थाना प्रभारी जांच में मिले होश उड़ाने वाले तथ्य, आठ पुलिस वाले सस्पेंड

इंस्पेक्टर संग पकड़ी गए महिला थाना प्रभारी के मामले में जांच पूरी हो गई है। मामले में इस मामले में 11 पुलिस वाले दोषी पाएगा। एसपी ने डीएसपी को रिपोर्ट सौंप दी है। इन सब को अनुशासनहीनता के आरोपी बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश के आगरा में इंस्पेक्टर शैली राणा के मारपीट के मामले में जांच पूरी हो गई है। इस मामले में 11 पुलिस वालेअनुशासनहीनता अन्य आरोपों मैं दोषी पाए गए हैं। वही इस घटना में थाना पुलिस को संलिप्तत भी मिली है। एसपी ने इस मामले की रिपोर्ट डीसीपी को सौंप दी है।

थाना रकाबगंज सरकारी आवास में पर प्रभारी निरीक्षण शैली राणा के साथ स्पेक्टर पवन पकड़े गए थे। दोनों को पीटा गया था। पवन की पत्नी और गीता और उनके भाई सहित कहीं पर पीटने का आरोप है।घटना का वीडियो वायरल हुए था।पुलिस ने गीता और उनके भाई उज्जवल और भाभी सोनिका को जेल भेज दिया।

मेडिकल अवकाश पर थे ।

इंस्पेक्टर पवन मुजफ्फरनगर से विजिलेंस स्थानांतरित होकर आए थे। पवन 1 महीने से मेडिकल अवकाश पर चल रहे थे। घर से प्रयागराज जाने की कहकर आई थे । मोबाइल भी बंद कर लिया था। पत्नी से संपर्क नहीं कर रहे थे इस पर पत्नी उन पर नजर रखे हुए थे। पत्नी गीता परिजनों के साथ आई थी। इसी के बाद यह बवाल हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *