सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम मुंबई पुलिस को शनिवार शाम एक मैसेज मिला जिसमें लिखा था योगी आदित्यनाथ 10 दिन के अंदर इस्तीफा दे अन्यथा उनका वही हाल करेंगे जो बाबा सिद्दीकी का हुआ है. यह धमकी इसलिए भी गंभीर है, क्योंकि महाराष्ट्र चुनाव के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ की महाराष्ट्र में कुछ ही दिनों में 15 मीटिंग होने वाली है।
कहीं इस धमकी से योगी आदित्यनाथ को कोई नुकसान न पहुंचा दे। इसके बाद से ही पुलिस प्रशासन और देश की सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर है, आज उस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया और आज ही सुरक्षा एजेंसी को धमकी देने वाला का पता भी लग गया है.

धमकी देने वाली एक महिला है जिसका नाम फातिमा खान बताया जा रहा है महाराष्ट्र पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है महाराष्ट्र एपीएस एजेंसी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी का मैसेज उल्हासनगर के इलाके से आया था । आज पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है, जिसकी तरफ से यह मैसेज आया था पुलिस उस महिला की कुंडली खंगालने में लगी है, और लगातार उस महिला से पूछताछ चल रही है, जिससे यह पता लग पाए कि वह महिला किस-किस के संपर्क में है, और किसके कहने पर योगी आदित्यनाथ को धमकी भरा मैसेज दिया है या फातिमा खान का इरादा कुछ और था।
दरअसल मामला शनिवार शाम का है जब मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक मैसेज मिलता है जिसमें लिखा था योगी आदित्यनाथ 10 दिन के अंदर या तो इस्तीफा दे दे अन्यथा उनका हाल वही होगा जो बाबा सिद्दीकी का हुआ है। इस मैसेज के बाद से ही सारा पुलिस प्रशासन और देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर थी। और आज महाराष्ट्र की ऐपीएस एजेंसी को बड़ी कामयाबी मिली है,
जब महाराष्ट्र की इस एजेंसी ने लोकेशन को ट्रैक किया तो पता लगा जिस जगह से मैसेज आया है वह लोकेशन उल्हासनगर के इलाके की है इसके बाद सुरक्षा एजेंसी ने उल्हासनगर पुलिस स्टेशन की पुलिस से मदद लेकर लोकेशन पर पहुंचकर एक फातिमा खान नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। जिसकी उम्र 24 साल है और बताया जा रहा है वह एक साइंस की स्टूडेंट है।
पुलिस मामले की तहकीकात में लगी है और जल्दी यह सामने आ जाएगा कि उस महिला ने यह धमकी किसके कहने पर दी है या धमकी के पीछे क्या मकसद था। कहीं फातिमा खान के संपर्क आतंकवादी संगठन से तो नहीं या इसके पीछे कुछ और वजह है। जल्द ही पुलिस प्रशासन इसकी जड तक पहुंच जाएगा, और इस मामले की गुत्थी सुलझेगी।
कब कब मिली है योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी!
सीएम योगी आदित्यनाथ हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। सीएम योगी को अपनी सख्त नीतियों और अपराध विरोधी कदमों के चलते आए दिन जान से मारने की धमकियां मिलती रहती है। अक्सर यह धमकियां फोन कॉल, सोशल मीडिया पोस्ट, मैसेज आदि के द्वारा मिलती है। अक्सर यह पाया गया है कि इन धमकियों में अपराधी गिरोह का हाथ होता है। जो सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्त कानून व्यवस्था के खिलाफ अपना असंतोष जाहिर करते हैं।
दिसंबर 2020 में एक बार डायल 112 के व्हाट्सएप पर मैसेज आया था जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी। इस साल नवंबर माह में भी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर ही सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई।
2020 में ही जुलाई माह में एक बार डायल 112 पर फोन करके सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने पर कानपुर से 12वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र को गिरफ्तार भी किया गया था।
साल 2022 के अप्रैल माह में व्हाट्सएप कॉल के जरिए योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिस पर छानबीन के बाद साइबर सेल ने राजस्थान से सरफराज नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.
2024 के जनवरी महीने में आतंकवादी पन्नू ने वॉइस मैसेज भेजकर अयोध्या में गिरफ्तार तीन आतंकवादियों को छोड़ने के लिए कहा था नहीं छोड़ने पर सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी।
मार्च 2024 में पुलिस हेडक्वार्टर में ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल के सरकारी नंबर पर सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने का धमकी भरा फोन आया था ।
यह धमकियों का सिलसिला जारी है और 3 नवंबर 2024 में आज फिर एक 24 साल की साइंस विद्यार्थी फातिमा खान को गिरफ्तार किया गया है। जिसने महाराष्ट्र पुलिस कंट्रोल रूम में मैसेज के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी दी थी।
AXIS BANK AIRTEL CREDIT CARD APPLY LINK-https://bitli.in/192pknW
INDUSIND BANK CREDIT CARD APPLY LINK-https://bitli.in/96zlVG1
नमस्कार दोस्तों ! मै संदीप राना ! लेखक बस शब्दों से नहीं, विचारों से बात करता है। राजनीति, फाइनेंस ,इतिहास, और जीवन के हर कोने से जुड़े मुद्दों पर लिखना मुझे पसंद है। मेरा मकसद है जटिल बातों को आसान भाषा में आप तक पहुंचाना, ताकि पढ़ते-पढ़ते आप सिर्फ समझें नहीं, बल्कि सोचने पर मजबूर हो जाएं।
7 साल का वित्तीय अनुभव और जीवन की गहरी समझ ने मुझे चीजों को एक अलग नजरिए से देखने की आदत दी है। DSR Inspiration के ज़रिए मैं बस यही चाहता हूं कि हम मिलकर उन विषयों पर बात करें जो सच में मायने रखते हैं।
अगर आप भी नए विचारों से रूबरू होना चाहते हैं, तो जुड़े रहे हमारे साथ। 😊 धन्यवाद्