कर्ज मुक्तकर्ज मुक्त जीवन के लिए फाइनेंस एक्सपर्ट के टिप्स

आज के डिजिटल समय में कर्ज लेना बेहद आसान हो गया है, चाहे वह पर्सनल लोन हो, होम लोन या फिर क्रेडिट कार्ड ,ज्यादा कर्ज इंसान की आर्थिक स्थिति को कमजोर करने के साथ साथ मानसिक तनाव को भी बहुत ज्यादा बढ़ा देते हैं। फिर उस इंसान के लिए जिंदगी में कर्ज के सिवा और कुछ नहीं रह जाता, और जीना भूलकर बस कर्ज का बोझ ढोता रहता है,

लेकिन कुछ सही आदतें और योजनाएं अपनाकर आप कर्ज के जाल से बाहर निकल सकते हैं। हम आपको फाइनेंस एक्सपर्ट की बताई हुई पांच ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो आपका जीवन बदल कर रख देंगी, और आप कर्ज मुक्त होकर आजादी से अपना जीवन जी पाएंगे। चलिए जानते हैं ।

कर्ज मुक्त जीवन

1 दिखावे की दुनिया से बाहर निकलें :

आजकल सोशल मीडिया और दोस्तों की देखा देखी में लोग दिखावे की दुनिया में जीने लगे हैं। सोशल मीडिया पर शायद ही किसी गरीब परिवार का विज्ञापन या फिल्म दिखाई जाती हो, क्योंकि विज्ञापन हमेशा आदमी को आकर्षित करने के लिए होता है, जिससे आम लोग आसानी से प्रभावित हो जाते हैं और उस सर्विस या प्रोडक्ट को खरीद लेते हैं, खासकर युवा ।

कई बार हम दूसरे लोगों के जीवन को देखकर अपने जीवन में भी वैसा ही दिखावा करने की कोशिश करते हैं। उसके पास बड़ा घर है, बड़ी गाड़ी है, सारी सुख सुविधाएं हैं तो मेरे पास भी होनी चाहिए, और चल पड़ते हैं कर्ज की राह पर,और इस राह में आपका साथ देती है, फाइनेंस कंपनियां और बैंक। आज के समय में बैंक आपको हर चीज पर लोन दे रही है चाहे घर लेना हो, नई गाड़ी लेनी हो या फिर खरीदारी करनी हो, और एक चीज़ जो आपको कर्ज के रूप में दी जा रही है वह है क्रेडिट कार्ड यह सबसे खतरनाक चीज है, क्योंकि इसकी धार इतनी तेज है, जो आसानी से किसी को भी घाव दे सकती है,

हम बैंक या वित्तीय संस्थान को गलत नहीं ठहरा रहे हैं, गलत वह हर आदमी है जो बिना सोचे समझे- बिना अपनी हैसियत देखे, बैंक की सेवाओं का अपने स्वार्थ के लिए दुरुपयोग करते हैं। और कर्ज में फंस रहे हैं । इसलिए अपने दिमाग का इस्तेमाल करें और एक साधारण जीवन जीने की कोशिश करें, क्यों दिखावे की दुनियां में अपना जीवन बर्बाद कर रहे हो , वही सामान खरीदे जिसकी आपको जरूरत हो, इच्छा नहीं।

दिखावे से कैसे बचे :

प्रकृति ने इंसान को बुद्धिजीवी बनाया है, वह सोचने समझने की शक्ति रखता है, इंसान यह समझ सकता है कि मेरी जरूरत क्या है और इच्छा क्या है। आपकी रोजमर्रा की जरूरते जिनके बिना हमें जीने में कठिनाई हो सकती है, जो किसी दिखावे के लिए नहीं अपना जीवन यापन करने के लिए खरीदी जाती है, इन वस्तुओं को प्राथमिकता दें, अपनी इच्छाओं को वश में रखें,

अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार वस्तुओं पर खर्च करें, ज्यादा महंगे गैजेट, ब्रांडेड कपड़े, महंगे खानपान, बाहर घूमने आदि पर रोक लगाये । हमारे सपने तभी बढ़ते हैं जब हम सोशल मीडिया पर तरह-तरह के विज्ञापन देखते हैं मूवीस देखते हैं, और उन्हें देखकर आदमी बिना कुछ सोचे समझे उस सर्विस या प्रोडक्ट को खरीद लेता है,

क्योंकि वह मिल भी आसानी से जाता है, EMI एक अच्छा ऑप्शन जो है । सोशल मीडिया की दुनिया से बचे , और वर्तमान में अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए जीना शुरू करें।

2 एक लोन को चुकाने के लिए दूसरा लोन लेना बंद करें –

आज के समय में आदमी सबसे ज्यादा गलतियां कर रहे हैं की एक लोन को चुकाने के लिए दूसरा लोन ले लेते हैं, और फिर दूसरा लोन चुकाने के लिए तीसरा लोन लेते हैं, और इसी तरह यह लोन लेने का सिलसिला चलता रहता है, और पता भी नहीं लगता कि वे कितने बड़े जाल में फसते जा रहे हैं। जब लोन से पुराना कर्ज चुकाने की आदत लगती है तो यह बहुत मीठी होती है। लेकिन जब यह अधिक बढ़ जाती है तो यह जीवन को मुसीबत में डाल देती है। मानसिक तनाव और जीवन में उदासी जैसी चीजे लेकर आती है। समय रहते हमें सम्भलने की जरूरत है। जिससे हम इन चीजों से बच सके।

इस मल्टीपल लोन लेने की आदत से बचने के लिए हमें बजट बनाने की जरूरत है। जो यह निर्धारित करेगा कि हमारे खर्चों और इनकम में कितना अंतर है। फिर हम उस अंतर पर काम करके अपनी इनकम को खर्चों से अधिक करके इस समस्या से निकल सकते हैं। मल्टीपल लोन लेने की आदत से निकलने का यही एक मात्र उपाय है। इसके लिए आप किसी वित्तीय सलाहकार से संपर्क करना भी एक अच्छा उपाय है जो आपको इसका एक रोड मैप बना कर देंगे।

3 इनकम बढ़ाएं –

कर्ज से जल्द छुटकारा पाने का सबसे उपयोगी और सटीक तरीका है, कि आप अपनी इनकम के स्रोत बढ़ाएं। केवल एक इनकम स्रोत पर निर्भर रहना आज के समय में जोखिम भरा हो सकता है। अगर आपकी इनकम का स्रोत बढ़ता है, तो आप अपने कर्ज को जल्दी चुका सकते हैं और आपके पास वित्तीय स्थिरता भी होगी। आप कह सकते हैं” इनकम बढ़ाओ कर्ज भगाओ,,

आज के डिजिटल युग में इनकम बढ़ाने के लिए आप अनेक तरीके अपना सकते हैं, जैसे : फ्रीलांसिंग और पार्ट-टाइम जॉब्स अपने फ्री समय में फ्रीलांसिंग या पार्ट-टाइम जॉब करें। यदि आपकी लेखन, ग्राफिक डिजाइनिंग या डिजिटल मार्केटिंग में रुचि है, तो इन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फ्रीलांसिंग के रूप में आजमाएं।

फ्रीलांसिंग के लिए आप फाइवर एंड अपवर्क जैसी वेबसाइट पर काम कर सकते हैं । जहां आपको अपने कौशल के हिसाब से आसानी से काम मिल जाएगा।ऑनलाइन कोर्स करके आप अपने कौशल को बढ़ा सकते हैं जो आपको इनकम के नए,ने स्त्रोत बनाने मे काफी मददगार है।

4 खर्च कम करें –

कर्ज से बाहर निकलने के लिए यह आवश्यक है कि आप अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें। अगर आप अपने जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव करेंगे, तो इन बदलावों से ही बड़े परिणाम सामने आएंगे। आज की इस दुनिया में जहां दिखावे के लिए लोग कर्ज में डूबे जा रहे हैं , आपको कोशिश करनी है की दिखावे से दूर रहा जाए, और एक साधारण जीवन जिए, जो आपको एक बेहतरीन जीवन प्रदान करेगा, और कर्ज नाम की बीमारी आपसे कोसो दूर रहेंगी।

आप बचत के लिए कुछ चीजों पर काम कर सकते हैं जैसे ‘ आप सेल में खरीदारी कर सकते हैं, क्योंकि यहां आपको चीजें डिस्काउंट पर सामान मिल जायेगा ,लेकिन सेल में जाते समय आपको सिर्फ वही सामान लेना है जो आपके लिए जरूरी है, क्योंकि सेल में लोग अक्सर वह सामान भी खरीद लेते हैं जो उनकी जरूरत का नहीं होता या कम उपयोगी होता है। बाहर खाने से बचें, महंगे शौक ना रखें आदि

5 इमरजेंसी फंड बनाएं –

कर्ज से बाहर निकलने के लिए एक सबसे महत्वपूर्ण चीज है इमरजेंसी फंड। यह फंड आकस्मिक स्थिति में आपके काम आता है और आपको कर्ज में फंसने से बचाता है। इमरजेंसी फंड एक ऐसा सुरक्षित कवच होता है,जो अचानक आ जाने वाली मुश्किल परिस्थितियों में सहारा देता है। और आप इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल करके उस परिस्थिति से बाहर आ जाते हैं। एक इमरजेंसी फंड में लगभग इतना पैसा तो जरूर रखें , जो आपके लगभग 6 माह के खर्चे निकाल सके ।

एक इमरजेंसी फंड बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका :

इमरजेंसी फंड बनाने के लिए मेरी हंट ने अपनी किताब 7 रूल्स आफ मनी में एक बेहतरीन तरीका बताया है । सभी लोग यही कहते की महीने के सारे खर्च निकालने पर आखिर में हमारे पास पैसे ही नहीं बचते , तो हम कैसे इमरजेंसी फंड बनाएं, मेरी हंट का यह तरीका अपनाकर आप आसानी से इमरजेंसी फंड बना सकते हैं, अभी तक ज्यादातर लोग यही करते हैं कि पहले वह अपनी सैलरी से अपने सभी खर्च निकाल लेते हैं उसके बाद जो पैसा बचता है उसको वह इमरजेंसी फंड में डालने की कोशिश करते हैं लेकिन यह एक गलत तरीका है।

क्योंकि सभी खर्च होने के बाद शायद ही लोगों के पास पैसे बचत हो , मेरी हंट का यह तरीका कहता है । जैसे ही आपकी सैलरी आती है तो आप , EMI, और अन्य बिल भरने से पहले अपने आप को पेमेंट करें , आप भले ही कुछ छोटी अमाउंट जमा करने से शुरुआत कर सकते है , आप देखेंगे कि धीरे-धीरे यह अमाउंट बढ़ता जाएगा और आपका एक बड़ा फंड तैयार हो जाएगा, इसमें आपको ज्यादा पता भी नहीं लगेगा। ये अमाउंट आप अपने बजट के अनुसार निर्धारित कर सकते है ।

एक अलग से ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करें , उसमें आपको सिर्फ पैसे डालने हैं – निकालने का इरादा छोड़ दें। जब आप धैर्य रखते हुए पैसे जमा करते रहेंगे तो आपका एक इमरजेंसी फंड बन जाएगा जो आपको परेशानी के समय सहायता देगा।

आखिर में कुछ :

कर्ज से बाहर निकलना या कर्ज मुक्त जीवन जीना पूरी तरह संभव है, बस जरूरत है तो आपके जीवन में एक अनुशासन और समझदारी भरे आर्थिक निर्णय लेने की । अगर आप अपने जीवन में इन पांच उपायों को धैर्य, अनुशासन और, समझदारी से अपनाएंगे तो निश्चित ही आप एक कर्ज मुक्त जीवन जी पाएंगे।

याद रखें, कर्ज के जाल से बाहर निकालना एक समय लेने वाली प्रक्रिया है। यहां आपको जरूरत है धैर्य और संयम रखने की। कर्ज मुक्त होना सिर्फ आपको ही खुशी नहीं देगा बल्कि आपका पूरा परिवार खुशहाल जिंदगी की और बढ़ेंगा। और आखिर में बस यही कि आप अपने समाज में कर्ज मुक्ति के लिए जागरूकता जरूर फैलाये, क्योंकि आज की लोग ज्यादातर युवा कर्ज में फंसते जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *