Bank locker imagesbank locker

Bank locker सेवाएं लोगों को उनकी कीमती वस्तुएं जैसे गहने, जरूरी दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण वस्तुएं सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करती है। अगर आप अपनी कीमती वस्तु को सुरक्षित रखना चाहते हैं। तो आपके लिए Bank locker का उपयोग एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस लेख में हम बैंक लॉकर के प्रकार ,लॉकर की फीस, सुरक्षा नियम और बैंक लॉकर कैसे मिलता है। इसकी पूरी जानकारी देंगे।

बैंक लॉकर के प्रकार…….

बैंक अलग-अलग प्रकार और सुरक्षा विकल्पों के साथ लॉकर की सुविधा प्रदान करते हैं। जो ग्राहक के ऊपर निर्भर करता है कि उन्हें किस प्रकार का बैंक लॉकर चाहिए जो उनके लिए सही रहेगा।
बैंक लॉकर (Bank locker) निम्नलिखित प्रकार के होते हैं :

छोटा बैंक लॉकर : अगर आपके पास काम समान है जैसे छोटे गहने, नगदी और जरूरी दस्तावेज आदि रखने के लिए आपके लिए छोटे लाकर बेहतर रहेंगे । इसमें आपको चार्ज भी काम देने होंगे और आपका कम भी हो जाएगा । अगर आपको सिर्फ छोटा सामान रखना है, तो आपके लिए छोटा बैंक लॉकर एक अच्छा विकल्प है।

मध्यम आकार का लॉकर : अगर आप थोड़ी ज्यादा मात्रा में गहने नगदी या फिर जरूरी कागजात रखना चाहते हैं। तो आप मीडियम लॉकर में अपना कीमती सामान रख सकते हैं यह छोटे लॉकर की तुलना में बड़े होते हैं।

बड़ा लॉकर : बड़े गहनों के सेट, अधिक नगद और ज्यादा मात्रा में जरूरी दस्तावेज या कोई बड़ा सामान जो कीमती हो आप बड़े लॉकर में रख सकते हैं।

विशेष आकार का लॉकर :
यह लॉकर बैंक का सबसे बड़ा लॉकर होता है।अगर आपके पास ज्यादा गहने या कोई बड़ा समान है जो अधिक कीमती हो और आप सोच रहे हैं, कि उसको बैंक लॉकर में रखा जाए तो आप बैंक में विशेष रूप से बात करके इस लॉकर को ले सकते हैं।

बैंक लॉकर के शुल्क………

बैंक लॉकर के शुल्क कई चीजों पर निर्भर करते हैं यह बैंक शाखा का स्थान लॉकर का साइज और ग्राहक यानी आपकी प्रोफाइल आदि पर निर्भर करता है। नीचे हम बैंक लॉकर चार्ज के बारे में बात करेंगे इसके बाद आप आसानी से अपनी श्रेणी के अनुसार बैंक लॉकर का चयन कर पाएंगे।

बैंक लॉकर के आकार अनुसार चार्ज ……..


बैंक लॉकर का किराया महानगरों, कस्बों, गांवो आदि में अलग-अलग होता है । अगर आप मेट्रो शहरों में बैंक लॉकर लेते हैं तो गांव की तुलना में यह अधिक महंगा होगा।

Bank locker images

छोटा लॉकर : बैंक लॉकर की शुरुआत छोटे लॉकर से होती है ,जिनका शुरुआती सालाना किराया लगभग 1500 से 3000 तक होता है।

मीडियम लॉकर : मीडियम बैंक लॉकर का सालाना किराया लगभग 3000 से 5000 तक हो सकता है जैसे कि हमने ऊपर बताया है बैंक लॉकर का किराया उसके आकार स्थान और बैंक शाखा आदि पर निर्भर करता है जो कि आपको बैंक में संपर्क करने के बाद ही निश्चित रूप से कंफर्म होगा।

बड़ा लॉकर : बैंक में बड़े लॉकर का सालाना किराया लगभग 5000 से 10000 तक हो सकता है।

विशेष आकार का लॉकर : यह बैंक में सबसे बड़े लॉकर होते हैं। और इनका किराया भी सबसे अधिक होता है । यह सिर्फ कुछ विशेष व्यक्ति को ही मिलते हैं इनके लिए बैंक ने कुछ नियम बनाए हैं। और इनका सालाना किराया लगभग 10000 से अधिक होता है।

सुरक्षा जमा ( security deposit) : बैंक ग्राहक से लाकर का किराया तो लेता ही है। जैसे ही कोई ग्राहक एक लॉकर कर बुक करता है ,तो उस ग्राहक से एक सिक्योरिटी रकम भी जमा कराई जाती है। जो ग्राहक को बैंक लॉकर की सेवा बंद करने पर वापस दे दी जाती है।

विलंब शुल्क ( Late payment charges) : यदि कोई ग्राहक बैंक लॉकर ( Bank locker) लेने के बाद उसका सालाना किराया समय पर जमा नहीं करता है तो बैंक उस किराए पर लेट पेमेंट चार्जेस लगती है,आपको कितने लेट चार्ज देने होंगे,यह लेट किए गए दिनों पर निर्भर करता है।

बैंक लॉकर कैसे लें ……

बैंक खाता होना आवश्यक : .. अगर आप किसी बैंक में एक लॉकर लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको उस बैंक में अपना एक अकाउंट ओपन करना होगा ,या आप बैंक के पुराने ग्राहक है तो आपको बैंक लॉकर आसानी से मिल जाएगा। सभी बैंकों के अलग-अलग नियम होते हैं।

बैंक लॉकर एग्रीमेंट : Bank locker देते समय आपको पूर्ण रूप से जानने की कोशिश करता है। जिसके लिए बैंक केवाईसी दस्तावेजों की मांग करता है और ग्राहक के साथ एक बैंक लॉकर एग्रीमेंट करता है जिस पर ग्राहक और बैंक कर्मचारी दोनों के हस्ताक्षर होते हैं। जो एक प्रकार का एग्रीमेंट होता है।

बैंक लॉकर की उपलब्धता : सभी बैंक शाखाओं में बैंक लॉकर नहीं होते हैं। और जिन बैंक शाखाओं में बैंक लॉकर की सुविधा है, उनकी संख्या भी सीमित होती है। इसलिए जब भी आपको बैंक लॉकर की जरूरत हो तो आप बैंक शाखा में जाकर पता कर सकते हैं कि उस बैंक शाखा में लॉकर उपलब्ध है या नहीं।

बैंक लॉकर के लाभ ……..

सामान सुरक्षा :
Bank locker मैं रखी वस्तुएं घर में रखी वस्तुओं की तुलना में अधिक सुरक्षित होती है। बैंक में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड जैसी सुविधाएं होती है, जो आपकी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करती है और आप चिंता मुक्त रहते हैं।

सुविधाजनक पहुंच : ग्राहक बैंक के कार्य समय में कभी भी ब्रांच जाकर बैंक कर्मचारियों की सहायता से बैंक लॉकर (Bank locker) तक आसानी से पहुंच सकते हैं। और बैंक लॉकर में रखिए सामान से अगर ग्राहक को कोई काम है तो वह आसानी से कर सकते हैं।

बीमा सुरक्षा : कुछ बैंक ग्राहक के बैंक लॉकर पर बीमा सुरक्षा भी प्रदान करते हैं, जो ग्राहक को अलग से लेनी पड़ता है। बैंक लॉकर का बीमा इसलिए कर जाता है क्योंकि बैंक कुछ कारणों की जिम्मेदारी नहीं लेती है। जैसे प्राकृतिक आपदा या अन्य कोई। यह एक अच्छा विकल्प है जिससे आपके लॉकर की बीमा सुरक्षा हो जाती है।

आखिर में कुछ …….

Bank locker आपकी कीमती संपत्ति को सुरक्षित रखने का एक फायदेमंद विकल्प है। क्योंकि इसके लिए कुछ शुल्क लगते हैं लेकिन इसकी सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए यह एक समझदारी भरा निवेश है। बैंक लॉकर लेने से पहले विभिन्न बैंकों के शुल्क और नियमों की जानकारी अवश्य प्राप्त करें ,ताकि आप अपने बजट और जरूरत के अनुसार सही निर्णय ले सके ।

अगर आप बैंक लॉकर लेने की योजना बना रहे हैं,या भविष्य में कभी आपको बैंक लॉकर की जरूरत होती है तो आपको आज की जानकारी आगे काम आएगी। इसलिए यह ब्लॉग‌ आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। बैंक लॉकर की पूरी जानकारी के लिए इसे शेयर करें और सुरक्षित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *