगल करना पड़ेगा अगर आपके पास बैकअप है तो वह बात अलग है। बिजनेस के शुरुआती दिनों में आपको अपनी आजादी को भूलकर कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और समय पर कंट्रोल रखना पड़ेगा।

बिजनेस स्टार्ट करते समय सिखाना बहुत जरूरी है आपको लगातार सीखना पड़ेगा जिससे आपका बिजनेस सही से ग्रोथ कर पाए। अगर आप बिजनेस में अकेले हैं तो आपको मार्केटिंग प्रोडक्शन, मैनेजमेंट आदि अकेले देखना पड़ेगा।

और अगर बिजनेस के फायदे की बात करे तो आज के डिजिटल समय में अगर आपका बिजनेस अच्छी ग्रोथ कर लेता है ऐसा कहने में कोई बुराई नहीं है कि यह मेहनत सिर्फ आपके ही नहीं आपके आने वाली जनरेशन के भी काम आएगी और उनका भविष्य भी इस मेहनत से सुनहरा होगा। आपके फिर 0 से नहीं वहां से सुरू करेंगे जहां आप बिजनेस को उन्हें सौंपेंगे।

बिजनेस आपको समय की आजादी के साथ-साथ फाइनेंस फ्रीडम भी देता है जिससे आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं और जब चाहे जहां चाहे जा सकते हैं आपको किसी की परमिशन लेने की जरूरत नहीं होगी। बिजनेस में आपकी इनकम की कोई लिमिट नहीं होती यानी अनलिमिटेड इनकम।

बिजनेस में आप नौकरी लेने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनते हैं जिससे आप समाज में एक अच्छा योगदान देते हैं।

डिजिटल युग – लॉ कॉस्ट बिजनेस मॉडल

ला कॉस्ट स्टार्टअप के साथ आज बिना बड़े इन्वेस्ट से भी डिजिटल बिज़नेस शुरू किया जा सकता है। डिजिटल बिजनेस में आप अपना ई-कॉमर्स स्टोर बना सकते हैं यूट्यूब या वेबसाइट बनाकर विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप के माध्यम से अपने बिजनेस को ऊंचाई तक पहुंचा सकते हैं। साथी आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट और मीशो जैसे प्लेटफार्म से जुड़कर अपने बिजनेस को सफलता की ऊंचाई तक पहुंचा सकते हैं।

आप फ्रीलांसिंग एजेंसी बनाकर या अकेले फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं और अपनी स्किल के हिसाब से काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं और अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।

एक्सपर्ट का जवाब नौकरी या बिजनेस ?

यह पूरी तरह आपकी स्किल्स, रिस्क लेने की क्षमता और करियर गोल्स पर निर्भर करता है। की आप क्या करना चाहते हैं नौकरी या बिजनेस आज के डिजिटल समय में आपके लिए दोनों तरफ के रास्ते खुले हैं फैसला आपके हाथ।

टॉप डिजिटल बिजनेस आईडिया

1 आज आप बिना प्रोडक्ट अपने पास स्टोर किया अपना एक ई-कॉमर्स स्टोर बनाकर उन प्रोडक्ट्स को फ्लिपकार्ट अमेजॉन,मीशो आदि ऑनलाइन बड़े प्लेटफार्म पर बेच सकते हैं।

2 आज के डिजिटल समय में ड्रॉपशिपिंग बिजनेस मॉडल एक बेहतरीन ऑप्शन है जिसमें आप किसी भी सर्विस को अपने आप न करके किसी तीसरे आदमी से उस काम सर्विस को पूरा करते हैं

3 आप डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी बनाकर SEO सर्विस, सोशल मीडिया मार्केटिंग,कंटेंट मार्केटिंग जैसी सर्विसेज दे सकते हैं।

4 आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर या वेबसाइट आदि प्लेटफार्म बनाकर स्पॉन्सरशिप और विज्ञापन के थ्रू रेवेन्यू जेनरेट कर सकते हैं यह बिजनेस मॉडल आज ट्रेडिंग में है।

5 अपनी स्किल के अनुसार ऑनलाइन कोर्स बनाकर या कोचिंग देकर आप अपना एक डिजिटल बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

दोस्तों यह लेख आप www.Dsrinspiration.com पर पढ़ रहे हैं, DSR Inspiration एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां आपको जीवन से जुड़े हर उस पहलू की जानकारी मिलेगी जो वाकई में मायने रखते हैं। आप हमसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम एवं टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें DEBT Free Tips : करोड़पति बना देंगे फाइनेंस एक्सपर्ट के ये 5 टिप्स..

Mudra loan: छोटे व्यापारियों को भारत सरकार दे रही है 10 लाख.. ऐसे करे अप्लाई..

Blogging Tips for Beginners – ब्लॉगिंग से घर बैठे लाखों कैसे कमाए ? पूरी रणनीति…

Takshashila University: आचार्य चाणक्य के तांत्रिक नरभक्षी छात्र की रहस्यमयी गाथा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *