Delhi AQI Today 461: दिल्ली बनी गैस चैम्बर, स्कूल हुए हाइब्रिड मोड पर | Air Pollution News

Delhi Pollution,
Spread the love

कभी दिल्ली की सुबह सूरज की हल्की सुनहरी किरणों और ठंडी, साफ हवा के साथ शुरू होती थी।
यमुना का पानी जीवन देता था, न कि चेतावनी।

Current conditions indicate that the Delhi AQI Today 461 is a serious concern for residents.

This alarming AQI level not only affects breathing but also has long-term health impacts.


पेड़ों की हरियाली, खुले आसमान और सांस लेने लायक हवा दिल्ली की पहचान हुआ करती थी।
तब मास्क ज़रूरत नहीं, सिर्फ़ ठंड से बचाव का साधन होते थे।


आज वही दिल्ली धुएँ की मोटी परत में सिमटी हुई है।
हवा अब सांस नहीं, बीमारी साथ लाती है।
AQI के आँकड़े रोज़ डराते हैं और मास्क हमारी मजबूरी बन चुके हैं।
यमुना अब आस्था नहीं, बल्कि प्रदूषण की तस्वीर बन गई है।

Experts warn that prolonged exposure to such unhealthy air quality can lead to respiratory diseases and other health complications.

ब्रेकिंग न्यूज़- दिल्ली एनसीआर में सोमवार की सुबह कोहरे की चादर छा गई। कोहरा इतना ज्यादा की सड़कों पर वाहनों का आना-जाना बाधित हो गया। दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की गुणवत्ता गंभीर रूप में बनी हुई है। प्रदूषण की स्थिति और बिगड़ते मौसम को देखते हुए , हवाई यात्रा पर भी प्रभाव पड़ा है। इंडिगो ने यात्रियों को सूचित करते हुए देरी के बारे में एडवाइजर जारी की है। और सावधानी के साथ अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है।

Schools and workplaces are advised to implement measures to minimize outdoor exposure.

बदलते मौसम को देखते हुए। इंडिगो एयरलाइंस ने सोमवार को यात्रियों को सलाह देते हुए कहा, दिल्ली के इस मौसम में शीतकालीन कोहरे के लक्षण दिखाई दिए, जिसके चलते हवाई जहाज अड्डों पर दृश्यता प्रभावित हो रही है।
दिल्ली वासियों को हवा में घुलता हुआ जहर साफ दिखाई दे रहा है। प्रदूषण कहो या फिर जहरीले धुएं की मोटी परत दिल्ली एनसीआर को घेर लिया है, जिसके चलते दिल्ली एनसीआर एक गैस का चैबर बन गई है। और इस बार देश की दिल्ली राजधानी की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है।

In light of the current situation, it’s crucial for citizens to stay informed about AQI levels and take precautions.

अगर हम शहर की 24 घंटे औसत वायु गुणवत्ता की बात करें आईक्यू लेवल 461 रहा, जो दिसंबर महीने में दर्ज किया गया। यह स्तर 14 महीना में सबसे खराब है।


दिल्ली की जहरीली गैस से या फिर प्रदूषण से खुद को बचाना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें।

घर से बाहर जाते समय N95 मास्क का उपयोग करें, शाम के और सुबह के समय घर से बाहर कम निकले, खुद के शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए पौष्टिक आहार का इस्तेमाल करें,
घर में अगरबत्ती मार्केट में मिलने वाले रूम फ्रेशर से बचें, अपने घर की खिड़कियां प्रदूषण कम होने पर ही खोले।
दिल्ली एनसीआर में

प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों को हाइब्रिड मोड पर कर दिया है।

The government is also taking steps to manage pollution levels through various initiatives aimed at reducing emissions.

अगर आपको यह मालूम नहीं की हाइब्रिड मोड क्या होता है। तो घबराइए नहीं, हम आपको बताते हैं की हाइब्रिड मोड क्या होता है। हाइब्रिड मोड में स्कूलों में पढ़ाई फिजिकल और ऑनलाइन तरीके से होती है। फिलहाल प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक से नाइंथ और 11th क्लास तक की क्लासों को हाइब्रिड मोड पर डाल दिया है। इसके चलते जो बच्चे स्कूल जाकर पढ़ना चाहते हैं वह जा सकते हैं और जो बच्चे घर पर रहकर ही पढ़ना चाहते हैं उनके लिए ऑनलाइन क्लास कर दी गई है।

दिल्ली एनसीआर की हवा जहरीले,

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण केंद्रीय नियंत्रण बोर्ड ने बताया है की कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में मापा गया है। जो स्वास्थ के लिए गंभीर खतरा माना जाता है। देश की राजधानी दिल्ली प्रदूषण और कोहरे सांफ देखा जा सकता है। किस तरह बड़ी-बड़ी बिल्डिंग प्रदूषण की मोटी परत से अदृश्य हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *