तपती रेत पर बीएसएफ के जवान ने सेका पापड़ , राजस्थान में पारा 50 डिग्री, सड़कों और बाजार में कर्फ्यू।
Spread the love

राजस्थान में अब गर्मी ने उग्र रूप ले लिया है। भीषण गर्मी एवं हीट वेव ने लोगों जन जीवन प्रभावित कर दिया है। दिन में तेज धूप और हीट वेव से तो लोग परेशान थे ही लेकिन अब रात में भी राहत नहीं है। तेज गर्मी और बिजली कटौती ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। प्रदेश में इतनी विधान गर्मी है कि राजस्थान की मिट्टी में पापड़ सेक रहे बीएसएफ के जवानों मैं बुधवार को एक वीडियो भी जारी किया।

तपती रेत पर बीएसएफ के जवान ने सेका पापड़ , राजस्थान में पारा 50 डिग्री, सड़कों और बाजार में कर्फ्यू।

इस वीडियो में बीएसएफ का एक जवान रेत में पापड़ सेंकते नजर आ रहा है। यह वीडियो बीकानेर के काजू वाला से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर का है। यहां इतनी भीषण गर्मी है कि रेगिस्तान की मिट्टी में पापड़ तक सिक रहे हैं। यह बॉर्डर एरिया बीकानेर से करीब 80 किलोमीटर दूर है। यह वीडियो भारत पाकिस्तान बॉर्डर का है। यहां तापमान 50 पर हो चुका है। इसके बाद भी बीएसएफ की महिला जवान इस भीषन गर्मी में गश्त करती नजर आई।


सुबह से शाम तक लू के थपेड़े दोपहर में कर्फ्यू।

सुबह जब सूर्य देव की किरणों ने दर्शन दिए तभी से सूर्य देव ने आग उगलना शुरू कर दिया। हालत यह थे कि सुबह 8:30 बजे तो जमीन इतनी गरम हो गई की नंगे पांव घूमना दुभर हो गया बिना चप्पल जूते के पानी के जलने लग जाते हैं। वाहनों पर चलने वाले लोगों को सुबह 9:00 बजे से ही गर्म हवा के थपेड़े लगना शुरू हो गए हैं जिसमें सुबह 11:00 से शाम 6:00 बजे तो हालात ही खराब हो गई है। एक और तेज धूप तो दूसरी और लू के थपेड़े ने लोगों को झुलसा दिया है। भीषण गर्मी में बाजारों में भीड़ कम हो गई है। और सड़के सूनी नजर आई मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक हीट वेव चलेगी। ऐसे ही कई जिलों में तो विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

Read more

Mahatma Jyotiba Phule

Mahatma Jyotiba Phule : एक महान समाज सुधारक की प्रेरणादायक जीवन गाथा !

Spread the love

Spread the loveMahatma Jyotiba Phule – भारत के सामाजिक और शैक्षणिक सुधार आंदोलन के अग्रदूत, महात्मा ज्योतिबा फुले का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में

Read More »
AI- Grok

Grok क्या है ? जानिए एलन मस्क के इस दमदार चैटबॉट के बारे में सब कुछ !

Spread the love

Spread the loveAI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बात जब भी होती है, तो एलन मास्क का नाम स्वाभाविक रूप से चर्चा में आ जाता है।

Read More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *