डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने पंजाब हरियाणा कोर्ट में फिर से की 21 दिन की पैरोल मांगी है। और उसी को लेकर हाईकोर्ट में अर्जी लगाइए है। राम रहीम ने अपनी पैरोल याचिका में कहां है। डेरा सच्चा सौदा में कार्यक्रम है। राम रहीम को उसमें शामिल होना है।
हाई कोर्ट ने राम रहीम को कहा वह कार्यक्रम को स्थगित कर ले। हाई कोर्ट ने नाराजगी भरे लहजे में भी कहा, पहले कार्यक्रम रख लेते हो फिर हाई कोर्ट में आकर याचिका लगा इसमें शामिल होने का दबाव डालते हैं। एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेंच अब इस अर्जी पर जुलाई में सुनाई करेगी क्योंकि यह केस उसी बीच में चल रहा है।
लोकसभा चुनाव से पहले राम रहीम ने पैरोल की मांग की थी। उसने कहा था कि मैं 14 दिन की पैरोल का हकदार हूं लेकिन कोर्ट ने अनुमति नहीं दी।
पहली बार हरियाणा में बिना राम रहीम के चुनाव हुई ।
यह पहली बार हुआ है जब हरियाणा पंजाब और राजस्थान में आम चुनाव बिना राम रहीम के हुएं हैं। कोर्ट की शक्ति के बाद सरकार की ओर से डेरा प्रमुख को इस बार चुनाव में पैरोल नहीं दी गई। अब तक मैं 2022 से 6 बार फरलो और तीन बार करो लेकर 192 दिन के लिए बाहर आ चुका है। किन राज्यों की पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव में एक्टिव रह चुका है।
हाई कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया।
हाई कोर्ट राम रहीम की अर्जी पर एसजीपीसी सहित हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही कहां है कि जुलाई में जब छुट्टीया खत्म हो जाएगी तो एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेंच ही इस अर्जी पर सुनाइए करेगी।
हरियाणा सरकार ने कोर्ट में दाखिल जवाब में बताया है एप्लीकेशन आई है लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हाई कोर्ट के बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा। सुनवाई 2 जुलाई तक स्थगित कर दी गई है।
एक केस में बरी हो चुका है राम रहीम।
पंजाब और हरियाणा कोर्ट डेरा प्रमुख सेट पांच लोगों को डेरा मैनेजर रणजीत सिंह हत्याकांड में बरी कर चुका है। राम रहीम समेत पांच लोगों को उम्र कैद की सजा दी गई थी।
Kashmir History in hindi : इतिहास की वो घटना जिसने कश्मीर के राजा हरि सिंह को भारत में विलय के लिए झुका दिया।
Kashmir History in hindi – भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुए, अब दोनों देशो के सामने अनेक चुनौतियां भी थी, देश में फैली 557 रियासतों को तय करना था, कि वे भारत या पाकिस्तान में से किस देश में विलय करना चाहते हैं, या उन्हें स्वतंत्र रहना है, इतिहास…
Andolan:भारतीय आजादी के 5 बड़े आंदोलन,स्वतंत्रता संग्राम की अमिट गाथा
Andolan से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की गाथा लिखी गई है, जो साहस, बलिदान और संघर्ष से भरी हुई है । इतिहास के पन्नों में दर्ज इन आंदोलनों ने न केवल ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती दी, बल्कि भारतीय जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया । यहां हम विस्तार से भारत के पांच प्रमुख…
HEALTH TIPS : सुबह उठकर खाली पेट गुनगुना पानी पीने के जबरदस्त फायदे
HEALTH TIPS सुबह की शुरुआत अगर सेहतमंद तरीके से की जाए, तो पूरा दिन ऊर्जा से भरपूर और स्वस्थ रहा जा सकता है। ऐसे में सुबह उठकर खाली पेट गुनगुना पानी पीना एक ऐसी आदत है जिसकी आज के समय के अनुभवी डाक्टर और आयुर्वेदिक चिकित्सक भी सलाह देते हैं । कहा जाता है कि…
- Kashmir History in hindi : इतिहास की वो घटना जिसने कश्मीर के राजा हरि सिंह को भारत में विलय के लिए झुका दिया।
- Andolan:भारतीय आजादी के 5 बड़े आंदोलन,स्वतंत्रता संग्राम की अमिट गाथा
- HEALTH TIPS : सुबह उठकर खाली पेट गुनगुना पानी पीने के जबरदस्त फायदे
- Constitution Day : भारत का संविधान और डॉ अंबेडकर, संविधान दिवस पर विशेष
- DEBT FREE : कर्ज मुक्त जीवन जीना है,तो पढ़ें फाइनेंस एक्सपर्ट के ये 5 टिप्स