हेलो दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताने जा रहे हैं इसके बारे में शायद आपने कभी सुना ना हो उसे जीव का खून दुनिया में सबसे महंगा खून बताया जाता है तो चलिए विस्तार से समझते हैं।
हॉर्स शू क्रैब यह केकड़े की एक दुर्लभ प्रजाति है इस केकडे का शरीर ऊपर से कछुए की तरह ढका हुआ होता है। और इसके पास एक पूछ भी होती है।
इस प्रजाति में चार तरह के केकडे पाए जाते हैं इन प्रजातियों पर अब खतरा मंडरा रहा है वैज्ञानिकों के अनुसार यह केकड़ा प्रतिभा 45 करोड़ साल से भी पहले से मौजूद है।
इस केकड़े का खून नीले रंग का होता है इसके खून को दवाईयो के लिए इस्तेमाल किया जाता है वह सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इस केकड़े की 1 लीटर खून की कीमत 11 लाख रुपए है ।
अगर आप भी ऐसी किसी जीव के बारे में जानते हैं तो हमें कमेंट कर कर जरूर बताएं। ऐसी और अधिक पोस्ट पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।