टाटा मोटर्स Curve SUV कार ‌को 7 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। टाटा ने कर दिया अधिकारी के ऐलान।

टाटा मोटर्स 19 july को अपनी एक और कार लॉन्च करने वाली है। नई Coupe SUV Tata Curve ओटोमेकर इसे लॉन्च करने की तारीख 19 july तय की है। यह पहले Coupe SUV Tata Curve कार है। जिसे ईवी और आइस वर्जन में भारतीय बाजारों में उतारी जाएगी। फिलहाल अभी टाटा ने इन दोनों वर्जन की कीमत की जानकारी साझा नहीं की है। अनुमान लगाया जा रहा है। इस कार की कीमत का खुलासा 7 अगस्त को ही किया जाएगा।

(x Twitter images)

टाटा ने अपने टीजर वीडियो में काफी हद तक इस मॉडल के बारे में जानकारी दी है। अगर हम इसके Exterior बात कर तो, इसमें LED DRLs जो टाटा की नेक्सन से मिलते जुलते हैं। Dual Pod vertically Stacked LED headlamps अलाय वील्स फ्लश फिटिंग डोर हैंडल स्लोपिंग रूफलाइन Inverted L आकर वाली LED Taillight उपलब्ध होगी , बताया जा रहा है इसके साथ ही पीछे की तरफ एलईडी लाइट बार मिलने की भी संभावना है।

(YouTube video)

अगर हम इसके इंटीरियर के बारे में बात करें तो, इसमें सनरूफ पैडल शिफ्टर्स , वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और बड़े साइज का Infotainment सिस्टम है, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एड्स सूइट ड्राइव्स मोड्स और दो स्पोक स्टेरिंग वील्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

(x Twitter images)

टाटा मोटर्स अपनी इस कार में 1 से 2 लीटर का टर्बो पैट्रोल और साथी डेढ़ लीटर का डीजल इंजन देगा। यह मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा। अभी तक ब्रैड ने EV version के पावर टेक्नोलॉजी की कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे में इस कार को खरीदने वालों को और इंतजार करना होगा । यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *